Advertisement

नीरज चोपड़ा का धोनी की टीम CSK ने किया सम्मान, गिफ्ट में दिए एक करोड़ रूपये

तीन बार के इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन (IPL 2021) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को उनकी एतिहासिक उपलब्धि के लिए रविवार को एक करोड़ रुपये का चैक देकर सम्मानित किया

Advertisement
Read Time: 3 mins
नीरज चोपड़ा का किया सम्मान

तीन बार के इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन (IPL 2021) चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने तोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को उनकी एतिहासिक उपलब्धि के लिए रविवार को एक करोड़ रुपये का चैक देकर सम्मानित किया. ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा को चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड की ओर से यहां एक करोड़ रुपये का चैक सौंपा गया. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीएसके ने चोपड़ा के सम्मान में उन्हें 8758 नंबर (तोक्यो में 87.58 मीटर के स्वर्ण पदक के प्रयास के आधार पर) की जर्सी भी सौंपी। चोपड़ा अभिनव बिंद्रा के बाद भारत के सिर्फ दूसरे व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘‘शानदार उपलब्धि के लिए पूरे देश को नीरज पर गर्व है. ट्रैक एवं फील्ड में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनकर उन्होंने मापदंड स्थापित किए हैं.''

IND vs NZ: भारतीय खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में की प्रैक्टिस, ICC ने वीडियो शेयर कर पूछा 'शीर्षक'

उन्होंने कहा, ‘‘वह अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। 87.58 की संख्या हमेशा के लिए भारतीय खेलों के इतिहास में दर्ज हो गई है और नीरज को यह विशेष जर्सी सौंपना हमारे लिए सम्मान की बात है.'' पुरस्कार और विशेष जर्सी लेने के बाद 23 साल के चोपड़ा ने कहा कि पिछले दो महीने उनके लिए नई चीजों का अनुभव करने का मौका रहा। उन्होंने सीएसके प्रबंधन को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा, ‘‘आपके समर्थन और पुरस्कार के लिए धन्यवाद। काफी अच्छा लग रहा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद मुझे इतना प्यार मिलेगा.

IND Vs NZ: न्यूजीलैंड से कैसे जीत सकता है भारत? अगर ऐसा हुआ तो मिल जाएगी ऐतिहासिक जीत

इसकी उम्मीद नहीं थी और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं और कड़ी मेहनत करूंगा और अच्छे नतीजे हासिल करूंगा.'' तोक्यो में सात अगस्त को 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर चोपड़ा ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे,

VIDEO:INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स

Featured Video Of The Day
Social Media पर बढ़ रही 'Antisocial' भीड़ | Des Ki Baat

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: