विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2022

LSG vs MI: राहुल ने जड़ा नाबाद शतक, तो फैंस निकाल लाए मुंबई के खिलाफ स्पेशल रिकॉर्ड

LSG vs MI: वास्तव में जारी आईपीएल में केएल राहुल एक और ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका बल्ला आग उगल रहा है.

LSG vs MI: राहुल ने जड़ा नाबाद शतक, तो फैंस निकाल लाए मुंबई के खिलाफ स्पेशल रिकॉर्ड
LSG vs MI: केएल राहुल का बल्ला आग उगल रहा है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केएल राहुल ने जड़ा टूर्नामेंट का दूसरा शतक
केएल के 62 गेंदों पर नाबाद 103 रन
राहुल ने जड़े 12 चौके और 3 छक्के
नई दिल्ली:

जैसा प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में केएल राहुल (KL Rahul) ने किया है, वह उनकी नियमितता के बारे में साफ बयां करता है, लेकिन ऐसा लगता है कि मुंबई इंडियंस की टीम केएल राहुल को खासतौर पर बहुत ही ज्यादा भाती है. यह हम नहीं कह रहे, यह केएल राहुल के मुंबई के खिलाफ आंकड़ों से साफ पता चला है, जिन्हें फैंस ने सोशलमीडिया पर डालना शुरू किया है, तो ये आंकड़े तेजी से वायरल होते गए.आप खुद ही देखिए कि फैंस केएल राहुल के मुंबई के खिलाफ और बाकी कैसे-कैसे रिकॉर्ड पोस्ट कर रहे हैं. केएल राहुल ने जारी आईपीएल में दूसरा शतक  लगाया और 62 गेंदों पर 12 चौकों और 4 छक्कों से नाबाद 103 रन बनाए. बहरहाल, आप देखिए कि फैंस कैसे ढूंढ -ढूंढ कर केएल राहुल के आंकड़े लेकर आए हैं.

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव को कप्तान पंत में नजर आए धोनी, वजह भी बतायी स्पिनर ने

यह देखिए..

यह भी पढ़ें:  भारतीय टीम में वापसी को लेकर हार्दिक पंड्या ने रखी अपनी बात, बोले कि...

बनाए गए 4 में से तीन शतक मुंबई के खिलाफ हैं. देखिए कि मुंबई कितनी भाती है केएल को

वैसे यह केएल राहुल का चौथा शतक रहा. और आप इसका आंकड़ा भी देख लें

देखिए यह आंकड़ा राहुल की पारी के बीच का है. खत्म होते-होते औसत भी बढ़ गया होगा

एक और आंकड़ा देखिए मुंबई के खिलाफ

VIDEO: सचिन तेंदुलकर का 49वां जन्मदिन किसने कैसे-कैसे मनाया, आप यह देखिए और बाकी तमाम खबरें जानने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब्स करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: