New Zealand vs India, 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन के पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा. बारिश के कारण आखिरी सेशन का खेल संभव नहीं हो सका. वैसे, मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के पांच विकेट गिरा दिए हैं. पृथ्वी शॉ (16), चेतेश्वर पुजारा (11), विराट कोहली (02), मयंक अग्रवाल (34) और हनुमा विहारी (7) पवेलियन लौट चुके हैं. बारिश के कारण टी-ब्रेक के बाद का खेल नहीं हो सका. पहले दिन का खेल जब समाप्त घोषित किया गया उस समय भारत का स्कोर 55 ओवर्स में 5 विकेट पर 122 रन था. अजिंक्य रहाणे 38 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर क्रीज पर थे. न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू कर रहे काइले जैमिसन ने अब तक गिरे पांच में से तीन विकेट हासिल किए हैं.वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. न्यूजीलैंड के दौरे में भारतीय टीम ने 5-0 से टी20 सीरीज जीती थी, लेकिन इसके बाद कीवियों ने पलटवार करते हुए वनडे में 3-0 से भारत को हराया था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कोई मैच नहीं हारी भारतीय टीम के सामने यह टेस्ट सीरीज अब तक की सबसे कठिन चुनौती है. बेशक कागज पर विराट कोहली की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है लेकिन केन विलियमसन (Kane Williamson) की कीवी टीम अपने ही मैदान पर विपक्षियों के लिए खतरनाक साबित होती रही है. आज के अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से उसने इस बात को साबित भी कर दिया है. भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन को स्थान दिया है. आश्चर्यजनक रूप से ऋद्धिमान साहा की जगह पर ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है.
LIVE Score Updates Between New Zealand vs India 1st Test Day 1 Match, Straight from Basin Reserve,Wellington
Stumps on day one!
- ICC (@ICC) February 21, 2020
The third session of play has been washed out in Wellington. Having reduced India to 122/5, New Zealand will be pleased with their day's work.#NZvIND pic.twitter.com/m3XP88A2Hy
Update - Inspection at 5.30 pm local time if no further rains.#NZvIND
- BCCI (@BCCI) February 21, 2020
A bout of heavy drizzle out there and the groundsmen have covered the pitch at the moment.
- BCCI (@BCCI) February 21, 2020
Stay tuned for updates....#NZvIND pic.twitter.com/E0NLMB3KnM
India lose two wickets in the second session on Day 1 of the 1st Test.
- BCCI (@BCCI) February 21, 2020
Rahane (38*) and Pant (10*) keep the scoreboard ticking at Tea.
Scorecard - https://t.co/tW3NpQIHJT #NZvIND pic.twitter.com/MqsjeBJ6Dq
पटेल ने लगातार दूसरा ओवर मेडन फेंका. 54 ओवर में स्कोर 121/5
लेग स्पिनर एजाज पटेल आक्रमण पर लाए गए. उनका पहला ओवर मेडन रहा. स्कोर 117/5.
50वां ओवर...साउदी की गेंद पर पंत ने पुल करके चौका लगाया. वे स्थिति को समझते हुए स्वभाव के विपरीत संयमभरी बैटिंग कर रहे हैं.25 गेंद खेलने के बाद उन्होंने यह चौका लगाया है. 50 ओवर के बाद स्कोर 116/5, रहाणे 36 और पंत 6 रन पर.
पारी का 47वां ओवर..ग्रैंडहोम के ओवर में केवल दो रन बने. स्कोर 111/5. रहाणे 35 और पंत 2 रन पर.
पांच विकेट गिरने के बाद रहाणे और पंत की जोड़ी क्रीज पर है. न्यूजीलैंड ने अब तक स्पिनर एजाज पटेल को आक्रमण पर नहीं लगाया है. ग्रैंडहोम को मेडन ओवर. 45 ओवर में स्कोर 108/5.
हनुमा विहारी की जगह ऋषभ पंत बैटिंग के लिए आए हैं. भारतीय टीम पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस चुकी है. 42 ओवर में स्कोर 101/5.
Hanuma Vihari caught BJ Watling गेंदबाज Kyle Jamieson 7 (20 गेंद) भारत 101/5 (41.1 ओवर) #NZvIND pic.twitter.com/PdMCn4UVqk
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) February 21, 2020
40वां ओवर...जेमिसन को रहाणे का चौका. भारत के 39.4 ओवर में 100 रन पूरे हुए.
38वां ओवर..जेमिसन की गेंद पर हनुमा ने मिडऑन में लगाया चौका. यह उनकी पहली बाउंड्री. 38 ओवर में स्कोर 95/4.रहाणे 24 और हनुमा 6 रन पर नाबाद.
नए बल्लेबाज हनुमा विहारी. 36 ओवर में स्कोर 91/4.अजिंक्य रहाणे 24 और हनुमा विहारी 2 रन बनाकर क्रीज पर.
Mayank Agarwal caught Kyle Jamieson गेंदबाज Trent Boult 34 (84 गेंद) भारत 88/4 (34.3 ओवर) #NZvIND pic.twitter.com/7d7mLQXKHH
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) February 21, 2020
पारी का 33वां ओवर..जेमिसन के ओवर में दो रन बने.स्कोर 88/3.
पारी का 33वां ओवर..साउदी के इस ओवर में कोई रन नहीं बना. भारत का स्कोर 86/3.मयंक 34 और रहाणे 21 रन पर नाबाद.
लंच के बाद का खेल शुरू. दूसरे सेशन के दूसरे ही ओवर में मयंक ने मेमीस को चौका जड़ा. 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 83/3. मयंक 33 और रहाणे 19 रन पर नाबाद.
पहले दिन के पहले सेशन की बात करें तो कीवी टीम भारत के तीन प्रमुख शॉ, पुजारा और कोहली के रूप में गिराने में कामयाब रही है. भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया. पहले सेशन में वे अपना विकेट बचाने में सफल रहे. उनके साथ रहाणे क्रीज पर हैं..
That will be Lunch on Day 1 of the 1st Test.#TeamIndia lose the wickets of Shaw, Pujara and Kohli in the first session. Agarwal and Rahane have hung in there to ensure India are only three down at lunch. A fascinating session.
- BCCI (@BCCI) February 21, 2020
Scorecard - https://t.co/tW3NpQIHJT #NZvIND pic.twitter.com/ze26MLjbV3
पृथ्वी शॉ, पुजारा के बाद कप्तान विराट कोहली भी आउट हुए.
1st Test. 17.5: WICKET! V Kohli (2) is out, c Ross Taylor b Kyle Jamieson, 40/3 https://t.co/tW3NpQr6Sl #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 20, 2020
भारत के दूसरे विकेट के रूप में चेतेश्वर पुजारा 11 रन बनाकर आउट.
1st Test. 15.3: WICKET! C Pujara (11) is out, c BJ Watling b Kyle Jamieson, 35/2 https://t.co/tW3NpQr6Sl #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 20, 2020
पृथ्वी शॉ 16 रन बनाकर आउट हुए.
1st Test. 4.2: WICKET! P Shaw (16) is out, b Tim Southee, 16/1 https://t.co/tW3NpQr6Sl #NZvInd
- BCCI (@BCCI) February 20, 2020
न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
Williamson wins the toss and New Zealand will have a bowl first.
- ICC (@ICC) February 20, 2020
Can these two pick up some early wickets?#NZvIND pic.twitter.com/gynEwil7vO