
4.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|
4.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ वहां पर| सही समय पर पैर क्रीज़ के अंदर आ गया था| लेग स्टम्प के बाहर की गेंद थी जिसे फ्लिक मारने गए थे और बीट हुए| कीपर ने उसे गैथर करते हुए स्टम्प किया और रिप्ले में देखने पर पता चला कि ये नॉट आउट है|
स्टम्पिंग के लिए थर्ड अम्पायर चेक करते हुए...
4.3 ओवर (4 रन) चौका! सहलाकर मार दिया इस गेंद को कवर्स की तरफ| गैप मिला, कोई फील्डर नहीं वहां पर और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई|
4.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की तरफ पुश कर दिया जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|
4.1 ओवर (6 रन) छक्के के साथ शाहबाज़ का स्वागत किया| पाले में थी गेंद जिसे सामने की तरफ उठाकर मार दिया और एक मैक्सिमम हासिल हुआ|
3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| 4 ओवर के बाद 33 बिना किसी नुकसान के पंजाब, जीत के लिए 132 रन चाहिए|
3.5 ओवर (1 रन) फ्री हिट गेंद को लेग साइड की ओर खेला जहाँ से एक रन ही मिल सका|
3.5 ओवर (2 रन) नो बॉल!!! इस ओवर से दूसरी बाउंसर गेंद डाली गई जिसके बाद लेग अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| शॉटपिच गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
3.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|
3.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड ऑन की ओर मयंक ने खेलकर एक रन लिया|
3.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद, लेग अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|
3.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन लिया|
3.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! मयंक के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
2.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को राहुल मिड विकेट की ओर फ्लिक शॉट लगाना चाहते थे| गेंद पूरी तरह से उनके बल्ले पर नहीं आई और अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| रन का मौका नहीं मिल सका|
2.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल बाल बचे राहुल!! सही समय पर अपना रिव्यु लिया जो उनके हक में गया| कप्तान राहुल द्वारा अपने लिए लिया गया रिव्यु सफल रहा| रिप्ले में देखने पर पता चला था कि बल्ले का अंदरूनी हिस्सा लगने के बाद पैड्स से जाकर टकराई थी ये गेंद| थर्ड अम्पायर का भी फैसला नॉट आउट का आया| गुड लेंथ से तेज़ी के साथ अंदर की तरफ आई थी गेंद जिसे लेग साइड पर मारने गए थे और बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे|
2.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल के बल्ले से आती हुई एक बड़ा शॉट| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे मैदान के बाहर मिला 101 मीटर लंबा सिक्स|
2.3 ओवर (1 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
2.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को ऑफ़ साइड पर टैप कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|
2.1 ओवर (4 रन) चौका! कट लगाने गए थे लेकिन बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर सरसराते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद| फील्डर गेंद को बस देखते रहे और बॉल सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिया|
1.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| फुलर लेंथ बॉल, बल्लेबाज़ ने उसे थर्ड मैन की तरफ स्लाइस कर दिया जहाँ से सिंगल हासिल हुआ| 2 के बाद 7/0 पंजाब|
1.5 ओवर (1 रन) स्लोवर बाउंसर!! पुल तो किया लेकिन नीचे रखा| फील्डर डीप में तैनात लेकिन उनके काफी आगे गिर गई गेंद| एक ही रन मिल पाया|
1.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं बन पाया|
1.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
1.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
1.2 ओवर (0 रन) कैच की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं, कोहली और पूरी टीम ने काफी देर सोचा रिव्यु के बारे में लेकिन नहीं लिया| छोटी लेंथ की गेंद को पुल मारने गए थे, धीमी गति के कारण चकमा खा गए थे और कंधे पर लगकर कीपर तक गई थी गेंद जहाँ से कैच की बड़ी अपील हुई थी|
1.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को राहुल ने पॉइंट बकी दिशा में कट किया जहाँ से एक ही रन मिला|
दूसरे छोर से जॉर्ज गार्टन गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| गुड लेंथ पर पटकी हुई इनस्विंग गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर टप्पा खाती हुई बॉल कीपर की ओर गई, रन नहीं आया|
0.3 ओवर (1 रन) एक बार फिर से डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
0.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर गेंद को खेला, रन नहीं मिला|
0.1 ओवर (1 रन) आगे डाली डाली गई गेंद डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर राहुल ने खेलकर सिंगल लिया|