
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम को टीम में जगह नहीं देने के फैसले को लेकर जो विवाद खड़ा हुआ है, वो थमने का नाम नहीं ले रहा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की गिनती मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है, ऐसे में उन्हें बाहर करने का फैसला किसी को रास नहीं आया. हालांकि, इसके बाद मामले को संभालने की कोशिश हुई और पाकिस्तान टीम के सहायक कोच ने साफ किया कि पाकिस्तान के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए बाबर को आराम दिया गया है ना कि उन्हें टीम से बाहर किया गया है.
वहीं मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में बाबर आजम की जगह पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में कामरान गुलाम को शामिल किया, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले बाबर आजम को लेकर टीम से बाहर किए जाने पर अपनी बात रखी है.
मुल्तान में सीरीज के दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजी के मुख्य आधार बाबर आजम को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने को लेकर रमीज राजा ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा,"यह बाबर का फैसला होना चाहिए था, चाहे वह प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना चाहता हो या नहीं. मुझे लगता है कि यह अचानक की गई प्रतिक्रिया थी, नए चयनकर्ता आए थे, आम राय यह थी कि उन्हें आराम की जरूरत है और उन्हें पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया है."
"It should've been Babar's call" 👀
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) October 15, 2024
Ramiz Raja discusses Babar Azam being dropped from the second Test 🇵🇰 pic.twitter.com/5Qsyn6SrJM
रमीज राजा ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा,"हमें यह समझने की ज़रूरत है कि वह पाकिस्तान के लिए क्रिकेट बेचता है और यह बहस अभी पाकिस्तान में चल रही है कि क्या यह बाबर आज़म के लिए एक और विफलता होगी या क्या वह वापसी करने जा रहे हैं और इससे चीजें दिलचस्प बनी हुई हैं. मुझे अभी पाकिस्तान की इस टीम में ऐसा कोई नहीं दिखता तो बेच सके (क्रिकेट), क्योंकि प्रायोजक भी थोड़े सावधान हैं क्योंकि पाकिस्तान लगातार हार रहा है और अब इस टेस्ट मैच में कोई वास्तविक सुपरस्टार नहीं खेल रहा है."
पाकिस्तानी टीम के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम के साथ साथ, पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को बाहर करने का फैसला लिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले का समर्थन किया. पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में पारी और 47 रन की हार का सामना करना पड़ा था.
पाकिस्तान ने इस मैच की पहली पारी में 556 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी उसे पारी की हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने कुछ बड़े फैसले लिए और बाकी टेस्ट के लिए कुछ नए युवा चेहरों को मौका दिया. बता दें, सीरीज में पहले टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान ने चयन समिति में अलीम डार, आकिब जावेद, अज़हर अली और हसन चीमा को अपने नए सदस्यों के रूप में नामित किया था.
यह भी पढ़ें: PAK vs ENG: "उनकी जगह खेलने का ..." डेब्यू मैच में शतक ठोकने के बाद कामरान गुलाम ने बाबर आजम को लेकर दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं