विज्ञापन

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक विकेट लेकर मचाई सनसनी, टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा कर रचा इतिहास

Pat Cummins record, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया (AUS va BAN) के पैट कमिंस (Pat Cummins vs Bangladesh) ने हैट्रिक विकेट लेकर इतिहास दोहरा दिया है.

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक विकेट लेकर मचाई सनसनी, टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा कर रचा इतिहास
Pat Cummins record

Pat Cummins hat-trick in the T20 World Cup: सुपर 8 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया (AUS va BAN) के पैट कमिंस (Pat Cummins vs Bangladesh) ने कमाल कर दिया. कमिंस ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली हैट्रिक लेने का कमाल कर दिखाया है. ऐसा कर कमिंस टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा ब्रेट ली ने साल 2007 में किया था. यानी 17 साल बाद इतिहास को पैट कमिंस ने दोहराया था. ब्रेट ली ने भी साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ही हैट्रिक विकेट लेने का कमाल किया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

टी20  वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
कर्टिस कैंपर (आयरलैंड) vs नीदरलैंड, अबू धाबी, 2021
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) vs साउथ अफ्रीका, शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा (साउथ अफ्रीका) vs इंग्लैंड, शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन (यूएई) vs श्रीलंका, जिलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल (आयरलैंड) vs न्यूजीलैंड, एडिलेड, 2022
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024

इसके अलावा पैट कमिंस टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौके गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा कारनामा ऑसट्रेलिया के लिए ब्रेट ली, एश्टन एगर, नाथन एलिस ने किया था. 

T20I मैचों में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

ब्रेट ली vs बांग्लादेश, केप टाउन, 2007
एश्टन एगर vs दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2020
नाथन एलिस vsबांग्लादेश, मीरपुर, 2021
पैट कमिंस vsबांग्लादेश, एंटीगुआ, 2024

दरअसल, बांग्लादेश की पारी के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कमिंस ने महमुदुल्लाह को आउट करने में सफलता पाई तो वहीं, आखिरी गेंद पर मेहदी हसन को आउट कर दो गेंद पर दो विकेट लेने में सफल रहे. इसके बाद कमिंस 20वां ओवर गेंदबाजी करने आए. 20वें ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने तंजीम हसन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 141 रन की दरकार है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी को होगा जबरदस्त नुकसान, आईपीएल के इस नियम के चलते करोड़ो की सैलरी हो जाएगी कम
AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक विकेट लेकर मचाई सनसनी, टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा कर रचा इतिहास
Rishabh Pant played shot for SIX off a fast bowler  Virat Kohli's reaction viral cannot believe IND vs BAN 1st Test
Next Article
Rishabh Pant viral video: पंत के करिश्माई छक्के को देख विराट कोहली का माथा ठनका, रिएक्शन ने मचाई धूम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com