विज्ञापन
This Article is From May 27, 2022

RR vs RCB, Qualifier 2: इस बार "आसान गलती" के लिए निशाने पर आए रियान पराग, फैंस सुना रहे खरी-खोटी

RR vs RCB, Qualifier 2: अपने खराब रवैये के कारण रियान पराग को सोशल मीडिया पर खेल के  गंभीर प्रशंसकों से खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी. लेकिन मानो उनके भाग्य में में सोशल मीडिया से फिलहाल खुराक मिलनी ही लिखी है.

RR vs RCB, Qualifier 2: इस बार "आसान गलती"  के लिए निशाने पर आए रियान पराग, फैंस सुना रहे खरी-खोटी
RR vs RCB, Qualifier 2: रियान पराग के ग्रह अच्छे नहीं चल रहे हैं !
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एटिट्यूड पर टपकाना ! मतलब कोढ़ में खाज
टपका कैच, बना पचासा
फैंस दे रहे रियान पराग को नसीहत
नई दिल्ली:

राजस्थान के रियान पराग (Riyan Parag) के चर्चे अभी खत्म भी नहीं हुए थे कि वह आसीबी के खिलाफ क्वालीयफायर-2 मुकाबले में फिर से निशाने पर आ गए. पिछले मैच में रियान पराग गुजरात टाइंटस के खिलाफ तब प्रशंसकों के निशाने पर आ गए थे, जब आखिरी ओवर में वह अपनी गलती के कारण स्ट्राइकर आर. अश्विन से सवाल करते दिखायी पड़े. वहीं  फील्डिंग के दौरान भी उनकी एक तस्वीर ने अच्छा मैसेज नहीं दिया था. और अपने खराब रवैये के कारण रियान पराग को सोशल मीडिया पर खेल के  गंभीर प्रशंसकों से खासी आलोचना झेलनी पड़ी थी. लेकिन मानो उनके भाग्य में में सोशल मीडिया से फिलहाल खुराक मिलनी ही लिखी है.

यह भी पढ़ें: विराट फिर से सस्ते में हुए आउट, तो सोशल मीडिया ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया

और क्वालीफायर 2 मुकाबले में पराग फिर से तब निशाने पर आए, जब उन्होंने रजत पाटीदार का एक आसान कैच तब टपका दिया, जब वह सिर्फ 13 ही रन पर थे. इसका पूरा फायदा उठाते हुए पाटीदार ने आरसीबी के लिए 58 रन की पारी खेली, लेकिन इसने आलोचकों के लिए पराग को निशाना बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया. 

अब जब कैच टपकाओगे, तो दर्शक कहां छोड़ने वाले हैं फिर

जब डांस आपकी पहचान बन जाए, तो डांस भी निशाने पर आएगा ही आएगा

यह भी पढ़ें:   "मेरी तरफ देखना बंद करो और गेंदबाजी करो", CSK टीम मेंबर ने MS Dhoni के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया

अब इसका पता तो मैच के बाद ही चलेगा

इन भाई साहब ने कैच को पिछले मैच की घटना से जोड़ दिया है

इस ट्वीट में तो ताना और प्रशंसा दोनों ही छिपे हुए हैं

सीखने वाले कहीं से भी सीख लेते हैं..और ताना भी कस देते हैं

जब कैच छूटते हैं, तो पता नहीं क्या-क्या चुभने लगता है फैंस को..चुइंगम भी चुभ रही है

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com