
Rajat Patidar on RCB IPL 2025 Champion: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में टीम के शानदार प्रदर्शन का श्रेय गेंदबाजों को दिया है. पाटीदार का मानना है कि इस सीजन में टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहद संतुलित और योजनाबद्ध रहा है, जिसने आरसीबी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. ‘जियोस्टार' के खास शो ‘सुपरस्टार्स' में बातचीत के दौरान पाटीदार ने मौजूदा गेंदबाजों को आरसीबी के इतिहास का सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी यूनिट बताया. उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने खास जरूरतों को ध्यान में रखकर खिलाड़ियों का चयन किया और यही रणनीति काम आई है.
आरसीबी इस समय प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. आज आरसीबी टीम को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक अहम मुकाबले में उतरेगी, जो पहले बेंगलुरु में होना था लेकिन मौसम के कारण स्थानांतरित कर दिया गया.
पाटीदार ने कहा, “टी20 में अनुभवी गेंदबाजों की अहमियत बहुत होती है. इस साल हमारी गेंदबाजी इकाई ने निरंतरता दिखाई है और अहम मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे लगता है कि यह आरसीबी की अब तक की सबसे संतुलित और मजबूत गेंदबाजी लाइनअप है.”
टीम के गेंदबाजों में जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 18 विकेट लेकर शानदार फॉर्म दिखाई है. क्रुणाल पांड्या भी 14 विकेट लेकर टीम के लिए उपयोगी रहे हैं. भले ही भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने ज्यादा विकेट न लिए हों, लेकिन उनकी कसी हुई गेंदबाजी ने दबाव बनाने में मदद की है. युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने भी अपनी कला से टीम को मजबूती दी है.
पाटीदार ने टीम की शानदार गेंदबाजी का श्रेय टीम की गहरी योजना और सही संयोजन को दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहद सकारात्मक है. "टीम के सभी सदस्य, चाहे वह प्लेइंग इलेवन में हों या न हों, एक-दूसरे के साथ तालमेल बनाकर चलते हैं और इसने टीम को मजबूती दी है.”
आरसीबी ने इस सीजन में अब तक अपने सभी छह अवे मुकाबले जीते हैं. पाटीदार ने कहा, “हम हर मैच में पूरी तैयारी और लचीलापन लेकर उतरते हैं. यही वजह है कि हमने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.” उन्होंने बताया कि टीम ने सबसे कठिन हालातों में भी प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, जिससे नतीजों में बदलाव आई. “हमारी मिटिंग में हमेशा इस बात पर चर्चा होती है कि अगर सबकुछ उल्टा हो जाए तो क्या करना है. यही कारण है कि इस बार हम हर हिस्से में संतुलन दिखा पाए हैं.” इस सीजन में आरसीबी की बल्लेबाजी हमेशा की तरह मजबूत रही है, लेकिन गेंदबाजी के दम पर टीम ने खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं.
(IANS इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं