
Musheer khan breaks sachin tenudlkar record: से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी (Duleep Tropny) टूर्नामेंट के पहले ही दिन अपने डेब्यू पारी में बहुत ही मुश्किल पलों में शतक जड़कर चर्चा में आए युवा स्टार बल्लेबाज मुशीर खान (Musheer Khan) की चमक दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रही. साथ तो मुशीर का नवदीप सैनी ने बखूबी दिया, लेकिन यदि भाग्य की "छोटे मियां" को थोड़ी और मदद मिल जाती है, तो वह दोहरा शतक भी बना सकते थे, लेकिन उनकी 181 रनों की पारी निश्चित रूप से बहुत ही बड़ा असर छोड़ने जा रही है. बहरहाल, इस पारी से मुशीर (Musheer Khan broke Sachin's record) ने सचिन तेंदुलकर के 33 साल पुराने रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया.
Musheer Khan once said " Our father has conditioned us to score big, for us, our century starts at 150. He has told us to play our shots after reaching that milestones."
— Batman (@BatmanHoon_) September 6, 2024
And that's what he did such a nice guy he is
True respect 🫡 #MusheerKhan
pic.twitter.com/TTrCw42rXp
दोहरे शतक से चूके, पर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा
निश्चित रूप से सचिन के रिकॉर्ड पर पानी फेरना 19 साल के मुशीर के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही. इस पारी के साथ ही मुशीर खान दलीप ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम पर था, जो उन्होंने साल 1991 में बनाया था. तब सचिन ने पश्चिम क्षेत्र के लिए खेलते हुए पूर्व क्षेत्र के खिलाफ 159 रन का पारी खेली थी. अब सचिन शीर्ष छह बल्लेबाजों में सबसे नीचे पहुंच गए हैं.
विनोद कांबली है दूसरे नंबर पर
अगर दलीप ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज की बात करें, तो इनमें बाबा अपराजित (212) पहले नंबर पर हैं, जबकि सचिन के ही बाल सखा विनोद कांबली (208) दूसरे, यश धुल (193) तीसरे और मुशीर खान (181) चौथे नंबर पर हैं. अजिंक्य रहाणे (172) और फिर अब सचिन तेंदुलकर (159 शीर्ष छह बल्लेबाजों में सबसे आखिर में आ गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं