विज्ञापन

DSP ON DUTY! मोहम्मद सिराज ने रच दिया इतिहास, एजबेस्टन में यह कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज

Mohammed Siraj Created History: मोहम्मद सिराज ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से एजबेस्टन में एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बने पहले गेंदबाज बन गए हैं.

DSP ON DUTY! मोहम्मद सिराज ने रच दिया इतिहास, एजबेस्टन में यह कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज
Mohammed Siraj
  • मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन में छह विकेट लेकर भारतीय गेंदबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
  • सिराज ने पहली पारी में 19.3 ओवर में 70 रन देकर छह विकेट हासिल किए.
  • वह एजबेस्टन में पांच या अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने.
  • सिराज ने इशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का कीर्तिमान स्थापित किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Mohammed Siraj Created History: मोहम्मद सिराज की एजबेस्टन में की गई धारधार गेंदबाजी की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. बुमराह की गैरमौजूदगी में ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया की गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है. मगर पहली पारी में कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए सिराज ने सबको चौंका दिया है. भारतीय टीम की तरफ से पहली पारी में वह सर्वाधिक छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह टीम इंडिया की तरफ से एजबेस्टन में पांच या पांच से अधिक विकेट चटकाने वाले चौथे तेज गेंदबाज बन गए हैं. यही नहीं इस ऐतिहासिक मैदान पर वह किसी भारतीय टीम की तरफ से व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले पहले तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि इशांत शर्मा के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 2018 में 51 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाए थे. मगर सिराज ने जारी मुकाबले में छह विकेट चटकाते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

भारत की तरफ से एजबेस्टन में पांच या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज

5/146 - कपिल देव - 1979

6/58 - चेतन शर्मा - 1986

5/51 - इशांत शर्मा - 2018

6/70 - मोहम्मद सिराज - 2025

ये बल्लेबाज बने सिराज के शिकार

पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज ने कुल 19.3 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 3.60 की इकोनॉमी से 70 रन खर्च करते हुए वह छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उनके शिकार विपक्षी टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ-साथ जैक क्रॉली, जो रूट, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर बने.

मजबूत स्थिति में टीम इंडिया

तीसरे दिन की समाप्ति के बाद एजबेस्टन में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. पहली पारी में 587-10 रन का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को उनकी पहली पारी में 407-10 रनों पर ढेर कर दिया. जिसके आधार पर वह पहली पारी में 180 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही.

वहीं तीसरे दिन का स्टंप घोषित होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर अपनी दूसरी में 64 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 38 गेंद में 28, जबकि करुण नायर 18 गेंद में सात रन बनाकर नाबाद हैं.

यह भी पढ़ें- Shubman Gill: शुभमन गिल के रिकॉर्ड का क्या है 'विराट' कनेक्शन? ये तो गजब ही हो गया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com