विज्ञापन

IND vs NZ: "सिर्फ उन दोनों से...", हार के बाद स्पिन को लेकर उठा सवाल तो कप्तान रोहित के बयान से मच गई खलबली

Rohit Sharma statement IND vs NZ 2nd Test: भारत का 2012-13 में इंग्लैंड से हारने के बाद से घरेलू मैदान पर लगातार 18 श्रृंखला जीतने का सिलसिला शनिवार को खत्म हो गया.

IND vs NZ: "सिर्फ उन दोनों से...", हार के बाद स्पिन को लेकर उठा सवाल तो कप्तान रोहित के बयान से मच गई खलबली
Rohit Sharma Statement on Lose Series vs New Zealand

IND vs NZ 2nd Test Rohit Sharma Statement: भारत को दूसरे टेस्ट में मिली 113 रन की हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा (Rohit Sharma on R Ashwin and Ravindra jadeja) की स्पिन जोड़ी का बचाव किया, जिनके स्पिन के मुफीद पिच पर खराब प्रदर्शन के कारण टीम 12 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट श्रृंखला गंवा बैठी. एमसीए स्टेडियम की स्पिन के मुफीद पिच पर भारत पूरी तरह से मात खा गया और उसके शीर्ष स्पिनरों के विफलता से न्यूजीलैंड जीतने में सफल रहा.

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Press Conference) से जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय स्पिनरों के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘वे इस बारे में जानते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों से बहुत अधिक उम्मीदें हैं. '' उन्होंने कहा, ‘‘वे जो भी मैच खेलते हैं, उनसे विकेट लेने और प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में लाने तथा टेस्ट मैच जीतने की उम्मीद की जाती है. मुझे नहीं लगता कि यह उचित है. ''

भारत का 2012-13 में इंग्लैंड से हारने के बाद से घरेलू मैदान पर लगातार 18 श्रृंखला जीतने का सिलसिला शनिवार को खत्म हो गया. इस सफर की शुरूआत नवंबर 2011 में पदार्पण करने वाले अश्विन और दिसंबर 2012 में पहला टेस्ट खेलने वाले जडेजा ने खतरनाक स्पिन जोड़ी बनकर की थी. घरेलू सरजमीं पर एक साथ खेलते हुए अश्विन ने 55 टेस्ट मैच में 326 विकेट जबकि जडेजा ने 47 मैच में 225 विकेट लिए हैं.

रोहित ने कहा कि टेस्ट जीतना सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम टेस्ट जीतें, ना कि सिर्फ दो खिलाड़ी. निश्चित रूप से वे जानते हैं कि वे कहां खड़े हैं और वे क्या नहीं कर पाए हैं या उन्होंने वास्तव में क्या अच्छा किया है. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों ने यहां बहुत क्रिकेट खेला है और हमारी सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है. घरेलू मैदान पर 18 श्रृंखला जीतने में इन दोनों ने मुख्य भूमिका निभाई है. ''

रोहित ने कहा, ‘‘मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दूंगा, विशेषकर इन दो खिलाड़ियों के मामले में. वे अच्छी तरह से जानते हैं कि क्या हुआ और कभी कभी उनके लिए भी कुछ मैच खराब हो सकते हैं. '' उन्होंने कहा, ‘‘आप किसी ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं जो क्रमशः 500 से ज्यादा और 300 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. वे अच्छी तरह जानते हैं कि उन्होंने किस तरह से विकेट हासिल किए हैं और किस तरह से उन्होंने हर बार हमारे लिए टेस्ट मैच जीते हैं. ''

रोहित ने कहा कि वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी पर उन्हें गर्व है. सुंदर ने तीन साल में अपने पहले टेस्ट में 11 विकेट लिए. भारत निश्चित रूप से अपनी गेंदबाजी का विश्लेषण करेगा. रोहित ने कहा, ‘‘वाशी ने शानदार खेल दिखाया. मुझे उस पर गर्व है. उसे भी अपने प्रदर्शन पर गर्व है और हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं. उसने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. ''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Ind vs Nz 2nd Test: ये 3 बड़े "बम" सैंटनर ने फोड़े भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में, इनकी आवाज है बहुत ही दमदार
IND vs NZ: "सिर्फ उन दोनों से...", हार के बाद स्पिन को लेकर उठा सवाल तो कप्तान रोहित के बयान से मच गई खलबली
irfan pathan big remarks on team india after lose 2nd test and series vs new zealand 2nd test
Next Article
IND vs NZ: "यह हार भारत के लिए...", टीम इंडिया की हार पर इरफ़ान पठान ने कह दी ये बड़ी बात, पोस्ट ने मचाई खलबली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com