विज्ञापन

Wasim Akram: वसीम अकरम की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया PSL 2025 का विजेता

PSL 2025 Winner Prediction: पाकिस्तान सुपरलीग को लेकर वसीम अकरम ने भविष्यवाणी की है. वसीम ने उस टीम का नाम बताया जो इस बार पीएसएल का खिताब जीत सकती है.

Wasim Akram: वसीम अकरम की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया PSL 2025 का विजेता
Wasim Akram on PSL 2025 Winner Prediction

PSL 2025 Winner Prediction by Wasim Akram:  पाकिस्तान सुपरलीग (PSL 2025) का आगाज होने वाला है. 11 अप्रैल को पाकिस्तान सुपरलीग (Pakistan Super League) का पहला मैच खेला जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram on PSL) ने पाकिस्तान सुपरलीग को लेकर भविष्यवाणी की है. पीएसएल के विजेता को लेकर अकरम ने रिएक्ट किया है. वसीम अकरम ने अपने सोशल मीडिया इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर अपनी राय दी है. वसीम अकरम को उम्मीद है कि इस बार पाकिस्तान सुपरलीग का खिताब कराची किंग्स की टीम जीत सकती है. अकरम ने कराची किंग्स को लेकर भविष्यवाणी की है. 

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 टीमें इस प्रकार है (PSL Team full Squad)

इस्लामाबाद यूनाइटेड: शादाब खान (कप्तान), इमाद वसीम, नसीम शाह (उपकप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), हैदर अली, सलमान अली आगा, रुम्मन रईस, कॉलिन मुनरो, मैथ्यू शॉर्ट, जेसन होल्डर, बेन ड्वारशुइस, सलमान इरशाद, मोहम्मद नवाज, एंड्रीज गौस (विकेटकीपर), साद मसूद, हुनैन शाह, रिले मेरेडिथ, रासी वैन डेर डुसेन, साहिबजादा फरहान, एलेक्स केरी (विकेटकीपर) 

कराची किंग्स: डेविड वार्नर (कप्तान), जेम्स विंस (उपकप्तान), हसन अली, अराफात मिन्हास, इरफान खान नियाजी, जाहिद महमूद, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), शान मसूद, एडम मिल्ने, अब्बास अफरीदी, खुशदिल शाह, आमिर जमाल, मीर हमजा, लिटन दास (विकेटकीपर), रियाजुल्लाह, फवाद अली, केन विलियमसन, मोहम्मद नबी, ओमैर यूसुफ, मिर्जा मामून

लाहौर कलंदर्स: शाहीन अफरीदी (कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, अब्दुल्ला शफीक, जमान खान, जहांदाद खान (उपकप्तान), सिकंदर रजा, डेविड विसे, डेरिल मिचेल, कुसल परेरा (विकेटकीपर), आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, रिशद हुसैन, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), मोमिन कमर, मोहम्मद अजाब, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), सलमान मिर्जा, मुहम्मद नईम

मुल्तान सुल्तान्स: मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड विली (उपकप्तान), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, उसामा मीर, फैसल अकरम, क्रिस जॉर्डन, माइकल ब्रेसवेल, मोहम्मद हसनैन, कामरान गुलाम, आकिफ जावेद, तैय्यब ताहिर, गुडाकेश मोती, जोश लिटिल, शाहिद अजीज, उबैद शाह, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), यासिर खान, मुहम्मद अमीर बरकी

पेशावर जाल्मी: बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब (उपकप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), आरिफ याकूब, मेहरान मुमताज, सुफियान मुकीम, अली रजा, टॉम कोहलर-कैडमोर (विकेटकीपर), मोहम्मद अली, अब्दुल समद, नाहिद राणा, हुसैन तलत, मैक्स ब्रायंट, नजीबुल्लाह जादरान, माज सदाकत, अल्जारी जोसेफ, अहमद डेनियल, मिशेल ओवेन, जॉर्ज लिंडे, ल्यूक वुड

क्वेटा ग्लेडिएटर्स: सऊद शकील (कप्तान), राइली रूसो (उपकप्तान), मोहम्मद आमिर, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, ख्वाजा नफे, अकील होसेन, उस्मान तारिक, मार्क चैपमैन, फहीम अशरफ, फिन एलन, खुर्रम शहजाद, हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, हसन नवाज, मोहम्मद जीशान, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, शोएब मलिक, दानिश अजीज

बता दें कि पीएसएल (PSL Winners List from All Seasons) के पिछले सीजन में इस्लामाबाद यूनाइटेड विजेता बनी थी. अबतक पीएसएल के इतिहास में इस्लामाबाद यूनाइटेड दो बार, लाहौर कलंदर्स दो बार तो वहीं, मुल्तान सुल्तान्स एक बार तो साथ ही कराची किंग्स एक बार विजेता बनी है. कराची किंग्स साल 2020 में पीएसएल का खिताब जीतने में सफल रही थी. इन सबके अलावा  पेशावर जाल्मी एक बार और क्वेटा ग्लेडिएटर्स दो बार खिताब जीतने में सफल रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: