रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर9.6 ओवर (1 रन) 1 रन| 9.5 ओवर (1 रन) 1 रन| 9.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार शॉट यहाँ पर श्रीकर भरत के बल्ले से देखने को मिला| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने इनफील्ड के ऊपर से गेंद खेला, गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए... 9.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! बैंगलोर लगा तीसरा झटका| एबी डिविलियर्स 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अक्षर पटेल के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| बल्ले और गेंद का उतना बेहतर संपर्क नहीं हुआ और गेंद हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद श्रेयस अय्यर जिन्होंने पकड़ा आसान सा कैच| 55/3 बैंगलोर| 9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| 9.1 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया| टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 9 ओवर के बाद 54/2 बैंगलोर, जीत से 111 रन दूर| फ़िलहाल क्रीज़ पर श्रीकर भारत और एबी डिविलियर्स बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ऐसे में चाहेंगे कि इस पनपती हुई साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़कर मुकाबले में वापसी की जाए... 8.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 8.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ बैंगलोर का 50 रन पूरा हुआ| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| 8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर के पास टप्पा खाकर गई| 8.3 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया| 8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला| 8.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| 7.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में खेला| एक रन मिला| 7.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया| 7.4 ओवर (1 रन) ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े| 7.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! एबी डिविलियर्स के बल्ले से आती हुई बड़ी हिट!!! आगे डाली गई गेंद को निकालकर बल्लेबाज़ ने गेंद को काफी ज्यादा ऊपर हवा में खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी| मिला सिक्स| 7.2 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाकर तेज़ी से 2 रन लिया| 7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| 6.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट करने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई| 6.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 6.4 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 6.3 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन हासिल किया| 6.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 6.1 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए| 5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा| 5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने अपर कट करने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद कीपर के हाथ में गई| 5.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका| 5.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर सिंगल हासिल किया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com5.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर कट करते हुए सिंगल लिया| मैच रिपोर्टरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटDelhi CapitalsRoyal Challengers BangaloreDubai International Cricket Stadium DubaiIndian Premier League 2021Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals 10/08/2021 bcdd10082021204195Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंधर्मेंद्र नहीं होते तो इस बच्चे से होती हेमा मालिनी की शादी, बड़ा होकर बना फिल्मों का किंग, एक शर्त ने तोड़ दिया सपना...पहचाना क्या?आसमान में दिखाई दिए दो सूरज, कैमरे में कैद अद्भुत नजारे को देख हैरान हुए लोगहंसते हुए झलकता है दांतों का पीलापन, तो इस फल के छिलके को 4 मिनट रगड़ें, सात दिन में सफेद हो जाएंगे दांत90s का हिट नाम, अल्कोहल की लगी लत, 11 साल की शादी लेकिन नही बनीं मां, कुछ ऐसा था तस्वीर में दिख रही इस बच्ची का सफर'तारा सिंह' ने पठान और जवान को चटाई धूल, गदर 2 बनी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म