श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगकारा की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में कुमार संगकारा ने संन्यास लिया। अपने 15 साल के टेस्ट करियर में संगा ने कई रिकॉर्ड्स बनाए। संन्यास के क़रीब दो हफ़्ते बाद संगा के बल्ले की चमक फीकी नहीं हुई है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 हज़ार के क़रीब रन बना चुके संगा ने इंग्लिश काउंटी सरे के लिए खेलते हुए 138 गेंद में 166 रन की पारी खेली। ओवल में नॉटिंघमशायर के ख़िलाफ़ मैच में संगा के बल्ले का जलवा फ़ैन्स को देखने को मिला।
रॉयल लंदन वनडे कप के सेमीफ़ाइनल मैच में खेलते हुए संगा ने सभी तरह के शॉट्स खेले जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि संगा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। संगा की पारी की बदौलत ही सर्रे ने 5 विकेट गंवाकर 300 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 26 हज़ार के क़रीब रन बना चुके संगा ने इंग्लिश काउंटी सरे के लिए खेलते हुए 138 गेंद में 166 रन की पारी खेली। ओवल में नॉटिंघमशायर के ख़िलाफ़ मैच में संगा के बल्ले का जलवा फ़ैन्स को देखने को मिला।
रॉयल लंदन वनडे कप के सेमीफ़ाइनल मैच में खेलते हुए संगा ने सभी तरह के शॉट्स खेले जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि संगा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। संगा की पारी की बदौलत ही सर्रे ने 5 विकेट गंवाकर 300 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कुमार संगकारा, श्रीलंकाई क्रिकेटर, फॉर्म में संगकारा, इंग्लिश काउंटी सर्रे, Kumar Sangakkara, Sri Lankan Cricketer, Sangakkara In Form, English County Surrey