विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 17, 2020

MI vs KKR: केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने बतायी मुंबई के खिलाफ हार की वजह, बोले कि...

DC vs KKR: मोर्गन ने कहा कि कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिये कप्तानी छोड़ी. उन्होंने कहा, ‘इस टीम में कई नेतृत्वकर्ता हैं और मुझे जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मैं और दिनेश कप्तान और उप कप्तान है. दिनेश ने निस्वार्थ भाव दिखाया और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिये कप्तानी छोड़कर उप कप्तान बनना स्वीकार किया. मोर्गन ने कहा, ‘इसलिए मैं कप्तान बना और यह टीम की अगुवाई करने का बहुत अच्छा मौका है.

Read Time: 4 mins
MI vs KKR: केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने बतायी मुंबई के खिलाफ हार की वजह, बोले कि...
MI vs KKR: केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन
अबुधाबी:

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में  शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियन्स के हाथों करारी हार के लिये शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्हें जल्द से जल्द चीजों में सुधार करना होगा. केकेआर का स्कोर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठवें ओवर में चार विकेट पर 42 रन था. और उसकी आधी टीम 11वें ओवर में 61 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गयी थी. इसके बाद मोर्गन (नाबाद 39) और तेज गेंदबाज पैट कमिन्स (नाबाद 53) के बीच छठे विकेट के लिये 87 रन की अटूट साझेदारी से टीम पांच विकेट पर 148 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची. मुंबई ने हालांकि 16.5 ओवर में दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर दिया. मोर्गन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पहले बल्लेबाजी करते हुए हमने कुछ गलतियां की. मुंबई इंडियन्स ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और साबित किया कि वह टूर्नामेंट में अब तक की बेहतरीन टीमों में से एक क्यों है.'

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने लगातार 2 गेंद पर लिए 2 विकेट, तो दर्शक दीर्घा में मंगेतर धनश्री यूं उछल पड़ीं

दिनेश कार्तिक की जगह शुक्रवार को ही कप्तानी संभालने वाले इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘हमें इस विभाग में सुधार करना होगा. अभी हम टूर्नामेंट के मध्य चरण में हैं. चीजों को बदलने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है. मोर्गन ने कहा कि केकेआर के बल्लेबाजी क्रम को लचीलापन दिखाना होगा और प्रतिद्वंद्वी को देखते हुए अपने खेल को बदलना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजी क्रम की मजबूती और गहराई तथा कौशल को देखते हुए हमें आगे बढ़ने के लिये जितना संभव हो सके परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होगा.

यह भी पढ़ें:  ओपनिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने IPL में बनाया रिकॉर्ड, ऐसा कमाल करने में रहे सफल

मोर्गन ने कहा कि कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिये कप्तानी छोड़ी. उन्होंने कहा, ‘इस टीम में कई नेतृत्वकर्ता हैं और मुझे जिम्मेदारी सौंपी गयी है. मैं और दिनेश कप्तान और उप कप्तान है. दिनेश ने निस्वार्थ भाव दिखाया और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिये कप्तानी छोड़कर उप कप्तान बनना स्वीकार किया. मोर्गन ने कहा, ‘इसलिए मैं कप्तान बना और यह टीम की अगुवाई करने का बहुत अच्छा मौका है. हमारी टीम में कई नेतृत्वकर्ता हैं और हमें प्रतियोगिता के दौरान इसकी जरूरत पड़ेगी.'मुंबई इंडियन्स की यह लगातार पांचवीं जीत है, लेकिन सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि वह एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं तथा टीम ने अभी प्लेऑफ की तैयारी नहीं की है.  डिकॉक ने कहा, ‘नहीं प्लेऑफ की तैयारियां अभी शुरू नहीं हुई है. हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं. हम चीजों को सरल बनाये रखें, विनम्र रहे और अपने मजबूत पक्षों के साथ खेलें, हम इन्हीं चीजों पर नियंत्रण कर सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम प्लेऑफ में जाएंगे या नहीं, यह वास्तव में आपके नियंत्रण में नहीं हैं लेकिन हां हम यहां अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल सकते हैं.'
 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
RR vs RCB 2024, IPL Eliminator Match Today: Playing XI prediction, RR vs RCB, IPL 2024 Eliminator: Fantasy 11 Prediction
MI vs KKR: केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने बतायी मुंबई के खिलाफ हार की वजह, बोले कि...
After the defeat of Rajasthan Royals against Punjab the equation of IPL 2024 playoff is becoming like this
Next Article
After the defeat of Rajasthan Royals against Punjab the equation of IPL 2024 playoff is becoming like this
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;