
Mustafizur Rahman Created History: बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने इतिहास रच दिया है. बीते कल (24 मई 2025) पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले के दौरान वह जबर्दस्त लय में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने अपनी टीम डीसी के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 8.20 की इकोनॉमी से 33 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके साथ ही वह बांग्लादेशी क्रिकेटर के तौर पर आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि अपने पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को पछाड़ा है.
38 वर्षीय शाकिब अल हसन ने आईपीएल में 71 मैच खेलते हुए 63 विकेट चटकाए थे. वहीं कल के मुकाबले के बाद आईपीएल में रहमान के विकेटों की संख्या 65 हो गई है.
Mustafizur Rahman now has 64 IPL wickets, the most by a Bangladeshi player, surpassing Shakib Al Hasan who has 63 wickets. pic.twitter.com/p8SBaZH2EM
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 24, 2025
मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल करियर
बात करें मुस्तफिजुर रहमान के आईपीएल के करियर के बारे में तो उन्होंने यहां कई टीमों की तरफ से शिरकत करते हुए अबतक कुल 60 मैच खेले हैं. इस बीच उनको 60 पारियों में 28.45 की औसत से 65 सफलता हासिल हुई है. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 29 रन खर्च कर चार विकेट है.
मुस्तफिजुर रहमान का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में भी शाकिब को पीछे छोड़ने के काफी करीब हैं. खबर लिखे जाने तक उन्होंने बांग्लादेश की तरफ से 107 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 106 पारियों में 21.42 की औसत से 134 सफलता हाथ लगी है.
मौजूदा समय में बांग्लादेश की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं. पहले स्थान पर शाकिब अल हसन का नाम आता है. जिन्होंने 129 मैच की 126 पारियों में 20.91 की औसत से 149 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- Mohammad Amir: कौन है वो पाकिस्तानी दिग्गज, जिसने मोहम्मद आमिर के करियर को बर्बाद करने की कोशिश की?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं