
- शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में नाबाद 114 रन बनाकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
- गिल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को दो झटकों से उबरने में मदद मिली.
- यशस्वी जायसवाल ने भी 87 रन की अच्छी पारी खेली.
- सचिन तेंदुलकर ने गिल और जायसवाल के प्रदर्शन की सराहना की और गिल को शांत और मजबूत बताया
Sachin Tendulkar Reaction on Gill-Yashasvi Jaiswal Batting vs ENG: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एक बार फिर अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ा. गिल ने नाबाद 114 रन की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 5 विकेट पर 310 रन रहा. गिल के साथ रवींद्र जडेजा (नाबाद 41) ने छठे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की, जिसने टीम को दो लगातार झटकों के बाद उबरने में मदद की. इससे पहले यशस्वी जायसवाल ने भी अच्छी शुरुआत देते हुए 87 रन बनाए. हालांकि, भारत एक समय 211/5 पर संघर्ष कर रहा था, जब मध्यक्रम अचानक लड़खड़ा गया.
गिल-यशस्वी के प्रदर्शन पर सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट कर लिखा
यशस्वी ने पहली ही गेंद से लय बना ली. वह सकारात्मक, निडर और चतुराई से आक्रामक थे. शुभमन गिल हमेशा की तरह शांत, दबाव में शांत, डिफेंस में मजबूत और पूरी तरह से नियंत्रण में थे. दोनों ने शानदार पारी खेली. लड़कों ने बहुत बढ़िया खेला.
.@ybj_19 set the tone from ball one. He was positive, fearless and smartly aggressive.@ShubmanGill was cool as ever, calm under pressure, solid in defence and in total control.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 2, 2025
Classy knocks from both. Well played, boys! pic.twitter.com/iyM30pO0Mn
गिल का यह बतौर कप्तान लगातार दूसरा टेस्ट शतक है, जिससे उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा है. लेकिन वे भी जानते हैं कि व्यक्तिगत प्रदर्शन हमेशा टीम को जीत नहीं दिला सकता.
पहले टेस्ट की बात करें तो हेडिंग्ले में भारत ने पांच शतक लगाए थे, जिनमें गिल का 147 रन शामिल था. इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था. यह क्रिकेट के इतिहास में पहला मौका था जब किसी टीम ने इतने शतक लगाने के बावजूद हार झेली हो.
उस मुकाबले में भारतीय टीम दो बार अचानक 7 विकेट पर 41 रन और 6 विकेट पर 31 रन के पतन का शिकार हो गई थी, जिससे इंग्लैंड को वापसी का मौका मिल गया. इंग्लैंड ने फिर 371 रनों का लक्ष्य महज 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं