
4.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
4.4 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
4.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
4.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को कट करते हुए सिंगल लिया|
4.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
4.1 ओवर (0 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|
3.6 ओवर (0 रन) ओह!! एक से बढ़कर एक गेंद इस ओवर में देखने को मिली| पंच लगाने गए लेकिन बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ| उछाल और गति इस बार दोनों ही बल्लेबाज़ की दुश्मन बनी| 25/1 स्कॉटलैंड|
3.5 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद| ऐसा लगा कि गति से भी बीट हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर|
3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
3.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील!! अम्पायर ने नकार दिया, सही फैसला, गेंद काफी ऊपर से निकल रही थी यहाँ पर| कोई रन नहीं|
3.2 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद को शाइन के साथ फेंका और बल्लेबाज़ को स्विंग से बीट कराने में कामयाब हुए| कोई रन नहीं|
3.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ खेला, कोई रन नहीं हुआ|
2.6 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ऐसा लगा कि गेंदबाज़ को शीशा दिखा दिया हो| ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| 3 के बाद 25/1 स्कॉटलैंड|
2.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
अगले बल्लेबाज़ कौन? मैथ्यू क्रॉस आये हैं...
2.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! स्कॉटलैंड को लगा पहला झटका!!! काइल कोएट्ज़र 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ट्रेंट बोल्ट के हाथ लगी पहली विकेट| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले का टॉस एज लेकर गेंद गई सीधे मिड ऑन की ओर जहाँ से टिम साउदी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 21/1 स्कॉटलैंड|
2.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डक कर दिया|
2.2 ओवर (4 रन) चौका !!! शानदार कवर ड्राइव !!! बेहतरीन टच में नज़र आते हुए धवन, आगे डाली हुई गेंद को कवर्स की दिशा में पैर को ज़मीन पर टिकते हुए ड्राइव किया, गैप में गई बॉल कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रुकने का बॉल गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
2.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|
1.5 ओवर (0 रन) ओह!!! ब्यूटी!!! क्या कमाल की आउटस्विंगर थी गेंदबाज़ द्वारा| लाइन में आकर बल्लेबाज़ उसे खेलने गए लेकिन फिर स्विंग हुई गेंद और उन्हें चकमा देती हुई कीपर के दस्तानों की ओर निकल गई|
1.4 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|
1.4 ओवर (1 रन) वाइड! एक और अतिरिक्त गेंद, लेग स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे थे|
1.3 ओवर (0 रन) कवर्स की तरफ इस बार अंदर आती गेंद को खेलना चाहा लेकिन अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स से लगी गेंद|
1.3 ओवर (1 रन) वाइड! बाउंसर!! अम्पायर द्वारा वन फॉर द ओवर का इशारा|
1.2 ओवर (4 रन) चौका! एक बढ़िया शुरुआत कप्तान द्वारा| तीसरी बाउंड्री अपने खाते में डालते हुए| अच्छी सोच के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| कवर की दिशा में शॉट लगाया था और चौका बटोरा|
1.1 ओवर (1 रन) सिंगल पहली गेंद पर आता हुआ, बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|
0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इस ओवर से दूसरा बाउंड्री यहाँ पर स्कॉटलैंड के बल्लेबाज़ हासिल करते हुए| बल्लेबाज़ द्वारा ऑन ड्राइव का इस्तेमाल, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा के पार निकल गई|
0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|
0.3 ओवर (4 रन) चौका!! पहली बाउंड्री स्कॉटलैंड के लिए यहाँ पर आती हुई| दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
0.2 ओवर (1 रन) बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|
0.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं|