विज्ञापन

IND vs ENG: 'आने वाले सालों में वह...', रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का अगला असली ऑलराउंडर

Ravi Shastri Prediction on Washington Sundar: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उस खिलाड़ी के बारे में भविष्वाणी की है जो आने वाले सालों में विश्व क्रिकटे का असली ऑलराउंडर बनकर उभरेगा.

IND vs ENG: 'आने वाले सालों में वह...', रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट का अगला असली ऑलराउंडर
Ravi Shastri big statement on Washington Sundar viral: रवि शास्त्री का बड़ा बयान
  • भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने वाशिंगटन सुंदर को लेकर भविष्यवाणी की है और उन्हें विश्व क्रिकेट का असली ऑलराउंडर माना है.
  • शास्त्री ने सुंदर के हरफनमौला कौशल की प्रशंसा करते हुए उन्हें कमाल का खिलाड़ी बताया और भारत के लिए भविष्य बताया है.
  • शास्त्री का मानना है कि सुंदर को और अधिक टेस्ट मैच खेलने चाहिए खासकर टर्निंग पिचों पर उनकी क्षमता के कारण.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ravi Shastri on genuine all-rounder in World cricket: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने एक बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने उस खिलाड़ी को लेकर अपनी राय रखी है जो विश्व क्रिकेट का असली ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हो जाएगा. आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए शास्त्री ने उस क्रिकेटर को लेकर भविष्यवाणी की है. शास्त्री ने भारत के वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को लेकर बयान दिया औऱ माना है कि यह खिलाड़ी आने वाले सालों में विश्व क्रिकेट का असली ऑलराउंडर के तौर पर उभरेगा.

आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए शास्त्री ने सुंदर के बारे में अपनी पहली राय को याद किया और इस युवा खिलाड़ी के हरफनमौला कौशल की प्रशंसा की. शास्त्री ने कहा, "मुझे वाशिंगटन हमेशा से पसंद था. जब मैंने उसे पहले दिन देखा, तो मैंने कहा कि वह कमाल का खिलाड़ी है. और वह भारत के लिए कई सालों तक एक असली ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकता है." (Ravi Shastri Prediction on Washington Sundar)

Latest and Breaking News on NDTV

शास्त्री का मानना है कि सुंदर को और मौके मिलने चाहिए, खासकर टर्निंग पिचों पर उनके संभावित प्रभाव को देखते हुए. शास्त्री ने कहा, "वह अभी सिर्फ 25 साल के हैं.. मुझे लगता है कि उन्हें और अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए था. भारत में गेंद के टर्न लेने वाले विकेटों पर वह घातक साबित हो सकते हैं, जैसा कि न्यूज़ीलैंड को भारत के खिलाफ खेलते हुए पता चला.  2024 में न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे के दौरान, जहां वह चार पारियों में 16 विकेट लेकर संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे. (Ravi Shastri on World Next Big All-rounder)

पूर्व कोच ने आगे कहा, "उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और वह बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. मेरा पूरा मानना है कि यह खिलाड़ी आगे चलकर विश्व क्रिकेट का असली ऑलराउंडर बनेगा."

बल्लेबाज के तौर पर भी कमाल के हैं

शास्त्री न सिर्फ़ सुंदर की गेंदबाज़ी की तारीफ की बल्कि उन्हें एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ भी करा दिया. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में अब तक अपने चार मैचों में सुंदर ने 42, 12*, 23 और 0 के स्कोर के अलावा पांच विकेट भी लेने में सफलता हासिल की है. शास्त्री ने सुंदर की बल्लेबाजी को लेकर बात की और कहा, "वह स्वाभाविक रूप से प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ है.. वह कोई आठवें नंबर का बल्लेबाज़ नहीं है. वह जल्द ही छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकता है. और एक बार जब उसे आत्मविश्वास मिल जाएगा, तो मुझे लगता है कि वह और बेहतर होता जाएगा क्योंकि विदेशों में भी उसके पास ड्रिफ्ट है, उसकी गति है, उसकी उंगलियों में ताकत है और उसकी फिटनेस भी अच्छी है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com