
Sachin Tendulkar reaction viral on Shubman Gill and Rishabh Pant: सचिन तेंदुलकर जब भी कोई बात करते हैं वह फैन्स के बीच काफी वायरल होता है. अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत के शतक को लेकर रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया मंच एक्स (x) पर तेंदुलकर ने पोस्ट शेयर कर दोनों की तारीफ की है. सचिन ने दोनों को शतक बनाने के लिए बधाई दी और साथ ही अपनो पोस्ट में लिखा है कि दोनों ने शानदार पऱफॉर्मेंस किया.
Loved watching @ShubmanGill glide his way to a hundred. And @RishabhPant17, despite being away from the longer format for quite some time, looks as sharp as ever. Great to see both of them in such fine rhythm!#INDvBAN pic.twitter.com/FIUd1bGVmp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 21, 2024
सचिन ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "गिल को शतक बनाते हुए देखना बहुत अच्छा लगा. पंत काफ़ी समय से लंबे फ़ॉर्मेट से दूर रहने के बावजूद, हमेशा की तरह ही शानदार दिख रहे हैं. दोनों को इतनी अच्छी लय में देखना बहुत शानदार था. "
पंत ने टेस्ट में वापसी कर ठोका शतक
ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी की और शानदार 109 रन की पारी खेली. पंत ने 124 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था. पंत का टेस्ट में यह छठा शतक है ,बता दें कि 2022 में पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे जिसके कारण वो दो साल तक क्रिकेट से दूर थे. साल 2024 में पंत ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और अब टेस्ट मैच में उतरते ही शतक लगा दिया. पंत ने अपनी शतकीय पारी के दौरान कई ऐसे शॉट मारे जिसके लिए वो जाने जाते हैं. पंत के शतक ने फैन्स ही नहीं बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट के पूर्व दिग्गजों का दिल जीत लिया.
गिल का पांचवां शतक
वहीं, गिल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जमाया. गिल भारत की दूसरी पारी के दौरान 119 रन बनाकर नाबाद रहे. जब गिल ने अपने शतक लगाया तो उनके पिता भी मैच को देख रहे हैं. पिता ने अपने बेटे के शतक पर खड़े होकर ताली बजाई. पंत इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं