
पाकिस्तान के क्रिकेट (Pakistan Cricket) से बड़ी खबर सांमने आई है. टूर्नामेंट खेल रहा एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को कोरोना हो गया है, कोरोना का लक्षण पाए जाने के बाद क्रिकेटर को क्वारंटीन कर दिया गया है. पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर बिस्मिल्लाह खान (Bismillah Khan) को कोविड-19 (Covid-19) के लिये पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें पृथकवास पर भेज दिया गया है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार बलूचिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज खान में कायदे आजम ट्राफी में दक्षिण पंजाब के खिलाफ दूसरे दौर के मैच के दौरान कोविड-19 (Coronavirus) के लक्षण पाये गये थे. उनका हालांकि चौथे दिन तक परीक्षण नहीं कराया गया. इसके बाद ही उनकी जगह सबस्टि्यूट अदनान अकमल ने विकेटकीपिंग की. इससे टूर्नामेंट के आयोजन पर भी संदेह के बादल घिर गये थे क्योंकि सभी छह टीमें एक ही होटल में ठहरी थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पुष्टि की कि सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का परीक्षण नेगेटिव आया है और वे शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैच खेलने के लिये तैयार हैं.
IPL 2021 कब और कहां हो सकता है, सौरव गांगुली ने अभी ही किया यह खुलासा
पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘कायदे आजम ट्राफी (Quaid-e-Azam Trophy) प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में भाग ले रहे सभी 132 खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण नेगेटिव आया है और उन्हें छह नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे दौर के मैचों में भाग लेने के लिये फिट घोषित किया गया है.
बता दें इस समय पाकिस्तान की सीनियर टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेल रही है. पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 2-1 से हराया, आखिरी वनडे मैच जिम्बाब्वे की टीम ने कमाल किया और सुपरओवर में मैच जीतने में सफल रही थी. वनडे सीरीज के बाद आबिद अली, इमाम उल हक और हैरिस सोहेल को पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम से रिलीज कर दिया गया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.