विज्ञापन

ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी, विपक्ष तुरंत चर्चा और प्रधानमंत्री के जवाब पर अड़ा

प्रधानमंत्री इसी हफ्ते विदेश दौरे पर जा रहे हैं. इसलिए ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में अगले हफ्ते बहस रखी गई है. हालांकि कांग्रेस BAC के फैसले से खुश नहीं है. पार्टी का कहना है कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर बहस को लेकर गंभीर नहीं है.

ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी, विपक्ष तुरंत चर्चा और प्रधानमंत्री के जवाब पर अड़ा
विपक्ष की मांग है कि ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहें और इस पर जवाब दें. (फाइल)
  • लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया है
  • कांग्रेस का कहना है कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर गंभीर नहीं है और बहस को अगले हफ्ते टाल रही है.
  • विपक्ष चाहता है कि बहस के दौरान प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहें और इस विषय पर जवाब दें.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (Business Advisory Committee) में यह फैसला लिया गया है कि लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर चर्चा होगी. सरकार इसके लिए तैयार है. ऑपरेशन सिंदूर पर अगले हफ्ते चर्चा होगी और इसके लिए 16 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. साथ ही मणिपुर पर चर्चा के लिए भी सरकार तैयार हो गई है. इनकम टैक्स बिल पर भी सरकार ने 12 घंटे की चर्चा निर्धारित की है. हालांकि विपक्ष की सबसे अधिक दिलचस्पी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ही है.

विपक्ष की यह मांग है कि इस बहस के दौरान प्रधानमंत्री सदन में मौजूद रहें और प्रधानमंत्री इस पर जवाब दें. यही नहीं, कांग्रेस चाहती है कि ऑपरेशन सिंदूर पर तुरंत बहस हो. यही वजह है कि विपक्ष इस मुद्दे को उठाएगा. कांग्रेस का कहना है चीन युद्ध के बाद जब अटल बिहारी वाजपेयी ने सदन में बहस की मांग की थी तब तत्‍कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू बहस के लिए तैयार हो गए थे और पूरी बहस के दौरान सदन में मौजूद थे.

बहस को लेकर गंभीर नहीं सरकार: कांग्रेस

प्रधानमंत्री इसी हफ्ते विदेश दौरे पर जा रहे हैं. इसलिए ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में अगले हफ्ते बहस रखी गई है. हालांकि कांग्रेस BAC के फैसले से खुश नहीं है. पार्टी का कहना है कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर बहस को लेकर गंभीर नहीं है और अगले हफ्ते कहकर मुद्दे को टाल रही है. सरकार को 16 घंटे समय तय करने के साथ दिन भी निर्धारित करना चाहिए. कांग्रेस का कहना है कि सरकार की तरफ से कोई निश्चित आश्वासन नहीं मिला है.

ऑपरेशन सिंदूर पर राज्‍यसभा में भी एक राय नहीं

उधर, राज्य सभा की BAC की बैठक में भी सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है, वहां भी ऑपरेशन सिंदूर पर बहस को लेकर आम राय नहीं बन पाई. राज्यसभा की BAC की बैठक दो बार हुई, लेकिन अभी भी गतिरोध जारी है. अब कल इस पर फिर चर्चा होगी. केवल ये तय हुआ है कि इनकम टैक्स बिल पर 9 घंटे बहस होगी.

इसका मतलब ये हुआ कि सरकार और विपक्ष के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गतिरोध बरकरार है और जब तक यह नहीं सुलझेगा, तब तक संसद की कार्यवाही का चलना मुश्किल है खासकर लोकसभा में.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com