विज्ञापन

PBKS vs RCB, Qualifier 1: 'दुश्मन' फिर लौटेगा, कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला बोलेगा, क्वालीफायर-1 से पहले बड़ा सवाल

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने अभी तक टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन इसके बावजूद क्वालीफायर-1 में उन्हें लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है

PBKS vs RCB, Qualifier 1: 'दुश्मन' फिर लौटेगा, कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला बोलेगा, क्वालीफायर-1 से पहले बड़ा सवाल
Indian Premier League 2025: पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर सवाल बड़ा हो चला है
नयी दिल्ली:

PBKS vs RCB, Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का लीग राउंड खत्म हो चुका है. अब तो चर्चा बिग-4 टीमों की है, इनके सुपर सितारों की है और इनके रोमांचक किस्सों की है. और सबसे पहले वीरवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में वीरवार को खेले जाने वाले क्वालीफायर-1 (Qualifier 1) की है, जिसमें रात 7:30 बजे पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स आमने सामने होंगे (PBKS vs RCB). टॉप-2 टीमों के लिए राहत की बात यह है कि हारने वाली टीम के पास एक मौका और 'इलिमिनेटर'में रहेगा. दोनों ही टीमों के स्टार खिलाड़ियों की चर्चा है, लेकिन बातें सबसे बड़ी टक्कर को लेकर अभी शुरू हो गई हैं. और फैंस आपस में बातें कर रहे हैं कि क्या इस बार श्रेयस अय्यर (Shreyas Ieyr) इस मेगा मुकाबले में परफॉर्म कर पाएंगे. वजह यह है कि उनका 'सबसे बड़ा दुश्मन' जोश हेजलवुड पूरी तरह फिट होकर वापसी करने के लिए तैयार है, जिसके खिलाफ अय्यर के आंकड़े संशय और सवाल पैदा कर रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI

बहुत ही खराब आंकड़ा है अय्यर का 

यह सही है कि पंजाब कप्तान अभी तक मेगा इवेंट में पांच सौ से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन हेजलवुड ने उनके होश उड़ा रखे है. और जब आमाना-सामना होगा, तो 'जोश' कंगारू पेसर का ही हाई रहेगा.  वजह यह है कि हेजलवुड के खिलाफ 5 पारियों में अय्यर ने सिर्फ 19 ही गेंद खेली हैं. और इन 19 गेंदों के भीतर हेजलुड ने 3 बार अय्यर को निपटाया है. औसत 3 का है. ऐसे में सबसे बड़ी टक्कर में सबसे बड़े दुश्मन से अय्यर कैसे निपटेंगे, मेगा मैच से पहले यही सबसे बड़ा सवाल हो चला है. 

फिलहाल बल्लेबाज नंबर-10 हैं अय्यर

लीग चरण की समाप्ति के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में अय्यर 'दस नंबरी' हैं.पंजाब कप्तान ने खेले 14 मैचों की इतनी ही पारियों में 51.40 के औसत और 171.90 के स्ट्राइक-रेट, 5 अर्द्धशतक से 524 रन बनाए हैं. यह औसत अय्यर की फॉर्म बताने को काफी है, लेकिन हेजलवुड के खिलाफ आंकड़ा भी एक तथ्य और अलग कहानी है. और यह कहानी क्वालीफायर-1 से पहले अय्यर को चैलेंज दे रही है!

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI

हेजलवुड का हल्लाबोल!

भारत-पाकिस्तान के सैन्य तनाव के कारण हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जरूर गए थे, लेकिन विरोधी टीम के बल्लेबाजों को तारे उन्होंने अच्छी तरह दिखा दिे थे. अगर नहीं लौटे, तो कौन जानता है कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में नंबर चार की बजाय टॉप पर होते. हेजलुड का प्रदर्शन अय्यर ही नहीं, पंजाब के बाकी बल्लेबाजों के लिए भी बड़ा चैलेंज रहेगा. इस पेसर ने अभी तक खेले 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए है. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है. इकॉनमी रन-रेट 8.44 का रहा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com