
पिछले दिनों टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया, तो इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली.कुछ दिग्गजों ने इसे कदम सही फैसला करार दिया, तो कुछ ने कहा कि दोनों को अभी और खेलना चाहिए था.
वीवीएस ने बीसीसीआई द्वारा X पर पोस्ट किए वीडियो में कहा कि आप जानते हैं कि रोहित, विराट और रवींद्र जडेजा तीनों ही बहुत ही अति प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. इन्होंने भारतीय क्रिकेट के विकास और टीम इंडिया की प्रगति में बहुमूल्य योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं इन तीनों को ही बहुत ही बधाई देता हूं. जिस तरह आप सभी ने इस महान खेल को महान योगदान दिया है और युवाओं के सामने उदाहरण रखा है, जिस गौरव के साथ आपने क्रिकेट केला है, बहुत ही उदाहरणीय है
How much the #T20WorldCup triumph means to India?
— BCCI (@BCCI) July 12, 2024
VVS Laxman reflects on that memorable day in Barbados ☺️ ☺️ - By @ameyatilak #TeamIndia | #Champions | #ZIMvIND | @VVSLaxman281 pic.twitter.com/ETZAxsgVj1
लक्ष्मण ने भरोसा जताते हुए कहा कि टी20 से संन्यास के बावजूद ये तीनों ही खिलाड़ी बाकी दोनों फॉर्मेटों में देश को गौरवान्वित करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि तीनों ही खिलाड़ी ठीक उसी अंदाज में तैयारी करना जारी रखेंगे, जैसी उन्होंने अभी तक की है. लक्ष्मण बोले मैं इन तीनों को ही शानदार टी20 करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं, लेकिन ये पूर्व की तरह ही टेस्ट और वनडे में अहम योगदान देना जारी रखेंगे.
फिलहाल ये तीनों ही खिलाड़ी अपने-अपने परिवार के साथ ही विश्व कप के बाद छुट्टियां व्यतीत कर रहे हैं. यह मुश्किल दिख रहा है कि इस महीने के आखिर में ये तीनों ही श्रीलंका दौरे पर जाएंगे. लेकिन इसके बाद कोहली, रोहित और जडेजा बाकी फॉर्मेटों में भारत के लिए खेलते दिखाई पड़ेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं