
Shaheen Afridi Post Viral: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (PAK vs ENG) में मिली हार के बाद पाकिस्तान बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया और दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाबर आजम (Babar Azam), शाहीन अफरीदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. पहली बार बाबर टेस्ट टीम से बाहर हुए हैं तो वहीं तेज गेंदबाज शाहीन को भी टेस्ट सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं, अब शाहीन ने टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर रिएक्ट किया है. तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "पाकिस्तान टीम को शुभकामनाएं.. मजबूती से वापसी के लिए उत्साहित हूं, हम सब आपका उत्साह बढ़ाएंगे."
Wishing Team Pakistan the best of luck! Rooting for a strong comeback. We're all cheering for you! 🇵🇰 🙌👏#PakistanZindabad
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) October 14, 2024
सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई चयन समिति के साथ आपात बैठक की. पीसीबी ने रविवार शाम को घोषणा की कि शाहीन, बाबर आजम, नसीम शाह और अबरार अहमद को टीम से बाहर करने का फैसला किया है.
इन चार खिलाड़ियों की जगह हसीबुल्लाह, मेहरान मुमताज, कामरान गुलाम (सभी अनकैप्ड), तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और ऑफ स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है. इसके अलावा नोमान अली और जाहिद महमूद, जो शुरू में पहले टेस्ट टीम का हिस्सा थे, उन्हें रिलीज कर दिया गया था, अब उन्हें भी 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है.
बता दें कि दूसरा टेस्ट 15 अक्तूबर को मुल्तान में शुरू होगा, जबकि तीसरा टेस्ट 24 अक्तूबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा.
पाकिस्तान की टीम
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफ़ीक़, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कमरान गुलाम, मेहरान मुमताज़, मीर हमज़ा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), नोमान अली, सईम अयूब, साजिद ख़ान, सलमान अली आग़ा और ज़ाहिद महमूद
The men's national selection committee has confirmed Pakistan's playing XI for the second Test against England, starting in Multan on Tuesday, 15 October.#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/WzLnC0lfYQ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 14, 2024
वहीं, दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की वापसी हुई है.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (England 2nd Test Playing)
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, ब्राइडन कार्से, मैट पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर
Two changes ✅
— England Cricket (@englandcricket) October 14, 2024
We've announced our team for the second Test against Pakistan in Multan 👇
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं