Nicholas Pooran Most T20I Runs Record for West Indies: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 26वां मुकाबला वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज (13 जून) त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. इस मैच में कैरेबियन टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए पूरन 12 गेंद में 17 रन बनाने में कामयाब रहे. इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह खास उपलब्धि टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज थी.
क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 2006 से 2021 के बीच 79 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच उनके बल्ले से 75 पारियों में 27.92 की औसत से 1899 रन निकले. इस दौरान वह 2 शतक और 14 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. टी20 में गेल का स्ट्राइक रेट 137.50 का रहा.
THAT. IS. THE. MOMENT!🔥
— Windies Cricket (@windiescricket) June 13, 2024
Nicholas Pooran overtakes Chris Gayle as the leading T20I run-scorer for the West Indies!#WIREADY | #T20WorldCup | #WIvNZ pic.twitter.com/h0eVKIFidb
वहीं निकोलस पूरन के बल्ले से अबतक 91 मैच की 83 पारियों में 25.52 की औसत से 1914 रन निकल चुके हैं. पूरन ने इस दौरान 11 अर्धशतक जड़े हैं. इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 134.03 का रहा है.
वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजनिकोलस पूरन - 91 मैच - 83 पारी - 1914 रन
क्रिस गेल - 79 मैच - 75 पारी - 1899 रन
मार्लन सैमुअल्स - 67 मैच - 65 पारी - 1611 रन
कीरोन पोलार्ड - 101 मैच - 83 पारी - 1569 रन
लेंडल सिमंस - 68 मैच - 67 पारी - 1527 रन
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तो पैसे डूबो दिए, लेकिन सूर्यकुमार ने... ट्रैक्टर बेचने वाले फैन का जवाब आपने सुना?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं