Ramiz Raja Criticized Pakistani Players: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां उन्होंने वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2-1 से खिताब को अपने नाम किया है. उसके बाद पाकिस्तानी फैंस को ग्रीन टीम से टी20 सीरीज में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद जगनी लगी थी. हालांकि, शुरुआती दो मुकाबलों में वह उन उम्मीदों पर कुछ खास नहीं उतरे हैं. सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर को गाबा में खेला गया. जहां बारिश से प्रभावित मैच में उन्हें 29 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. उसके बाद दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 16 नवंबर को खेला गया. यहां गेंदबाजों ने खासकर हारिस रऊफ और अब्बास अफरीदी ने दमदार गेंदबाजी की, लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से पाकिस्तान को 13 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को मिली शिकस्त से वहां के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा कुछ खास खुश नहीं हैं. मैच के बाद उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ''पाकिस्तान की क्रिकेट एक दिन यहां (ऊपर) और एक दिन यहां (निचे). टीम की यही समस्या है. कंसिस्टेंसी कभी आती है फिर रूठ जाती है. वनडे सीरीज में इन्होंने इतना अच्छा खेला और इस सीरीज में... चलो मान लिया पहला मैच लॉटरी था, लेकिन यह मैच (दूसरा मैच) 147 का तो जीतना चाहिए था.''
पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''ये समस्याएं हैं और ये समस्याएं रहेंगी. आप अक्ल के साथ थोड़ी क्रिकेट को खेलें.'' मैच के दौरान नसीम शाह और शाहीन अफरीदी काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए थे. इसी बात से रमीज राजा इन दोनों खिलाड़ियों से काफी खफा नजर आए.
पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 13 रन से मिली थी शिकस्त
बात करें दूसरे टी20 मैच के बारे में तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन टीम 19.4 ओवरों में 134 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह इस मैच में पाकिस्तान को 13 रन से नजदीकी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं