
9.6 ओवर (2 रन) वाइड!! कीपर से हुई चूक, बल्लेबाजों ने उसका फायदा उठाते हुए रन भाग लिया| एक अतिरिक्त रन मिल गया|
9.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
9.4 ओवर (6 रन) छक्का! विराट कोहली का आक्रमण!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी|
9.3 ओवर (0 रन) इस बार गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ को अपनी टर्न से चकमा दिया|
9.2 ओवर (2 रन) छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया|
9.1 ओवर (2 रन) दुग्गी, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए दो रन हासिल किये|
टाइम आउट का समय यानी ढाई मिनट का ब्रेक!! 9 ओवर की समाप्ति के बाद 57/1 बैंगलोर|
8.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिला|
8.5 ओवर (0 रन) लेग स्पिन गेंद को ड्राइव करने गए लेकिन किनारा लेकर थर्ड मैन की तरफ गई गेंद|
8.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
8.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
8.2 ओवर (2 रन) विकेट लाइन की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप से दो रन मिल गये|
8.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|
7.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
7.5 ओवर (1 रन) सिंगल विराट के बल्ले से आता हुआ| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
7.4 ओवर (0 रन) टर्न गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप नहीं मिला|
7.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
7.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ विराट कोहली ने अपने खाता खोला!! ऑफ साइड की ओर खेलकर एक रन निकाला|
7.1 ओवर (1 रन) हलके हाथों से लॉन्ग ऑफ़ की तरफ खेला जहाँ से एक रन मिला|
विराट कोहली बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
6.6 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! राहुल चाहर ने दिलाई ब्रेक थ्रू| 21 रन बनाकर अनुज लौटे पवेलियन| लेग स्पिन गेंद को स्लॉग करने गए थे लेकिन टर्न से बीट हुए| बॉल जाकर सीधा मिडिल स्टम्प से टकराई और बूम| अब यहाँ से गेंदबाजी टीम के पास मुकाबले पर पकड़ बनाने का एक बड़ा मौका| 50/1 बैंगलोर, एक अच्छी शुरुआत के बाद पहला विकेट गिरा|
6.5 ओवर (4 रन) बाईज के रूप में आया चौका| बल्लेबाज़ के साथ साथ कीपर भी इस गेंद को परख नहीं पाए और बाउंड्री मिल गई|
6.4 ओवर (2 रन) इस बार पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| गैप से दो रन बटोर लिए|
6.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिलेगा|
6.2 ओवर (2 रन) इस बार हलके हाथों से सामने की तरफ गेंद को खेला, पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और हासिल कर लिया|
6.1 ओवर (0 रन) लेग स्पिन, बल्लेबाज़ उसे डिफेंड करने गए और बीट हुए| कोई रन नहीं|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 41/0 बैंगलोर| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें यहाँ पर टीम के आक्रामक बल्लेबाजों द्वारा| फाफ और अनुज ने टीम के लिए पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 41 रन जोड़े और विपक्षी कप्तान को लगातार बोलिंग चेंज के लिए मजबूर कर दिया| अब फाफ एंड कम्पनी चाहेंगी कि इसे आगे लेकर जाना होगा ताकि इस मुकाबले में पंजाब के सामने एक बड़ा स्कोर लगाया जा सके|
5.6 ओवर (4 रन) चौका! इस बार अपनी ताक़त पर खेले, आगे आकर लगाया शॉट| फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
5.5 ओवर (4 रन) चौका! खराब गेंद ये, आधे पिच वाली गेंद जिसको बल्लेबाज़ ने महज़ दिशा दिखाई मिड विकेट बाउंड्री की तरफ और चौका बटोरा| दबाव अब पूरी तरह से गेंदबाज़ के ऊपर|
5.4 ओवर (2 रन) इस बार कट शॉट लगाया| पॉइंट फील्डर ने बाएँ ओर डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया, दो ही रन मिले|
5.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद, कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिल रही है हमें यहाँ पर| बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं बन पा रहा| कोई रन नहीं|
5.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप नहीं मिल सका|
5.1 ओवर (0 रन) इस बार अपनी गति से बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| कोई रन नहीं|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए लेग साइड पर खेलना चाहते थे लेकिन पैड्स पर खा बैठे गेंद| कोई रन नहीं हुआ| 10 के बाद 70/1 बैंगलोर|