विज्ञापन

IND vs NZ: पंत को रन आउट से बचाने के लिए पिच पर कूदने लगे सरफराज खान, देख रोहित और अश्विन की छूटी हंसी, Video

Sarfaraz khan javed miandad act viral IND vs NZ 1st test, सरफराज ने इससे पहले कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की थी. बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन ही बना सकी थी

IND vs NZ: पंत को रन आउट से बचाने के लिए पिच पर कूदने लगे सरफराज खान, देख रोहित और अश्विन की छूटी हंसी, Video
Sarfaraz khan Viral moment, IND vs NZ

Sarfaraz Khan reaction viral on Rishabh Pant: बेंगलुरु टेस्ट में सरफऱाज खान (Sarfaraz Khan, IND vs NZ 1st Test) ने अपने करियर का पहला शतक ठोक दिया है. 110 गेंद पर सरफराज ने अपना पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की. बता दें कि शतक जमाने से पहले एक ऐसी घटना घटी थी जिसने फैन्स को झूमने का मौका दिया तो वहीं ड्रेसिंग रूम में मौजूद रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) और अश्विन  (Ashwin) भी देखकर हैरान रह गए थे. हुआ ये कि पंत (Rishabh Pantऔर सरफराज (Sarfaraz Khan) के बीच दो रन लेने को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो गया था जिससे पंत रन आउट होने से बच गए. दरअसल, पंत दो रन लेने के लिए ऐसे भागे कि उन्होंने नॉन स्ट्राइक पर मौजूद सरफराज की ओर देखा ही नहीं और अपने धुन में भागते दिखे. 

वहीं, पंत को रोकने के लिए सरफराज ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है. जब बार-बार कहने के बाद भी पंत नहीं वहीं रूक रहे थे तो सरफराज पिच पर ही कूदने लगे और जोर-जोर से पंत को रन न लेने के लिए कहने लगे. आखिर में पंत के कानों में सरफराज की आवाज गई जिसके बाद भारतीय विकेटकीपर जल्दी से वापस अपनी क्रीज के अंदर पहुंचे. 

हालांकि थ्रो सही नहीं था और विकेटकीपर स्टंप से दूर थे, जिसके कारण पंत रन आउट होने से बच गए लेकिन सऱफराज ने पिच पर कूदते हुए जिस तरह से पंत को रोकने की कोशिश की, उसे देखकर रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों की हंसी छूट गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है 

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ, Sarfaraz Khan: एक ही टेस्ट में 0 और शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज, सरफराज खान इस खास लिस्ट में हुए शामिल

वहीं, कमेंट्री कर रहे कमेंटेटेर रवि शास्त्री ने सरफराज के इस एक्ट को जावेद मियांदाद से जोड़कर देखा और कमेंट्री करते हुए कहा कि जिस तरह से जावेद ने किरण मोरे को कूद-कूदकर चिढ़ाया था वैसे ही अब सरफाराज ने  पिच पर कूदकर पुरानी यादें ताजा कर दी है. वहीं, पंत ने सरफराज के इस एक्ट को 'रेन डांस' करार दे दिया है. 

सरफराज ने इससे पहले कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की थी. बता दें कि भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन ही बना सकी थी. जिसके बाद कीवी टीम ने 402 का स्कोर खड़ा किया था. भारत पर न्यूजीलैंड ने 356 रनों की बढ़त हासिल की थी. अबतक भारत ने ये खबर लिखे जाने तक 3 विकेट पर 344 रन बना लिए हैं. पंत और सऱफऱाज क्रीज पर मौजूद हैं. सरफराज 125 और पंत 53 रन बनाकर नाबाद हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''जल जल के भस्म हो जाएं'', सरफराज खान ने जमाया शतक तो झूम उठा सोशल मीडिया, गुदगुदा देंगे पोस्ट
IND vs NZ: पंत को रन आउट से बचाने के लिए पिच पर कूदने लगे सरफराज खान, देख रोहित और अश्विन की छूटी हंसी, Video
Rishabh Pant Net Worth 100 Crore BCCI IPL Test ODI T20I Fee IPL Fee Team India
Next Article
Rishabh Pant Net Worth: बहुत अमीर हैं ऋषभ पंत बाबा, जाने कहां-कहां से होती हैं उन्हें छप्परफाड़ कमाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com