विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2020

Aus Vs Ind: पृथ्वी शॉ ने टपकाया लाबुशाने का आसान कैच, देखकर भड़क गए कोहली..देखें Video

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जहां बल्लेबाजी से कुछ खास नहीं कर पाए तो वहीं दूसरी ओर फील्डिंग के दौरान मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) का कैच छोड़ दिया. शॉ के खराब फील्डिंग को देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) भी भड़क उठे.

Aus Vs Ind: पृथ्वी शॉ ने टपकाया लाबुशाने का आसान कैच, देखकर भड़क गए कोहली..देखें Video
Aus vs Ind: पृथ्वी शॉ ने टपकाया आसान कैच, भड़क उठे कोहली, देखें Video

Aus Vs Ind: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जहां बल्लेबाजी से कुछ खास नहीं कर पाए तो वहीं दूसरी ओर फील्डिंग के दौरान मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) का कैच छोड़ दिया. डिनर के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी करनी आई तो पारी के 23वें ओवर में जसप्रीत बुमंराह (Jasprit Bumrah) की शॉर्ट गेंद पर लाबुशाने ने पूल शॉट खेला जिसे वो सही से टाइमिंग नहीं कर पाए और गेंद हवा में शॉट लेग पर गई, जहां शॉ पहले से मौजूद थे. यहां पर शॉ ने आलसी पन दिखाया और कैच को लेने के लिए सही जगह पर नहीं पहुंच पाए,. जिसके कारण गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक गई, इस तरह से शॉ ने एक आसान सा कैच टपका दिया. कप्तान कोहली ने फिर जो रिएक्शन दिया वो देखना लायक था. 

Aus vs Ind: बुमराह ने गुलाबी गेंद से ढाया कहर, 140+ km/h की रफ्तार से फेंकी यॉर्कर, बल्लेबाज ऐसे हुआ आउट

कोहली (Virat Kohli) शॉ की तरफ देखकर गुस्से का इजहार करते दिखे. बता दें कि डिनर ब्रेक पर जाने से पहले भी लाबुशाने का कैच बुमराह ने छोड़ा था. इस बार बुमराह की गेंद पर लाबुशाने का कैच छूटा. सोशल मीडिया पर एक बार फिर पृथ्वी शॉ को फैन्स ट्रोल करने लगे हैं. बता दें कि भारतीय पारी के दौरान शॉ पहले ही ओवर में आउट होकर पवेलियन लौटे थे, जिसके बाद इस युवा बल्लेबाज की खूब आलोचना हुई थी. 

Aus Vs Ind: विराट कोहली ने तोड़ा 51 साल पुराना रिकॉर्ड, धोनी से भी निकले आगे

एडिलेड टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए. भारत की ओर से कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. विराट ने अपने टेस्ट करियर का 23वां अर्धशतक जमाया. कोहली 74 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हुए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम की भी शुरूआत खास नहीं रही थी और उनके 2 विकेट 29 रन के अंदर गिर गए थे. दोनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने ही लिए. वहीं, अश्विन ने स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया है.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: