
देखते ही देखते राजस्थान के बल्लेबाज़ मैदान पर आते रहे और कुछ बाउंड्री लगाने के बाद अपना विकेट गंवाते गए| मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाज़ी करने को नहीं देखा और बस सिक्स लगाने का प्रयास करते रहे जिसके कारण विकेट गिरने का सिलसिला बरकरार रहा| हालाँकि अंत में आर अश्विन (10) ने ट्रेंट बोल्ट (17) के साथ मिलकर कुछ बाउंड्री लगाते हुए अपनी टीम के स्कोर को 178 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच केएल राहुल ने कुल 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें रवि बिश्नोई ने 2 विकेट निकालकर दिया जबकि अवेश खान, आयुष बदोनी और जेसन होल्डर के हाथ 1-1 सफ़लत आई| अब देखना होगा कि क्या लखनऊ की टीम 179 रनों के इस लक्ष्य को हासिल करते हुए क्या प्ले ऑफ्स में पहुँचने वाली दूसरी टीम बन जायेगी? या फिर राजस्थान टीम के हाथ 2 अंक लग जायेंगे? इस सभी सवालों के जवाब हमें रन चेज़ में मिल जायेंगे|
संजू और यशस्वी के बीच 64 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई| हालाँकि अभी संजू के बल्ले पर गेंद बेहतर तरह से आ ही रही थी कि उन्हें शायद किसी की नज़र लग गई और होल्डर की गेंद पर वो मिसटाइम शॉट खेलकर कैच आउट हो गए| जिसके बाद यशस्वी (41) ने पडिकल (39) के साथ मिलकर कुछ देर क्रीज़ पर समय बिताया और अपनी टीम के स्कोर को 100 के पार ले गए| इसी बीच बदोनी की गेंद पर जायसवाल ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया और अपना विकेट गँवा बैठे|
ऑरेंज कैप अपने सर पर सजाए हुए जोस बटलर का बल्ला आज भी खामोश रहा!!! यशस्वी जायसवाल और पडिकल के द्वारा खेली गई 35 प्लस रनों की दो पारियों के दम पर राजस्थान की टीम ने लखनऊ के सामने 179 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई संजू की सेना को बटलर के रूप में बड़ा झटका लग गया| जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन (32) ने आकर पारी को संभाला और यशस्वी के साथ मिलकर ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने लगे और अपनी टीम के स्कोर को तेज़ी से 70 रनों के पार ले गए|
19.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को हीव करते हुए पहला रन तेज़ी से लिया| दूसरे की मांग और उसे भी हासिल कर लिया| बोर्ड पर राजस्थान ने लगाए 178 रन यानी अब लखनऊ को दो अंकों के लिए 179 रन बनाने होंगे|
19.5 ओवर (4 रन) चौका! बढ़िया प्रयास बिश्नोई द्वारा लेकिन ये गेंद मिड विकेट बाउंड्री के पार निकल गई| काफी जोर से अश्विन ने बल्ला घुमाया था जिसकी वजह से गेंद फील्डर से रेस जीत गई|
19.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! जड़ में डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की तरफ खेला| फील्डर अंदर थे लेकिन फिर भी सिंगल मिल गया|
19.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! रूम बनाकर शॉट लगाने गए लेकिन बीट हो गए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं|
19.2 ओवर (2 रन) मिड विकेट की तरफ गेंद को हीव किया| पहला रन तेज़ी से लिया, दूसरे की मांग और तेज़ी से भागते हुए उसे हासिल कर लिया|
19.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से दो रन हासिल हुए|
18.6 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| चिप किया कवर्स की दिशा में गेंद को| नो मेंस लैंड में गिरी बॉल जहाँ से दो रन मिल गए|
18.5 ओवर (2 रन) फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ खेला| बदोनी ने पॉइंट की तरफ छलांग लगाते हुए गेंद को रोका| चौका बचाया, दो ही रन दिए|
18.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को लेग साइड पर खेला, एक ही रन हासिल हुआ|
18.3 ओवर (1 रन) सिंगल, पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|
18.2 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!! इस बार कवर्स के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की| ये रन्स लखनऊ को चुभेंगे|
18.1 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद नहीं| बॉल गई सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
17.6 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
17.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
17.4 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!!! खराब ताल मेल के चक्कर में जिमी अपना विकेट तोहफे के रूप में दे बैठे| ऑफ़ स्टम्प की गेंद को शॉर्ट कवर्स पर खेला| अश्विन ने रन की कॉल की इस वजह से नीशम आगे भागे| उसी दौरान कप्तान राहुल ने गेंद को फील्ड करते हुए बोलर को थ्रो कर दिया| रवी ने बेल्स उड़ाई| अब मसला आया कि आउट कौन हुआ है तो उसे थर्ड अम्पायर ने जब चेक किया तो ये पाया कि अश्विन और जिमी क्रॉस नहीं किये थे और बोलिंग एंड पर रन आउट किया गया था इस वजह से जिमी को आउट करार दिया गया| 152/6 राजस्थान|
17.3 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को हलके हाथों से खेलकर नीशम ने एक रन ले लिया|
17.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|
17.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
आर अश्विन अगले बल्लेबाज़...
17.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मार्कस स्टोइनिस बोल्ड रवि बिश्नोई| एक शानदार रनिंग कैच मार्कस द्वारा| 19 रन बनाकर पराग पवेलियन लौट गए| गुगली गेंद पर पीछे गए और वही से पुल लगा दिया| बल्ले पर तो आई गेंद लेकिन हवा में फ्लैट चली गई| फील्डर ने अपने दाएं ओर भागते हुए सीमा रेखा के आगे डाईव लगाई और एक बेहतरीन कैच लपक लिया| सही समय पर एक बड़ा विकेट लखनऊ के हाथ लग गया है| 149/5 राजस्थान|
16.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए| 149/4 राजस्थान|
16.5 ओवर (2 रन) बढ़िया रनिंग विकटों के बीच| हलके हाथों से लेग साइड पर फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|
16.4 ओवर (2 रन) दुग्गी, मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां तैनात, भागकर गेंद को रोका| दो रन मिले|
16.3 ओवर (6 रन) छक्का! मिड विकेट बाउंड्री को पार कर गई ये गेंद| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|
16.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
16.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्र्डटम्प के बाहर की गेंद को मैन की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|
15.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई ओवर समाप्त| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए| 137/4 राजस्थान|
15.5 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! बाल-बाल बच गए बल्लेबाज़| स्टम्पिंग की अपील थी लेकिन थर्ड अम्पायर ने रिप्ले में देखने के बाद बताया कि पैर सही समय पर अंदर आ गया था जिसकी वजह से नॉट आउट करार दिए गए| गुगली गेंद, लेग साइड पर खेलने गए थे और टर्न से पूरी तरह से बीट हुए थे| बिजली की फूर्ती के साथ कीपर ने बेल्स उड़ा दी थी जिसके बाद ये अपील हुई थी|
15.4 ओवर (0 रन) गुगली गेंद से पराग को चकमा दे दिया| अंदर आई गेंद और बल्ले को बीट कर गई| कोई रन नहीं|
15.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| मिड विकेट की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|
15.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
15.1 ओवर (4 रन) चौका! मिड विकेट बाउंड्री पर पंड्या का एक बेहतरीन प्रयास लेकिन गेंद को रोक नही पाए और चौका मिल गया| आगे की गेंद पर बड़ा शॉट लगाया गया था जहाँ से बाउंड्री मिल गई|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
...रन चेज़...