विज्ञापन

गौतम गंभीर की टीम में हुई एक और एंट्री, मोर्ने मोर्कल नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए यह होंगे गेंदबाजी कोच- रिपोर्ट

Gautam Gambhir Support Staff: बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला असनाइमेंट होगा. ऐसे में फैंस की निगाहें इस सीरीज पर लगी हुई हैं. वहीं इस सीरीज की शुरुआत से पहले गौतम गंभीर की टीम में एक पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहतुले को शामिल किया गया है.

गौतम गंभीर की टीम में हुई एक और एंट्री, मोर्ने मोर्कल नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए यह होंगे गेंदबाजी कोच- रिपोर्ट
Sairaj Bahutule: एक रिपोर्ट में दावा है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए साईराज बहतुले भारत के गेंदबाजी कोच होंगे

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर रवाना होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. श्रीलंकाई दौरे से भारतीय क्रिकेट में गौतम गंभीर के युग की भी शुरुआत होनी है. बतौर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया था और उसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया है. बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला असनाइमेंट होगा. ऐसे में फैंस की निगाहें इस सीरीज पर लगी हुई हैं. वहीं इस सीरीज की शुरुआत से पहले गौतम गंभीर की टीम में एक पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहतुले को शामिल किया गया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए, गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से जुड़े साईराज बहुतुले को छह मैचों की सफेद गेंद सीरीज के लिए अंतरिम गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. बता दें, भारत के गेंदबाजी कोच के लिए मोर्ने मोर्कल का नाम चल रहा है, लेकिन वह इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक अस्थायी व्यवस्था की है.

रिपोर्ट की मानें तो, मोर्ने मोर्कल को भारतीय पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल करने को लेकर चीजें ट्रैक पर हैं. हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज व्यक्तिगत मुद्दों के कारण फिलहाल श्रीलंका में टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी में रहने वाले मोर्कल अपने अस्वस्थ पिता की देखभाल के लिए प्रिटोरिया गए हैं. ऐसी संभावना है कि वह सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले टीम में शामिल होंगे, जिसमें दो टेस्ट और तीन टी20 मैच शामिल हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "मोर्कल डील अंतिम नहीं है, बातचीत अभी भी जारी है. वह बाद में इसमें शामिल हो सकते हैं."बहतुले अभिषेक नायर और रयान टेन डेशकाटे के साथ सहायक कोच के रूप में जुड़ेंगे, साथ ही टी दिलीप भी शामिल होंगे, जो सोशल मीडिया पर भारत के फील्डिंग कोच के रूप में प्रसिद्ध हो गए हैं और विश्व कप के दौरान बीसीसीआई द्वारा जारी 'मैच के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक' वीडियो पोस्ट के मुख्य आकर्षण थे. बहुतुले (51) गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ के साथ होंगे, जिसमें सहायक कोच के रूप में अभिषेक नायर और रयान टेन डोशेट शामिल हैं. टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रहेंगे. सोमवार दोपहर सभी कोच खिलाड़ियों के साथ द्वीप के लिए प्रस्थान करेंगे.

पूर्व लेग स्पिनिंग ऑलराउंडर बहुतुले ने 1997-2003 तक छह साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान दो टेस्ट और आठ वनडे खेले है. श्रीलंका में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है, ऐसे में बहुतुले का चयन समझदारी भरा फैसला लगता है. बीसीसीआई के पास एनसीए में गेंदबाजी कोच ट्रॉय कूली को भी लेने का विकल्प था, लेकिन ऐसा लगता है कि बहुतुले को नई कोचिंग टीम में शामिल करने के फैसले पर काफी विचार किया गया है, क्योंकि टी20 और वनडे दोनों टीमों में तीन-तीन स्पिनर हैं.

इस बीच, अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में एलए नाइट राइडर्स टीम के साथ रहे टेन डोशेट के भारत में टीम में शामिल होने की उम्मीद है. उनका सोमवार दोपहर को बाकी टीम के साथ प्रस्थान करने के लिए समय पर मुंबई पहुंचने का कार्यक्रम है. प्रस्थान से पहले, गंभीर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. गंभीर सोमवार सुबह मीडिया को संबोधित करेंगे. भारतीय टीम 27 जुलाई से 7 अगस्त तक तीन टी20I और तीन वनडे मैच खेलने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ कप्तान 'हिट मैन' वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब, ऐसा करते ही रचेंगे इतिहास

यह भी पढ़ें: Paris Olympic 2024: BCCI ने पेरिस ओलंपिक के लिए खोला खजाना, एथलीटों के लिए IOA को देगा करोड़ों

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com