
Shami on operation sindoor: पिछले महीने पहलगाम घाटी में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 भारतीयों की मौत के बाद मंगलवार देर रात भारत की जवाबी सैन्य कार्रवाई का पूरे देश के आम से लेकर खास वर्ग ने स्वागत किया है. भारतीय सेना की कार्रवाई की खबर आते ही वीरेंद्र सहवाग सहित कई क्रिकेटरों ने इसका स्वागत करने में देर नहीं लगाई. और अब भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के लिए भारतीय सेना की तारीफ की है.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए संदेश में शमी ने लिखा,'भारतीय शस्त्र सेना ने प्रतिकूलता को एक शक्तिशाली विजय के पलों में तब्दील कर दिया है. खतरे के समय उनके साहस औरवी वीरता ने हम सभी को गौरवान्वित करिया है.'
शमी से पहले पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, सचिन तेंदुलकर, आकाश चोपड़ा और हरभजन सिंह ने भी भारतीय सैन्य कार्रवाई की अपने-अपने अंदाज में सराहना की. यह बताता है कि जनता के साथ-साथ ही देश के नायकों को भी पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई पसंद आई है.
भारतीय सेना ने मंगलवार को साल 1971 के बाद से पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त रूप से और उसकी धरती पर हमला किया. इसके तहत इस संयुक्त अभियान में पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर के अलग-अलग 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए. इसमें बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है और इस कार्रवाई के बाद पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं