विज्ञापन

Pant@wimbledon: 'उसने मुझे हमेशा से...', पंत ने किया सर्वकालिक पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी का खुलासा, कर दी विजेता की भविष्यवाणी

Rishabh Pant: मंगलवार को पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत विबलडन टेनिस का मैच देखने पहुंचे, तो सभी के आकर्षण का केंद्र बन गए

Pant@wimbledon: 'उसने मुझे हमेशा से...', पंत ने किया सर्वकालिक पसंदीदा टेनिस खिलाड़ी का खुलासा, कर दी विजेता की भविष्यवाणी
Rishabh Pant: ऋषभ पंत से कई मजेदार सवाल किए गए. और उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया
  • भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 336 रन से जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है, जिससे ड्रेसिंग रूम का माहौल उत्साहपूर्ण है
  • टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत पहली बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट देखने आए हैं और उन्होंने इस अनुभव को बहुत शानदार बताया
  • उन्होंने कहा कि वे सिनर के मैच को देखने के लिए उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि यह अनुभव उन्हें बहुत पसंद आएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

Rishabh Pant @ wimbledon: हाल ही में इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 336 रन  से हराने के बाद अब भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत ही बढ़िया हो चला है. हो भी क्यों न, टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए खुद को सीरीज में 1-1 पर ला खड़ा किया है. कुछ दिन का ब्रेक है, तो सभी खिलाड़ी इसका लुत्फ उठा रहे हैं, तो वहीं टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने मंगलवार को खेली जा रहे विंबलडन टूर्नामेंट देखने का लुत्फ उठाया. बाद में ऋषभ ने एक इंटरव्यू में डिटेल से बात की. और बताया कि उनका  पंसदीदा खिलाड़ी कौन है, कौन यह टूर्नामेंट जीत सकता है, वगैरह-वगैरह.

कैसा महसूस हुआ के सवाल पर पंत ने कहा, 'बहुत ही शानदार. मैं पहली बार यहां आया हूं.और यहां आकर बहुत ही अच्छा महसूस हुआ.',पसंदीदा खिलाड़ी के सवाल पर उन्होंने कहा, 'मेरे कई पसंदीदा खिलाड़ी हैं. जब मेरी शुरुआत हुई, तो रोजर फेडरर मेरे पसंदीदा थे. मुझे उनका बैकहैंड शॉट बहुत ही पसंद था. और यह वह शॉट था, जिसने मुझे हमेशा प्रेरित किया. लेकिन ठीक इसी दौरान खेल के आगे बढ़ने के साथ जोकोविच बहुत ही शानदार रहे हैं. वर्तमान में मेरे दो पसंदीदा खिलाड़ी सिनर और अल्कारेज हैं. फिलहाल ये दोनों मेरे सर्वकालिक पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं.'

Latest and Breaking News on NDTV

सिनर का मैच देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, पर पंत बोले, 'मुझे लगता है कि वह काफी शांत दिखाई पड़ते हैं. और मैं देखना चाहता हूं वह मैदान पर खुद को कैसे संचालित करते हैं. मैं पहली बार कोई टेनिस मैच देख रहा हूं. उम्मीद है कि मुझे यह बहुत ही पसंद आएगा. मैं सिनर का पूरे दिल से समर्थन करूंगा.' ऋषभ पंत जैसा करिश्मा किस खिलाड़ी का है, पर भारतीय उप-कप्तान बोले, 'मुझे लगता है कि मुझे इस बारे में सोचने की जरूरत है. मैंने इस नजर से किसी को नहीं देखा है. मगर मुझे लगता है कि यह निक क्यूरियस हैं. यह एक ऐसे टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्हें देखकर वास्तव में मैं लुत्फ उठाता हूं.जिस तरह वह खेलते हैं, लुत्फ उठाते हैं, मैं हमेशा ही उनकी ओर देखता हूं.

कौन विबंलडन टूर्नामेंट जीतेगा के मुश्किल सवाल पर पंत बोले, 'मैं अल्कारेज का समर्थन करूंगा. मुझे लगता है कि वह यह टूर्नामेंट जीतने जा रहे हैं. यह मेरी भविष्यवाणी  है. बाकी तो यह है कि जो भी सर्वश्रेष्ठ खेलेगा, आखिरी में वही जीतेगा.' वह कौन सा टेनिस खिलाड़ी है, जो पंत का फेमस शॉट खेल सकत है, पर पंत ने कहा, 'निश्चित रूप से नोवाक जोकोविच यह शॉट खेल सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com