विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2024

Mohammad Rizwan: दोहरे शतक से वंचित हुए मोहम्मद रिजवान, लेकिन कर दिया यह बड़ा कारनामा

Mohammad Rizwan's special ton: रिजवान ने खेली इस स्पेशल पारी के साथ ही बल्ले से काफी समय से लगा जंग भी छुड़ा दिया

Mohammad Rizwan: दोहरे शतक से वंचित हुए मोहम्मद रिजवान, लेकिन कर दिया यह बड़ा कारनामा
Mohammad Rizwan: रिजवान ने करियर का तीसरा शतक जड़ा
नई दिल्ली:

Mohammad Rizwan's special inning: पिछले काफी समय से बल्ले से के साथ संघर्ष कर रहे पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बांग्लादेश के खिलाफ (Pak vs Ban) के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन (2nd Day) आखिरकार अपने बल्ले से जंग हटा ही लिया. रिजवान पहले दिन के खेल की समाप्ति पर नाबाद 24 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने एक बार फिर से अपनी क्षमता का परिचय देते हुए बताया कि वह कितने सशक्त बल्लेबाज हैं.  और उन्होंने नाबाद 171 रनों की पारी खेली

उप-कप्तान के साथ अहम साझेदारी

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे दिन वीरवार को पाकिस्तान के ने अपने चार विकेट एक समय 114 रनों पर गिरा दिए थे, लेकिन यहां से उसे उपकप्तान साउद शकील (141) और मोहम्मद रिजवान (171) ने टीम को अच्छा सहारा दिया. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 240 रन जोड़कर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर दिला दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: X

...पर रिजवान दोहरे शतक से  वंचित हो गए

विकेटकीपर रिजवान ने खासतौर पर एक छोर पर मजबूती के साथ बल्लेबाजी की. और एक समय वह दोहरा शतक बनाते दिखाई पड़ रहे थे, लेकिन उनके प्रशंसकों को तब निराश होना पड़ा, जब कप्तान शान मसूद ने तब पारी घोषित कर दी, जब रिजवान 171 रन बनाकर जमे हुए थे. वजह यह थी कि पाकिस्तान कप्तान आखिरी सेशन में करीब 20-25 ओवर बांग्लादेश को खिलाना चाहते थे. बहरहाल, रिजवान ने खुद को स्पेशल क्लब में शामिल करा लिया.

...मगर रिजवान बन गए  वेरी-वेरी स्पेशल

इस पारी के बाद रिजवान साल 2009 के बाद पहले ऐसे पाकिस्तानी विकेटकीपर हैं, जिन्होंने टेस्ट में पारी में 150 से ऊपर का स्कोर किया है, लेकिन इससे ऊपर वह पाकिस्तान इतिहास के कुल ऐसे पांचवें विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने डेढ़  से ऊपर का स्कोर बनाया है. रिजवान से पहले यह कारनामा इम्तियाज अहमद, तस्लीम आरिफ, राशिद लतीफ और कामरान अकमल ऐसा कर चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: