विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप हुआ डाउन तो हुई Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप को अपनी सेवाओं में मंगलवार को व्यवधान का सामना करना पड़ा. इसके बाद कंपनी ने कहा कि वह सेवाओं को बहाल करने के लिए काम कर रही है. कई उपयोगकर्ता मेटा के स्वामित्व वाले मंच पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे.

सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप हुआ डाउन तो हुई Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes
सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप हुआ डाउन तो हुई Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

WhatsApp goes down: सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप को अपनी सेवाओं में मंगलवार को व्यवधान का सामना करना पड़ा. इसके बाद कंपनी ने कहा कि वह सेवाओं को बहाल करने के लिए काम कर रही है. कई उपयोगकर्ता मेटा के स्वामित्व वाले मंच पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे. ट्विटर पर 'हैशटैग व्हाट्सऐप डाउन' ट्रेंड कर रहा था और कई उपयोगकर्ताओं ने इस मुद्दे पर मजेदार मीम शेयर (whatsappdown Trends, Memes) करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. सोशल मीडिया मंच व्हाट्सऐप को अपनी सेवाओं में मंगलवार को व्यवधान का सामना करना पड़ा. इसके बाद कंपनी ने कहा कि वह सेवाओं को बहाल करने के लिए काम कर रही है।. कई उपयोगकर्ता मेटा के स्वामित्व वाले मंच पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में असमर्थ थे.

ट्विटर पर 'हैशटैग व्हाट्सऐप डाउन' ट्रेंड कर रहा था और कई उपयोगकर्ताओं ने इस मुद्दे पर मजेदार मीम (Memes) शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. हालांकि एक घंटे के व्यवधान के बाद फिर से व्हाट्सऐप शुरू हो गया. लेकिन सोशल मीडिया पर बने मीम्स खूब वायरल हुए.

Virat Kohli कर रहे थे बैटिंग जब हुई Controversy India-Pakistan के मैच में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: