गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर9.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ऊपर डाली गई गेंद पर फाफ ने सामने की ओर शॉट लगाया| 9.5 ओवर (0 रन) फाफ ने आगे की गेंद को कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका| 9.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर कोहली ने मिड विकेट की ओर खेला| एक रन आ गया| 9.3 ओवर (1 रन) सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया| 9.2 ओवर (1 रन) समझदारी भरा सिंगल!!! बैक फुट से गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ पंच किया, एक रन मिल गया| 9.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ इस सीज़न का एक और अर्धशतक विराट कोहली के बल्ले से आता हुआ!!! देर आये दुरुस्त आये!! आज ये दिग्गज मैदान में राज करता हुआ दिखा है| आगे डाली गई गेंद पर मिड विकेट की ओर कोहली ने शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री के पार गई छह रनों के लिए| इसी के साथ विराट का इस लीग का 44वां अर्धशतक पूरा हुआ| चेज़ मास्टर अब इस स्कोर को और बड़ा करना चाहेंगे| 8.6 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद पर कोहली ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया| 8.5 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद पर कोहली डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद टर्न के साथ कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 8.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| फाफ ने पॉइंट की ओर खेला| एक रन आया| 8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 8.2 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर फाफ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर दो रन ले लिया| इसी बीच नॉन स्ट्राइकर एंड पर विराट और बोलर साई के बीच टक्कर हुई| दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर गिर गए| लेकिन फिर थोड़ा देर बाद दोनों ही मुस्कुराते हुए उठ खड़े हुए| ये अच्छी बात है क्रिकेट फैन्स के लिए कि किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ| 8.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर कोहली ने खेला| एक रन मिल गया| 7.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्क्वायर कट शॉट खेला लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए| 7.5 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!!| कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| 7.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर कोहली ने सामने की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन कोहली ने तेज़ी से एक रन ले लिया| 7.3 ओवर (1 रन) पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया| 7.2 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला| 7.1 ओवर (4 रन) चौका!!! किंग कोहली के बल्ले से आता हुआ एक और चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद| कोहली ने आगे आकर डीप कवर्स की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार| चार रन मिला| 6.6 ओवर (2 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को फाफ ने खेलकर तेज़ी से दो रन ले लिया| 6.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की तरफ फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 6.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 6.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर कोहली ने खेलकर एक रन निकाला| 6.2 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| 6.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर फाफ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन आ गया| टाइम आउट का हुआ समय!!! ढाई मिनट का ब्रेक!! 6 के बाद 55/0 है बैंगलोर, 84 गेंदों पर 114 रनों की दरकार है| मुकाबला अब यहाँ से रोमांचक होता हुआ नज़र आएगा| 5.6 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद पर फाफ ने मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए तेज़ी से एक रन पूरा कर लिया| 6 ओवर के बाद 55 बिना किसी नुकसान के बैंगलोर| 5.5 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद| कोहली ने हलके हाथों से मिड ऑन की ओर खेला और एक रन ले लिया| 5.4 ओवर (0 रन) शॉटपिच गेंद पर कोहली ने मिड ऑन की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया| 5.3 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ बैंगलोर टीम का 50 रन पूरा हुआ!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर कोहली ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगी गेंद और गैप में गई सीधा चार रनों के लिए| 5.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर कोहली ने डिफेंड कर दिया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com5.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं| मैच रिपोर्टरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटGujarat TitansRoyal Challengers BangaloreWankhedeIndian Premier League 2022Royal Challengers Bangalore vs Gujarat Titans 05/19/2022 bcahm05192022210531Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंरोज रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिलाकर फेस पर लगा लें ये चीज, 7 दिनों में गायब हो जाएंगी झुर्रियांसरसों के तेल में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज, उम्र भर नहीं पड़ेगी मेहंदी और डाई लगाने की जरूरतजवान की आंधी में हुई रिलीज, बजट से दोगुनी कमाई कर लहराया परचम, साउथ के हीरो की कहलाई सबसे बड़ी हिटजंगल में शूटिंग, हीरो का रोजाना दो घंटे तक मेकअप- अगर टीजर देख लिया तो केजीएफ, आरआरआर और पुष्पा को कह देंगे गुडबायडॉक्टर ने बताया बैली फैट कम करने का घरेलू नुस्खा, आपसे सब पूछेंगे पतले होने का राज