India Vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Match LIVE: ईडन गार्डंस पर ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली ब्रिगेड ने जोरदार प्रदर्शन किया. भारतीय तेज गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन ही बांग्लादेशी पारी को महज 106 रन पर समेट दिया. बांग्लादेशी टीम को समेटने में 'लंबू' ईशांत शर्मा ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 12 ओवर में केवल 22 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. उमेश यादव ने तीन और शमी ने दो विकेट हासिल किए. बांग्लादेशी बल्लेबाजों का प्रदर्शन इतना निराशाजनक रहा कि 30.3 ओवर में ही पूरी टीम पवेलियन जा बैठी. मैच में बांग्लादेश के चार बल्लेबाज-कप्तान मोमिनुल हक, मोहम्मद मिथुन, मुशफिकुर रहीम और अबू जायद खाता भी नहीं खोल सके. बांग्लादेश के लिए 29 रन बनाने वाले शादमन इस्लाम टॉप स्कोरर रहे जबकि लिटन दास (24) को रिटायर होना पड़ा. दास की जगह बाद में मेहदी हसन कनकशन सबस्टीट्यूट के रूप में बैटिंग के लिए उतरे. ईडन गार्डंस पर बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का निर्णय लिया.पहले दिन खेल समाप्ति के समय टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 174 रन है. विराट कोहली 59 और अजिंक्य रहाणे रहाणे 23 पर नाबाद हैं.भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने भी 55 रन की पारी खेली.
कोलकाता में हो रहा यह टेस्ट कई मायनों में ऐतिहासिक है. भारतीय मैदान पर खेला जाने वाला यह पहला डे-नाइट टेस्ट है और इसके जरिये भारत और बांग्लादेश ने 'पिंक बॉल टेस्ट' की दुनिया में अपनी आमद दर्ज करा दी है. पहला टेस्ट तीन दिन में ही जीत चुकी टीम इंडिया इस डे-नाइट टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 'क्लीन स्वीप' करने के इरादे से उतरी है. भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है. इस जीत के साथ ही उसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है. दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने के बाद से अब तक सभी छह मैच जीत चुकी है, इसमें दो टेस्ट जीत वेस्टइंडीज, तीन दक्षिण अफ्रीका और एक बांग्लादेश के खिलाफ हैं.
India Vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Match Straight from Eden Gardens,Kolkata
पहले दिन स्टंप्स के समय टीम इंडिया 174/3 है. विराट कोहली 59 और अजिंक्य रहाणे 23 पर नाबाद हैं.
रहाणे ने इबादत हुसैन को कवर्स से चौका लगाया. टीम इंडिया 150 रन के पार पहुंची.
विराट कोहली का अर्धशतक (76 गेंद) 144/3 (39.5 ओवर) #INDvBAN https://t.co/ncZtXtuv0U pic.twitter.com/w26Bt0r8SJ
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
चेतेश्वर पुजारा caught शदमन इस्लाम गेंदबाज एबादत होसैन 55 (105 गेंद) भारत 137/3 (39.1 ओवर) #INDvBAN pic.twitter.com/rcMXEz0DbP
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
चेतेश्वर पुजारा का अर्धशतक (93 गेंद) 128/2 (35.5 ओवर) #INDvBAN https://t.co/ncZtXtuv0U pic.twitter.com/XGP3d0wb9w
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
अब तक पांच खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार या इससे अधिक रन बना चुके हैं, इसमें दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग शामिल हैं.
Milestone Alert: @imVkohli completes 5000 Test runs as #TeamIndia captain. @Paytm #PinkBallTest #INDvBAN pic.twitter.com/fu7fozfoUu
- BCCI (@BCCI) November 22, 2019
28वें ओवर में अबू जायद की गेंद पर दो रन लेकर पुजारा ने टीम इंडिया को बांग्लादेश के पहली पारी के स्कोरा 106 रन के पार पहुंचा दिया. अब हर बनते रन के साथ बांग्लादेश के दबाव बढ़ता जाएगा
नईम हसन के कनकशन सबस्टीट्यूट के रूप में उतरे ताइजुल इस्लाम की गेंद पर सिंगल लेकर भारत 100 रन तक पहुंचा. भारत 24.3 ओवर में तिहरी रनसंख्या तक पहुंचा है.
विराट का एक और चौका. उन्हें गेंद को केवल बल्ले से दिशा दिखाई. गेंद गली के पास से बाउंड्री से बाहर. भारतीय टीम तेजी से बांग्लादेश के स्कोर के नजदीक पहुंचती जा रही है.
विराट कोहली ने अबु जाएद की गेंद पर चौका लगाया 60/2 (15.2 ओवर) #INDvBAN https://t.co/ncZtXtuv0U pic.twitter.com/behpXkkBjB
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
रोहित की जगह कप्तान विराट कोहली क्रीज पर. पहली ही गेंद पर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर चौके के लिए स्लिप क्षेत्र से निकल गई. शॉट जोखिम भरा था. अगले ओवर में पुजारा ने अबू जायद को दो चौके जड़े. भारतीय टीम 13.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंची.
रोहित शर्मा lbw एबादत होसैन 21 (35 गेंद) भारत 43/2 (12.5 ओवर) #INDvBAN https://t.co/ncZtXtuv0U pic.twitter.com/80brVqt95I
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
ईडन गार्डंस पर सम्मान के लिए भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मैदान पर नजर आए. इसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और कपिल देव शामिल रहे. महिला क्रिकेट की दिग्गज भी ईडन पर नजर आईं.
That's Tea on Day 1 of the @Paytm #PinkBallTestMatch
- BCCI (@BCCI) November 22, 2019
India - 35/1 with Rohit on 13 and Pujara on 7. Trail by 71 runs. #TeamIndia #INDvBAN
Details - https://t.co/RNxKIywHwE pic.twitter.com/EbkSM5TDhJ
विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं, डे-नाइट टेस्ट में ऊंचे कैच लपकना आसान नहीं है. पारी के 12वें ओवर में रोहित शर्मा का 12 रन के निजी स्कोर पर अल अमीन ने डीप मिडविकेट पर आसान कैच छोड़ा. बदकिस्मत गेंदबाज थे अबू जायद.
मयंक अग्रवाल caught मेहदी हसन गेंदबाज अल-अमीन होसैन 14 (21 गेंद) भारत 26/1 (4.4 ओवर) #INDvBAN pic.twitter.com/h6BtZL7EYl
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
मयंक अग्रवाल ने अल-अमीन होसैन की गेंद पर चौका लगाया 18/0 (2.2 ओवर) #INDvBAN https://t.co/ncZtXtuv0U pic.twitter.com/4uN9EJ3904
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
भारत की पारी की शुरुआत मयंक और रोहित शर्मा की जोड़ी ने की. पारी की पहली ही गेंद पर मयंक ने अल अमीन को चौका मारा, वहीं रोहित ने ओवर की पांचवीं गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री से पार पहुंचा दिया. पहले ओवर में 11 रन बने.
बांग्लादेश की पारी 106 रन पर सिमट गई है. शमी ने आखिरी विकेट के रूप में अबू जायद को पुजारा के हाथों कैच कराया. बांग्लादेश की टीम 30.3 ओवर ही टिक पाई. तेज गेंदबाजों ने विकेट आपस में बांट लिए. भारत के लिए ईशांत शर्मा ने पांच, उमेश यादव ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए.
A pumped up @ImIshant after he picks up his 5-wkt haul in the #PinkBallTest.#TeamIndia pacers have bowled out Bangladesh for 106 runs in the first innings. pic.twitter.com/Z3k0yvEwlM
- BCCI (@BCCI) November 22, 2019
बांग्लादेश के 100 रन 28.2 ओवर में पूरे हुए लेकिन तीन अंकों तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने आठ विकेट गंवा दिए. लेग बाय के जरिये मिले चौके के सहारे टीम 100 रन तक पहुंची.
मेहदी हसन caught चेतेश्वर पुजारा गेंदबाज इशांत शर्मा 8 (13 गेंद) बांग्लादेश 98/8 (28.0 ओवर) #INDvBAN pic.twitter.com/C7hziuKSYW
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
लिटन दास के कनकशन सबस्टीट्यूट के रूप में मेहदी हसन ने मैदान संभाला है. मूल रूप से बॉलर मेहदी इस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्हें कनकशन सबस्टीट्यूट के रूप में मैदान संभाला है.
एबादत होसैन bowled इशांत शर्मा 1 (7 गेंद) बांग्लादेश 82/7 (23.5 ओवर) #INDvBAN https://t.co/ncZtXtuv0U pic.twitter.com/WYHNu8b0K1
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
नईम हसन ने मोहम्मद शमी की गेंद पर चौका लगाया 77/6 (22.3 ओवर) #INDvBAN https://t.co/ncZtXtuv0U pic.twitter.com/20fNkTFHLK
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
Tremendous atmosphere at Eden for the pink test @JayShah @bcci pic.twitter.com/grlVcCBe4x
- Sourav Ganguly (@SGanguly99) November 22, 2019
दूसरे सेशन का खेल शुरू लेकिन लिटन दास बैटिंग के लिए नहीं उतरे. उन्होंने शमी की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद रिटायर होने का फैसला किया. उनके स्थान पर इबादत हुसैन बैटिंग के लिए आए.
That will be Lunch on Day 1 of the #PinkBallTest.
- BCCI (@BCCI) November 22, 2019
Bangladesh won the toss, but India have most certainly won the session. And the pace trio have done all the damage once more.
Bangladesh 73/6 #INDvBAN pic.twitter.com/9oSbf6TGAn
लिटन दास ने इशांत शर्मा की गेंद पर चौका लगाया 73/6 (21.1 ओवर) #INDvBAN https://t.co/ncZtXtuv0U pic.twitter.com/cPChnEIDDf
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
महमूदुल्लाह caught ऋद्धिमान साहा गेंदबाज इशांत शर्मा 6 (21 गेंद) बांग्लादेश 60/6 (19.4 ओवर) #INDvBAN pic.twitter.com/6aW7aHMT4w
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
शुरुआती डेढ़ घंटे के खेल में ही बांग्लादेश पांच विकेट गंवाकर संघर्ष कर चुका है. इसमें से तीन विकेट उमेश यादव के खाते में आए हैं. ईशांत और शमी को एक-एक विकेट मिला है. महमुदुल्ला और लिटन दास क्रीज पर हैं. 18 ओवर के बाद पहली बार स्पिनर रवींद्र जडेजा को आक्रमण पर लाया गया है.
शदमन इस्लाम caught ऋद्धिमान साहा गेंदबाज उमेश यादव 29 (52 गेंद) बांग्लादेश 38/5 (14.2 ओवर) #INDvBAN pic.twitter.com/OSLsZk3mMI
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
मुशफ़िकुर रहीम bowled मोहम्मद शमी 0 (4 गेंद) बांग्लादेश 26/4 (11.5 ओवर) #INDvBAN https://t.co/ncZtXtuv0U pic.twitter.com/KE50jgCepk
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
उमेश ने इसी ओवर में मो. मिथुन को बोल्ड किया. मोमिनुल और मिथुन दोनों ही खाता भी नहीं खोल पाए. उमेश ने एक ही ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों को आउट किया.
मोमिनुल (0) ने निराश किया. दूसरे विकेट के रूप में वे उमेश की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच हुए.
आठवें ओवर में शमी आक्रमण पर आए. शादमन के खिलाफ काट बिहाइंड की अपील अम्पायर ने ठुकराई. टीम इंडिया के कप्तान ने रिव्यू लिया लेकिन फैसला भारत के खिलाफ. स्कोर एक विकेट पर 16 रन.
ग्राउंड अम्पायर ने कायस को ईशांत शर्मा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच करार दिया था लेकिन रिव्यू लेकर बांग्लादेशी बैट्समैन बचने में सफल रहा. रिव्यू में दिखा कि गेंद ने बल्ले का किनारा नहीं छुआ था. हालांकि कायस ज्यादा देर नहीं टिके और इसी ओवर में ईशांत की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके साथ ही डे-नाइट टेस्ट में भारत की ओर से पहला विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में ईशांत का नाम दर्ज हो गया.
शदमन इस्लाम ने उमेश यादव की गेंद पर चौका लगाया 13/0 (3.5 ओवर) #INDvBAN https://t.co/ncZtXtuv0U pic.twitter.com/0qcPNONTw2
- एनडीटीवी लाइव स्कोर (@NDTVIndia_Live) November 22, 2019
बांग्लादेश का पहला रन इमरुल कायस ने बनाया. दो ओवर के बाद बांग्लादेश के खाते में दो ही रन आए हैं.
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने घंटा मैच का शुभारंभ किया. राष्ट्रगान के साथ अब मैच शुरू होने वाला है.बांग्लादेश के शादमन और इमरुल कायस क्रीज पर हैं.
भारत उसी टीम के साथ मैच में उतरा है जो पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर में खेली थी.
भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी.
बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल ने मैच में टॉस जीता, पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया.
Bangladesh have won the toss and will bat first in the #PinkBallTest @Paytm #INDvBAN pic.twitter.com/LCTkWZ6bKM
- BCCI (@BCCI) November 22, 2019
ईडन गार्डंस पर डे नाइट टेस्ट के लिए कमेंटेटर्स भी पिंक कलर की टाई में नजर आए.
Pink is the colour of the day@Paytm #PinkBallTest pic.twitter.com/pzhYOjvBoZ
- BCCI (@BCCI) November 22, 2019
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के खिलाफ ईडन-गार्डंस पर डे-नाइट टेस्ट मैच के उद्घाटन के लिए कोलकातापहुंच गई हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हवाई अड्डे पर हसीना का स्वागत किया.
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना इस मैच का शुभारंभ करेंगी. भारत में होने वाला यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है.
महान क्रिकेटर और समीक्षक सुनील गावस्कर ने डे-नाइट टेस्ट में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद जताई है.
Sunil Gavaskar to ANI on the first day-night test match between India&Bangladesh at Eden Gardens today: All I am hoping for is that it will be an exciting game. We have first 4 days sold out so that's an encouraging start indeed for the pink ball experiment in India. (File pic) pic.twitter.com/i743Ifz0lh
- ANI (@ANI) November 22, 2019
भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. यह पिंक बाल टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में हो रहा है.
Pink is the colour of the day@Paytm #PinkBallTest pic.twitter.com/pzhYOjvBoZ
- BCCI (@BCCI) November 22, 2019