विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2023

क्रिकेट के मैदान पर रन आउट का ऐसा नज़ारा आपने शायद ही देखा होगा, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

Rahkeem Cornwall Run out Viral Video: सीनियर लूसिया किंग्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच मैच की बात करें तो 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉर्नवाल की टीम 147 रन ही बना सकी.

क्रिकेट के मैदान पर रन आउट का ऐसा नज़ारा आपने शायद ही देखा होगा, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Rahkeem Cornwall Run out Viral video

Rahkeem Cornwall Run out Viral Video: प्रोफेशनल क्रिकेट में अक्सर 'सबसे भारी' खिलाड़ी कहे जाने वाले रहकीम कॉर्नवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो जब भी मैदान पर आते हैं तो अक्सर प्रशंसकों का ध्यान खींच लेते हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2023 में बारबाडोस रॉयल्स के लिए खेलते हुए, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ने खुद को क्रीज पर काफी छोटा पाया क्योंकि वह पारी की पहली ही गेंद पर जोखिम भरा सिंगल लेना चाह रहे थे. 200 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कॉर्नवाल को पता था कि उनकी टीम को तेजी से रन बनाने की जरूरत है, लेकिन लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत में ही वह विकेटों के बीच तेज नहीं दिखें..

वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कॉर्नवाल अक्सर अपने वजन के कारण प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं. कई क्रिकेट पंडितों, पूर्व सितारों और विशेषज्ञों ने रहकीम को महत्वपूर्ण सलाह दी है, जिसमें उन्हें अपना वजन बेहतर ढंग से प्रबंधित करने का सुझाव दिया गया है लेकिन, 'सही खान-पान' के दावों के बावजूद यह ऑलराउंडर अपने करियर के इस पड़ाव पर संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.

ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल ने कहा-

"मैं अपने शरीर की संरचना नहीं बदल सकता. मैं यह नहीं कह सकता कि मैं बहुत लंबा या बहुत बड़ा हूं. हर कोई छोटा नहीं होगा, हर कोई पतला नहीं होगा. मैं बस इतना कर सकता हूं कि वहां जाऊं और अपना कौशल दिखाऊ. इसमें कोई संदेह नहीं है कि मैं एक बड़ा आदमी हूं, लेकिन मुझे काम करना होगा. मैं वास्तव में इसके बारे में बहुत अधिक व्यस्त और आलसी नहीं हूं. मैं अपनी फिटनेस पर बहुत समय बिताता हूं. ठीक से खाने की कोशिश करता हूं." उन्होंने ESPNCricinfo पर बातचीत में कहा था.

सीनियर लूसिया किंग्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच मैच की बात करें तो 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉर्नवाल की टीम 147 रन ही बना सकी. टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए कुछ अद्भुत स्पैल करने वाले कॉर्नवाल ने खेल में गेंदबाजी नहीं की और बल्ले से भी उनका योगदान खाली रहा.f

--- ये भी पढ़ें ---
* 'इस खिलाड़ी को मिस करना...' एशिया कप से पहले रवि शास्त्री के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली
* IND vs IRE: पहले टी20 से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, कप्तान बुमराह इस खिलाड़ी को दे सकते हैं डेब्यू का मौका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com