
क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनके बॉलीवुड डेब्यू करने की खबरें जोरों पर थीं. लेकिन हाल ही में उन्होंने वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनका एक्टिंग में कदम रखने का कोई प्लान नहीं है. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अपने इंट्रोवर्ट नेचर के चलते वह स्पॉटलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. सारा ने कहा, कैमरा से मुझे डर लगता है. मैंने अपने पास आने वाली हर फिल्म रिजेक्ट कर दिया है क्योंकि मुझे सच में लगता है कि मैं काम के साथ न्याय नहीं कर पाऊंगी. एक्टिंग मुझे संतुष्टि देने के बजाय ज्यादा चिंता देती है."
यह कई लोगों के लिए हैरानी बात होगी क्योंकि सारा ब्रांड कैंपेन और मैग्जीन शूट के लिए नेचुरली पोज देती हुई नजर आती हैं. हालांकि अन्य स्टारकिड्स की तरह वह स्टारडम के पीछे नहीं हैं. उन्होंने कहा- " मैं कई चीजें करती हूं. फाउंडेशन मेरा फुल टाइम फोकस है, लेकिन मैं एक निर्माता के रूप में फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल में भी काम करती हूं. मैं केवल वही लेती हूं, जो मुझे प्रामाणिक लगता है - मैं हर चीज के लिए हां नहीं कहती."
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से बायोमेडिकल साइंसेज में स्नातक और क्लिनिकल न्यूट्रिशन और पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री प्राप्त करने वाली सारा की रुचि हमेशा फिल्म सेटों की तुलना में शिक्षाविदों और मानवीय कार्यों की ओर ज्यादा रही है. अब वह सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के साथ एक निदेशक के रूप में काम करती हैं, जहां वह अपनी शिक्षा का उपयोग वास्तविक प्रभाव वाले स्वास्थ्य और पोषण पहलों को आकार देने के लिए करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं