
मिताली राज 1999 से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिताली राज ने वनडे में 5000 से अधिक रन बनाए हैं
उनके नाम 5 शतक और 41 फिफ्टी दर्ज हैं
मिताली राज ने टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है
जोधपुर की रहने वाली भारतीय महिला क्रिकेट की इस स्टार ने 1999 में वनडे क्रिकेट में कदम रखा था, जबकि उन्होंने पहला टेस्ट 2002 में, तो अंतिम टेस्ट 2014 में खेला था. फिलहाल वह वनडे और टी-20 क्रिकेट में जलवा दिखा रही हैं. एशिया कप टी-20, 2016 में वह 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहीं और फाइनल में उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' खिताब मिला था.
इस सूची में शामिल अन्य भारतीयों महिला क्रिकेटरों में दीप्ति शर्मा और थिरूष कामिनी की सलामी जोड़ी भी शामिल है, जो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहीं. दीप्ति ने 17 पायदान की छलांग लगाई जिससे वह 38वें स्थान पर जबकि कामिनी 11 पायदान के फायदे से 41वें स्थान पर पहुंची.
बांग्लादेश की कप्तान रूमाना अहमद को भी चार पायदान का लाभ हुआ जिससे वह 31वें स्थान पर जबकि पाकिस्तान की नैन आबिदी दो पायदान के फायदे से 26वें स्थान पर पहुंच गईं.
गेंदबाजों में सना मीर दो पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर हैं जबकि भारत की बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट (तीन पायदान के लाभ से 11वें स्थान), दक्षिण अफ्रीका की लेग स्पिनर सुन लुस (छह पायदान के फायदे से 28वें स्थान), रूमाना अहमद (चार पायदान का फायदा, 29वें स्थान) और श्रीलंका की कप्तान इनोका रणवीर (पांच पायदान का लाभ, 33वां स्थान) ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान वान निकर्क ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो पायदान उपर कदम बढ़ाये जिससे वह 12वें स्थान पर जबकि अपनी लेग स्पिन से गेंदबाजों में दो पायदान के लाभ से 15वें स्थान पर पहुंची.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिताली राज, सचिन तेंदुलकर, महिला वनडे रैंकिंग, आईसीसी रैंकिंग, Mithali Raj, Sachin Tendulkar, Women ODI Rankings, ICC Rankings