विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2024

"याद रखना हारेंगे पर...", हार की दहलीज पर खड़ी थी टीम इंडिया, तभी भारतीय खिलाड़ियों ने किया कुछ ऐसा जो जीत रहा दिल, Video

Murugan Abhishek and Naman Tiwari Conversation Viral: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.  भारतीय टीम इसके जवाब में 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई

"याद रखना हारेंगे पर...", हार की दहलीज पर खड़ी थी टीम इंडिया, तभी भारतीय खिलाड़ियों ने किया कुछ ऐसा जो जीत रहा दिल, Video
IND vs AUS under 19 World CUP, युवा खिलाड़ियों ने जीता दिल

Murugan Abhishek and Naman Tiwari Conversation Viral: अंडर 19 वर्ल्डकप  ( Under 19 World Cup 2024  Final) के फाइनल (India U19 vs Australia U19, Final) में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से हरा दिया. भारतीय टीम का छठी बार वर्ल्ड कप जीतना का सपना टूट गया. भले ही भारतीय टीम खिताब नहीं जीत पाई हो लेकिन युवा खिलाड़ी मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी ने भारतीय फैन्स का दिल जरूर जीता. दरअसल, जब भारतीय टीम लगभग हार की दहलीज पर खड़ी थी तब दोनों खिलाड़ियों ने मैच के दौरान आपस में कुछ ऐसी बातें की जिसने फैन्स को दिवाना बना दिया है. फैन्स उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं. हुआ ये कि जब भारत को जीत के लिए 75 गेंद पर 103 रन चाहिए थे और केवल 2 विकेट ही बचे थे. उस समय क्रीज पर मुरुगन अभिषेक और नमन तिवारी (Murugan Abhishek and Naman Tiwari)  मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: 

India vs Australia Final: जानिए कौन हैं तेज गेंदबाज नमन तिवारी, फेंकना चाहते हैं दुनिया की सबसे तेज गेंद

भारतीय टीम हार से केवल दो विकेट दूर थी. दोनों खिलाड़ियों के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. लेकिन दोनों ने हार की हताशा को अपने ऊपर हावी होने नहीं दिया. हुआ ये कि 38वें ओवर के दौरान दोनों खिलाड़ी आपस में कुछ बातें कर रहे थे, जिसे स्टंप माइक ने कैद कर लिया. जिसमें तिवारी अपने साथी खिलाड़ी अभिषेक से कहते हैं. "याद रखना हारेंगे पर यहां से सीख कर जाएंगे." दोनों के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैन्स दोनों की बातों को सुनकर अपने अंदर सकारात्मक बदलाव देख रहे हैं. इस वीडियो पर खूब सारे कमेंट भी आ रहे हैं. 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था.  भारतीय टीम इसके जवाब में 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हरजस सिंह (64 गेंद पर 55 रन, तीन चौके, तीन छक्के), हैरी डिक्सन (56 गेंद पर 42 रन), कप्तान ह्यू वीबगेन (66 गेंद पर 48 रन) और ओलिवर पीक (43 गेंदों पर नाबाद 46) ने उपयोगी योगदान दिया.

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने और 38 रन देकर तीन विकेट जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने नौ ओवर में 63 रन देकर दो विकेट लिए. भारत की ओर से बल्लेबाजी में आदर्श सिंह (Adarsh Singh) ने 47 और Murugan Abhishek ने 42 रन बनाए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
"याद रखना हारेंगे पर...", हार की दहलीज पर खड़ी थी टीम इंडिया, तभी भारतीय खिलाड़ियों ने किया कुछ ऐसा जो जीत रहा दिल, Video
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com