
Suryakumar Yadav ने टी-20 इंटरनेशनल में धमाका कर दिया है. साल 2023 में उन्होंने भारत की ओर से पहला शतक ठोक दिया है. श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेले गए तीसरे टी-20 में सूर्या (Surya Kumar Yadav (SKY) ने धमाका किया और 51 गेंद पर 112 रन की तूफानी पारी खेली. यह टी-20 इंटरनेशनल में उनके द्वारा जमाया गया यह तीसरा शतक है. उनकी कमाल की पारी को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. यही नहीं पूर्व दिग्गज और पूर्व कोच भी सूर्या की तूफानी पारी को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. भारत के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने जिस अंदाज में सूर्या की तारीफ की है, उसकी खूब चर्चा हो रही है.
भारत के मिस्टर 360* बल्लेबाज के तौर पर मशहूर हुए सूर्या को लेकर पूर्व कोच ने अपनी राय दी और कुछ ऐसा कहा है जो काफी मजेदार है. बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी पर अपनी राय दी और कहा कि, 'अगर आपको सूर्य नमस्कार करना है तो यह 12 चीजें समझ लीजिए. अगर आप 360 डिग्री क्रिकेट मैदान को 12 से विभाजित करते हैं तो वो हर जगह आपको रन मारेंगे. चाहे वो फाइन लेग हो या कवर या पॉइंट वो अपने शॉट्स हर जगह खेलते हैं.'
संजय ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, 'वह अपनी बल्लेबाजी से फैन्स को खुशी देता है और हर भारतीय को गर्व की अनुभूति करा देता है कि ऐसा शानदार खिलाड़ी भारतीय खेमे में है क्योंकि वह पीढ़ी में एक बार आने वाला खिलाड़ी है, खासकर इस प्रारूप में.'
बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी20Iमें इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए केवल 843 गेंदें लीं, जो सभी खिलाड़ियों में सबसे तेज है. वह पारी के मामले में T20Is में 1,500 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं.
पारी के हिसाब से उनसे आगे सिर्फ कोहली और केएल राहुल हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एरोन फिंच और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म, जिन्होंने T20I में 1,500 रन बनाने के लिए 39 पारियाँ लीं हैं. PAK विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 42 पारियों में तो वहीं, सूर्यकुमार ने 43 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने में सफलता हासिल की.
ये भी पढ़े-
Ind vs Sl: इस मामले में तो सूर्यकुमार यादव सबके बॉस बन गए, गेल, 6 दिग्गज पीछे छूटे
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं