
पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही रणजी मैच में तमिलनाडु के खिलाफ शतक जमाया था (Photo credit: BCCI)
इंदौर:
रणजी ट्रॉफी में आज से शुरू हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई की नजर खिताब पर वहीं क्रिकेटप्रेमियों की नजर अपने पहले ही मैच में शतक बनाकर चर्चा में आए 17 वर्ष के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर हैं. खिताबी मुकाबले में मुंबई का मुकाबला गुजरात से है. मुंबई यदि यह मैच जीती तो यह उसका 42वां रणजी खिताब होगा.
गौरतलब है कि 17 वर्षीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु के खिलाफ पदार्पण किया था और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कारनामे की बराबरी करते हुए शतक (120 रन)जमाया था. मुंबई के क्रिकेट जगत में पृथ्वी को बेहद प्रतिभाशाली माना जा रहा है. इससे पहले पृथ्वी स्कूली क्रिकेट में 500 से अधिक रन की पारी खेलकर धूम मचा चुके हैं. 10 दिसंबर, 1988 को मुंबई की ओर से सचिन ने अपना पहला रणजी मैच खेला था. गुजरात के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 100 रन बनाए थे, जिसमें 14 चौके शामिल थे.
मुंबई टीम अब तक 45 बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बना चुकी है और 41 बार खिताब जीतने में कामयाब रही है. मुंबई अंतिम बार 1990-91 में हरियाणा से फाइनल में हारी थी. टीम को इस बार भी खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. दूसरी ओर गुजरात की निगाह अपना पहला रणजी खिताब जीतने पर टिकी है. गुजरात की टीम ने 1950-51 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है.
इसके बावजूद गुजरात की टीम को कमजोर आंकने की गलती मुंबई टीम नहीं कर सकती. गुजरात टीम ने इस पूरे सत्र में खेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले सत्र में पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाली गुजरात फाइनल मुकाबले में ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी. भारतीय टेस्ट टीम में शामिल पार्थिव पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात टीम को अपनी सलामी जोड़ी प्रियंक पांचाल और समित गोहेल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के मध्यक्रम ने भी सलामी जोड़ी का बखूबी साथ दिया है. मनप्रीत जुनेजा और चिराग गांधी ने झारखंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में अपने बल्ले से अहम रोल निभाया था. लेकिन, गुजरात की गेंदबाजी स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के न होने से प्रभावित होगी. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम में चुने गए हैं. वह फाइनल मैच के लिए टीम के साथ नहीं होंगे. पृथ्वी के अलावा सूर्यकुमार यादव, अभिषेक नायर, आदित्य तारे पर भी मुंबई की बल्लेबाजी का दारोमदार होगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
मुंबई : आदित्य तारे (कप्तान-विकेटकीपर), अखिल हेरवाडकर, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक नायर, सिद्देश लाड, तुषार देशपांडे, अक्षय गिराप, विजय गोहिल, शार्दुल ठाकुर, बलविंदर संधू, अरमान जाफर, जाट बिस्टा, निखिल पाटिल.
गुजरात : पार्थिव पटेल (कप्तान), समित गोहेल, प्रियंक पांचाल, भार्गव मेराई, मनप्रीत जुनेजा, रुजुल भट्ट, चिराग गांधी, रुश कालारिया, आर.पी.सिंह, मेहुल पटेल, चिंतन गाजा, हार्दिक पटेल, घ्रुव रावल, करण पटेल. (एजेंसी से भी इनपुट)
गौरतलब है कि 17 वर्षीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु के खिलाफ पदार्पण किया था और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के कारनामे की बराबरी करते हुए शतक (120 रन)जमाया था. मुंबई के क्रिकेट जगत में पृथ्वी को बेहद प्रतिभाशाली माना जा रहा है. इससे पहले पृथ्वी स्कूली क्रिकेट में 500 से अधिक रन की पारी खेलकर धूम मचा चुके हैं. 10 दिसंबर, 1988 को मुंबई की ओर से सचिन ने अपना पहला रणजी मैच खेला था. गुजरात के खिलाफ इस मैच में उन्होंने 100 रन बनाए थे, जिसमें 14 चौके शामिल थे.
मुंबई टीम अब तक 45 बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बना चुकी है और 41 बार खिताब जीतने में कामयाब रही है. मुंबई अंतिम बार 1990-91 में हरियाणा से फाइनल में हारी थी. टीम को इस बार भी खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. दूसरी ओर गुजरात की निगाह अपना पहला रणजी खिताब जीतने पर टिकी है. गुजरात की टीम ने 1950-51 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है.
इसके बावजूद गुजरात की टीम को कमजोर आंकने की गलती मुंबई टीम नहीं कर सकती. गुजरात टीम ने इस पूरे सत्र में खेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले सत्र में पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाली गुजरात फाइनल मुकाबले में ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी. भारतीय टेस्ट टीम में शामिल पार्थिव पटेल के नेतृत्व वाली गुजरात टीम को अपनी सलामी जोड़ी प्रियंक पांचाल और समित गोहेल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम के मध्यक्रम ने भी सलामी जोड़ी का बखूबी साथ दिया है. मनप्रीत जुनेजा और चिराग गांधी ने झारखंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में अपने बल्ले से अहम रोल निभाया था. लेकिन, गुजरात की गेंदबाजी स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के न होने से प्रभावित होगी. बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम में चुने गए हैं. वह फाइनल मैच के लिए टीम के साथ नहीं होंगे. पृथ्वी के अलावा सूर्यकुमार यादव, अभिषेक नायर, आदित्य तारे पर भी मुंबई की बल्लेबाजी का दारोमदार होगा.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
मुंबई : आदित्य तारे (कप्तान-विकेटकीपर), अखिल हेरवाडकर, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक नायर, सिद्देश लाड, तुषार देशपांडे, अक्षय गिराप, विजय गोहिल, शार्दुल ठाकुर, बलविंदर संधू, अरमान जाफर, जाट बिस्टा, निखिल पाटिल.
गुजरात : पार्थिव पटेल (कप्तान), समित गोहेल, प्रियंक पांचाल, भार्गव मेराई, मनप्रीत जुनेजा, रुजुल भट्ट, चिराग गांधी, रुश कालारिया, आर.पी.सिंह, मेहुल पटेल, चिंतन गाजा, हार्दिक पटेल, घ्रुव रावल, करण पटेल. (एजेंसी से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणजी ट्रॉफी, फाइनल, मुंबई, गुजरात, पृथ्वी शॉ, सेमीफाइनल, शतक, Ranjo Trophy, Final, Mumbai, Gujarat, Prithvi Shaw