
- पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि ऋषभ पंत की बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाज डरते हैं और उन्हें फ्री होकर खेलने का पूरा अधिकार मिलना चाहिए
- ऋषभ पंत ने अब तक छह पारियों में कुल 425 रन बनाए हैं और उनकी औसत 70.83 है, जिसमें दो शतक शामिल हैं.
- पंत लॉर्ड्स टेस्ट में चोटिल होने के कारण विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे, लेकिन चौथे टेस्ट में बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे.
Sanjay Manjrekar react on Rishabh Pant: भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उस भारतीय बल्लेबाज के बारे में बात की है जिससे इंग्लैंड खेमा डरता है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारतीय टीम से ऋषभ पंत एक ऐसे बल्लेबाज है जिसकी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को डर लगता है. मांजरेकर ने कहा, "ऋषभ पंत चाहे कैसी भी परिस्थिति हो, अपने तरीके से खेलेंगे.. उन्हें यह लाइसेंस मिलना चाहिए क्योंकि वह इसके हकदार हैं."

मांजरेकर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, बल्लेबाजी में भारत को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. जायसवाल को इस बारे में थोड़ा सोचना चाहिए कि वह कैसे आउट हुए. उन्हें अपनी फॉर्म का फायदा उठाना चाहिए. मुझे लगता है कि पंत पांचवें नंबर पर एक बड़ा खिलाड़ी हैं. वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनसे इंग्लैंड डरता है." बता दें कि पंत ने अबतक 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए सीरीज में कुल 425 रन बनाए हैं. ऋषभ ने 70.83 की औसत के साथ रन बनाने में सफलता हासिल की है. अबतक पंत ने सीरीज में दो शतक लगाने में सफलता हासिल की है.
चौथे टेस्ट में पंत खेल सकते हैं बतौर बल्लेबाज
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में पंत के हाथ में चोट लगी थी जिसके कारण वो विकेटीकिंग नहीं कर पाए थे. ऐसे में अब उनका चौथे टेस्ट में बतौर विकेटकीपर खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. लेकिन बल्लेबाज के तौर पर पंत चौथे टेस्ट का हिस्सा होेंगे. इसमें कोई दो राय नहीं है. टीम के इलेवन को लेकर आखिरी फैसला मैच वाले दिन होने की संभावना है.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में एक बार फिर लीड हासिल कर चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है। अगर यह मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो भारत सीरीज को अपने नाम नहीं कर सकेगा। टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए सीरीज के शेष दोनों मुकाबले जीतने होंगे.
चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल होने की वजह से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अर्शदीप को प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोट लगी थी. वहीं, दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह के इस टेस्ट को खेलने पर संशय बना हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं