विज्ञापन
5 years ago
वेलिंगटन:

New Zealand vs India, 1st Test: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वेल‍िंगटन के पहले टेस्‍ट के पहले द‍िन का खेल बार‍िश से प्रभाव‍ित रहा. बार‍िश के कारण आख‍िरी सेशन का खेल संभव नहीं हो सका. वैसे, मैच में न्‍यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के पांच व‍िकेट ग‍िरा द‍िए हैं. पृथ्‍वी शॉ (16), चेतेश्‍वर पुजारा (11), व‍िराट कोहली (02), मयंक अग्रवाल (34) और हनुमा व‍िहारी (7) पवेल‍ियन लौट चुके हैं. बार‍िश के कारण टी-ब्रेक के बाद का खेल नहीं हो सका. पहले द‍िन का खेल जब समाप्‍त घोष‍ित क‍िया गया उस समय भारत का स्‍कोर 55 ओवर्स में 5 व‍िकेट पर 122 रन था. अज‍िंक्‍य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर थे. न्‍यूजीलैंड के ल‍िए टेस्‍ट डेब्‍यू कर रहे काइले जैम‍िसन ने अब तक ग‍िरे पांच में से तीन व‍िकेट हास‍िल क‍िए हैं.वेल‍िंगटन के बेस‍िन र‍िजर्व मैदान पर न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन व‍िल‍ियमसन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्‍लेबाजी के ल‍िए बुलाया. न्‍यूजीलैंड के दौरे में भारतीय टीम ने 5-0 से टी20 सीरीज जीती थी, लेकिन इसके बाद कीवियों ने पलटवार करते हुए वनडे में 3-0 से भारत को हराया था. वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंप‍ियनश‍िप में अब तक कोई मैच नहीं हारी भारतीय टीम के सामने यह टेस्‍ट सीरीज अब तक की सबसे कठिन चुनौती है. बेशक कागज पर व‍िराट कोहली की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है लेकिन केन विलियमसन (Kane Williamson) की कीवी टीम अपने ही मैदान पर व‍िपक्ष‍ियों के ल‍िए खतरनाक साब‍ित होती रही है. आज के अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से उसने इस बात को साब‍ित भी कर द‍िया है. भारतीय टीम ने प्‍लेइंग इलेवन में रव‍िचंद्रन अश्‍व‍िन को स्‍थान द‍िया है. आश्‍चर्यजनक रूप से ऋद्ध‍िमान साहा की जगह पर ऋषभ पंत को टीम में जगह म‍िली है.

SCORE BOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

LIVE Score Updates Between New Zealand vs India 1st Test Day 1 Match, Straight from Basin Reserve,Wellington

आख‍िरी सेशन का खेल बार‍िश की भेंट चढ़ा, स्‍टंप्‍स के समय भारत 122/5
बार‍िश के कारण आख‍िरी सेशन का खेल धुला, पहले द‍िन स्‍टंप्‍स के समय भारत का स्‍कोर 122/5. पहले द‍िन का खेल जब समाप्‍त घोष‍ित क‍िया गया, उस समय अज‍िंक्‍य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

अम्‍पायर आधे घंटे बाद करेंगे मैदान का न‍िरीक्षण
बार‍िश फ‍िलहाल रुक गई है. अम्‍पायर करीब आधा घंटे बाद मैदान का न‍िरीक्षण करेंगे.

टी-ब्रेक होते ही बार‍िश शुरू
टी-ब्रेक होते ही वेल‍िंगटन में बार‍िश शुरू हो गई है. व‍िकेट को कवर कर द‍िया गया है.

टी-ब्रेक के समय भारत का स्‍कोर 122/5
पहले द‍िन टी-ब्रेक के समय भारतीय टीम का स्‍कोर 55 ओवर में 122/5, रहाणे 38 और पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

ऐजाज पटेल का लगातार दूसरा मेडन
पटेल ने लगातार दूसरा ओवर मेडन फेंका. 54 ओवर में स्‍कोर 121/5
51ओवर के बाद स्‍प‍िनर ऐजाज पटेल आक्रमण पर
लेग स्‍प‍िनर एजाज पटेल आक्रमण पर लाए गए. उनका पहला ओवर मेडन रहा. स्‍कोर 117/5.
ऋषभ पंत का 4..
50वां ओवर...साउदी की गेंद पर पंत ने पुल करके चौका लगाया. वे स्‍थ‍ित‍ि को समझते हुए स्‍वभाव के व‍िपरीत संयमभरी बैट‍िंग कर रहे हैं.25 गेंद खेलने के बाद उन्‍होंने यह चौका लगाया है. 50 ओवर के बाद स्‍कोर 116/5, रहाणे 36 और पंत 6 रन पर.
ओवर में बने 2 रन, भारत 111/5
पारी का 47वां ओवर..ग्रैंडहोम के ओवर में केवल दो रन बने. स्‍कोर 111/5. रहाणे 35 और पंत 2 रन पर.
ग्रैंडहोम का मेडन ओवर
पांच व‍िकेट ग‍िरने के बाद रहाणे और पंत की जोड़ी क्रीज पर है. न्‍यूजीलैंड ने अब तक स्‍प‍िनर एजाज पटेल को आक्रमण पर नहीं लगाया है. ग्रैंडहोम को मेडन ओवर. 45 ओवर में स्‍कोर 108/5.
नए बल्‍लेबाज पंत..
हनुमा व‍िहारी की जगह ऋषभ पंत बैट‍िंग के ल‍िए आए हैं. भारतीय टीम पांच व‍िकेट गंवाकर मुश्‍क‍िल में फंस चुकी है. 42 ओवर में स्‍कोर 101/5.
भारत को पांचवां झटका, हनुमा व‍िहारी आउट
हनुमा व‍िहारी 7 रन बनाकर आउट. जैम‍िसन की गेंद पर व‍िकेटकीपर वाटल‍िंग ने कैच क‍िया. भारत का पांचवां व‍िकेट ग‍िरा.

टीम इंड‍िया के 100 रन पूरे..
40वां ओवर...जेम‍िसन को रहाणे का चौका. भारत के 39.4 ओवर में 100 रन पूरे हुए.
हनुमा व‍िहारी का पहला चौका..
38वां ओवर..जेम‍िसन की गेंद पर हनुमा ने म‍िडऑन में लगाया चौका. यह उनकी पहली बाउंड्री. 38 ओवर में स्‍कोर 95/4.रहाणे 24 और हनुमा 6 रन पर नाबाद.
नए बल्‍लेबाज हनुमा व‍िहारी
नए बल्‍लेबाज हनुमा व‍िहारी. 36 ओवर में स्‍कोर 91/4.अज‍िंक्‍य रहाणे 24 और हनुमा व‍िहारी 2 रन बनाकर क्रीज पर.
भारत का चौथा व‍िकेट ग‍िरा. मयंक आउट
34वां ओवर...बोल्‍ट की गेंद पर मयंक अग्रवाल (34) आउट. जेम‍िसन ने बाउंड्री पर कैच लपका.
जेम‍िसन के ओवर में बने 2 रन
पारी का 33वां ओवर..जेम‍िसन के ओवर में दो रन बने.स्‍कोर 88/3.
साउदी का मेडन ओवर
पारी का 33वां ओवर..साउदी के इस ओवर में कोई रन नहीं बना. भारत का स्‍कोर 86/3.मयंक 34 और रहाणे 21 रन पर नाबाद.
दूसरे सेशन का खेल शुरू, मयंक अग्रवाल का 4
लंच के बाद का खेल शुरू. दूसरे सेशन के दूसरे ही ओवर में मयंक ने मेमीस को चौका जड़ा. 30 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 83/3. मयंक 33 और रहाणे 19 रन पर नाबाद.
न्‍यूजीलैंड के ल‍िए अच्‍छा रहा पहला सेशन
पहले द‍िन के पहले सेशन की बात करें तो कीवी टीम भारत के तीन प्रमुख शॉ, पुजारा और कोहली के रूप में ग‍िराने में कामयाब रही है. भारत के ल‍िए मयंक अग्रवाल ने अब तक अच्‍छा प्रदर्शन क‍िया. पहले सेशन में वे अपना व‍िकेट बचाने में सफल रहे. उनके साथ रहाणे क्रीज पर हैं..
लंच के समय भारत का स्‍कोर 79/3
पहले द‍िन लंच के समय भारत की पहली पारी का स्‍कोर 28 ओवर में 79/3. मयंक अग्रवाल 29 और अज‍िंक्‍य रहाणे 19 रन बनाकर हैं नाबाद.

भारत का तीसरा विकेट गिरा
पृथ्वी शॉ, पुजारा के बाद कप्तान विराट कोहली भी आउट हुए. 
भारत का दूसरा विकेट गिरा
भारत के दूसरे विकेट के रूप में चेतेश्वर पुजारा 11 रन बनाकर आउट. 
भारत का पहला विकेट गिरा
पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर आउट हुए. 
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com