
इसे कहते हैं वेल टाइम शॉट! तमाम फ्रेंचाइजी टीमें इस साल के आखिर या अगले साल की शुरुआत में हर तीन साल बाद होने वाली मेगा नीलामी (Mega Auction) की तैयारी के लिए पिछले कई महीनों से हरकत में आ गई हैं. और इस लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शतक एकदम सही समय पर आया है. बांग्लादेश के खिलाफ (Ind vs Ban) के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे रहले टेस्ट के तीसरे दिन 128 गेंदों पर13 चौकों और 4 छक्कों से 109 रन बनाए, तो बाकी टीमों ने भी उन पर डोरे डालने शुरू कर दिए. जाहिर है कि आखिर कौन सी ऐसी टीम है, जो ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी को खुद से नहीं जोड़ना चाहेगी.
634 days later, Rishabh is back to doing what he does best pic.twitter.com/dl39sOIrRo
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) September 21, 2024
लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने जहां अपने कप्तान केएल राहुल को उनके आठ हजार इंटरनेशनल रन बनाने पर बधाई नहीं दी, तो पंत के लिए पोस्ट करते हुए X पर लिखा, 634 दिन बाद ऋषभ पंत वह कर रहे हैं, जो वह सर्वश्रेष्ठ तरीके से करते हैं", इसके बाद ताली का इमोजी चिपकाया गया है. मतलब साफ है कि लखनऊ पर बारीक नजरें गड़ाए हुए हैं, लेकिन यह उसके लिए आसान रत्ती भर भी नहीं होने जा रहा. लखनऊ ही नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स ने भी पंत की डबल विंडो वाली तस्वीर के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, "वर्क हार्ड, प्रे हार्ड"
Work hard, Pray hard! pic.twitter.com/DI1fbEHd2D
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 21, 2024
बहरहाल टीमें भले ही ऋषभ पंत पर डोरे डाल रही हों, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने साफ कर दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह उन्हें नहीं ही जाने देंगे. कैपिटल्स ने X पर लिखा, "हमारी मुस्कान लौटने के लिए शुक्रिया"
Hamari lautane ke liye shukriya pic.twitter.com/yJqSWmClYn
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 21, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं