विज्ञापन
5 years ago
कोलकाता:

India Vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Match LIVE: ईडन गार्डंस पर ऐत‍िहास‍िक पिंक बॉल टेस्‍ट में व‍िराट कोहली ब्र‍िगेड ने जोरदार प्रदर्शन क‍िया. भारतीय तेज गेंदबाजों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए डे-नाइट टेस्‍ट के पहले द‍िन ही बांग्‍लादेशी पारी को महज 106 रन पर समेट द‍िया. बांग्‍लादेशी टीम को समेटने में 'लंबू' ईशांत शर्मा ने अहम भूम‍िका न‍िभाई, उन्‍होंने 12 ओवर में केवल 22 रन देकर पांच व‍िकेट हास‍िल क‍िए. उमेश यादव ने तीन और शमी ने दो व‍िकेट हास‍िल क‍िए. बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन इतना न‍िराशाजनक रहा क‍ि 30.3 ओवर में ही पूरी टीम पवेल‍ियन जा बैठी. मैच में बांग्‍लादेश के चार बल्‍लेबाज-कप्‍तान मोम‍िनुल हक, मोहम्‍मद म‍िथुन, मुशफ‍िकुर रहीम और अबू जायद खाता भी नहीं खोल सके. बांग्‍लादेश के ल‍िए 29 रन बनाने वाले शादमन इस्‍लाम टॉप स्‍कोरर रहे जबक‍ि ल‍िटन दास (24) को र‍िटायर होना पड़ा. दास की जगह बाद में मेहदी हसन कनकशन सबस्‍टीट्यूट के रूप में बैट‍िंग के ल‍िए उतरे. ईडन गार्डंस पर बांग्‍लादेश ने टॉस जीता और पहले बैट‍िंग का न‍िर्णय ल‍िया.पहले द‍िन खेल समाप्‍त‍ि के समय टीम इंड‍िया का स्‍कोर तीन व‍िकेट पर 174 रन है. व‍िराट कोहली 59 और अज‍िंक्‍य रहाणे रहाणे 23 पर नाबाद हैं.भारत के ल‍िए चेतेश्‍वर पुजारा ने भी 55 रन की पारी खेली.

कोलकाता में हो रहा यह टेस्ट कई मायनों में ऐतिहासिक है. भारतीय मैदान पर खेला जाने वाला यह पहला डे-नाइट टेस्ट है और इसके जरिये भारत और बांग्लादेश ने 'पिंक बॉल टेस्ट' की दुनिया में अपनी आमद दर्ज करा दी है. पहला टेस्ट तीन दिन में ही जीत चुकी टीम इंडिया इस डे-नाइट टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 'क्लीन स्वीप' करने के इरादे से उतरी है. भारत ने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले रखी है. इस जीत के साथ ही उसने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अपनी बढ़त को भी मजबूत कर लिया है. दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की टीम टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने के बाद से अब तक सभी छह मैच जीत चुकी है, इसमें दो टेस्ट जीत वेस्टइंडीज, तीन दक्षिण अफ्रीका और एक बांग्लादेश के खिलाफ हैं.

SCORE BOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

India Vs Bangladesh 2nd Test Day 1 Match Straight from Eden Gardens,Kolkata

पहले द‍िन स्‍टंप्‍स के समय टीम इंड‍िया 174/3
पहले द‍िन स्‍टंप्‍स के समय टीम इंड‍िया 174/3 है. व‍िराट कोहली 59 और अज‍िंक्‍य रहाणे 23 पर नाबाद हैं.
चौका... टीम इंड‍िया 150 रन के पार
रहाणे ने इबादत हुसैन को कवर्स से चौका लगाया. टीम इंड‍िया 150 रन के पार पहुंची.

चौका... कोहली का अर्धशतक पूरा हुआ
इबादत हुसैन की गेंद पर चौका लगाकर कोहली अर्धशतक तक पहुंचे. उन्‍होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए अब तक सात चौके लगाए हैं. 40 ओवर में स्‍कोर 144/3.पुजारा के आउट होने के बाद अज‍िंक्‍य रहाणे क्रीज पर आए हैं.

India vs Bangladesh: भारत को तीसरा झटका, पुजारा आउट..
भारत को लगा तीसरा झटका. पुजारा को इबादत हुसैन ने शादमन इस्‍लाम से कैच कराया. पुजारा ने 105 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली.


भारत vs बांग्‍लादेश: पुजारा ने जड़ा 24वां अर्धशतक
पुजारा ने इबादत हुसैन की गेंद पर स‍िंगल लेकर टेस्‍ट क्र‍िकेट में 24वां अर्धशतक पूरा क‍िया. उन्‍होंने 93 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए.

IND Vs BAN: ऐसा करने वाले व‍िराट भारत के पहले और दुन‍िया के छठे कप्‍तान
अब तक पांच खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में पांच हजार या इससे अधिक रन बना चुके हैं, इसमें दक्षिण अफ्रीका के ग्रेम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के एलेन बॉर्डर और रिकी पोंटिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग शामिल हैं.
भारत vs बांग्‍लादेश: व‍िराट ने कप्‍तान के तौर पर 5000 रन पूरे क‍िए
व‍िराट ने 32 रन बनाते ही टेस्‍ट क्र‍िकेट में कप्‍तान के तौर पर 5000 रन पूरे क‍िए. यह उपलब्‍धि हास‍िल करने वाले वे भारत के पहले और दुनिया के छठे कप्‍तान हैं.

बांग्‍लादेश के 106 रन के स्‍कोर के पार पहुंची टीम इंड‍िया
28वें ओवर में अबू जायद की गेंद पर दो रन लेकर पुजारा ने टीम इंड‍िया को बांग्‍लादेश के पहली पारी के स्‍कोरा 106 रन के पार पहुंचा द‍िया. अब हर बनते रन के साथ बांग्‍लादेश के दबाव बढ़ता जाएगा
India vs Bangladesh: भारत का स्‍कोर 100 रन तक पहुंचा
नईम हसन के कनकशन सबस्‍टीट्यूट के रूप में उतरे ताइजुल इस्‍लाम की गेंद पर स‍िंगल लेकर भारत 100 रन तक पहुंचा. भारत 24.3 ओवर में त‍िहरी रनसंख्‍या तक पहुंचा है.
भारत vs बांग्लादेश: व‍िराट ने गेंद को केवल द‍िशा द‍िखाई... चौका
व‍िराट का एक और चौका. उन्‍हें  गेंद को केवल बल्‍ले से द‍िशा द‍िखाई. गेंद गली के पास से बाउंड्री से बाहर. भारतीय टीम तेजी से बांग्‍लादेश के स्‍कोर के नजदीक पहुंचती जा रही है.
व‍िराट का बेहतरीन शॉट... चौका
व‍िराट का यह शॉट उनकी क्‍लास को दर्शाता हुआ था. कवर के क्षेत्र से बेहतरीन शॉट. फील्‍डर देखते रह गए और गेंद चौके के ल‍िए बाउंड्री के पार. अबू जायद के इस ओवर में पुजारा ने भी चौका जड़ा.


India vs Bangladesh:टीम इंड‍िया 50 रन के पार
रोह‍ित की जगह कप्‍तान व‍िराट कोहली क्रीज पर. पहली ही गेंद पर गेंद उनके बल्‍ले का क‍िनारा लेकर चौके के ल‍िए स्‍ल‍िप क्षेत्र से न‍िकल गई. शॉट जोख‍िम भरा था. अगले ओवर में पुजारा ने अबू जायद को दो चौके जड़े. भारतीय टीम 13.2 ओवर में 50 रन के पार पहुंची.
India vs Bangladesh:रोह‍ित शर्मा 21 रन बनाकर आउट
टी-ब्रेक के तुरंत बाद रोह‍ित शर्मा भी आउट हो गए. पारी के 13वें ओवर में इबादत हुसैन को उन्‍होंने दो चौके लगाए थे लेक‍िन इस बांग्‍लादेशी बॉलर ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू करके 'बदला' चुका ल‍िया.

India vs Bangladesh: ईडन गार्डंस पर द‍िग्‍गजों का जमावड़ा
ईडन गार्डंस पर सम्‍मान के ल‍िए भारतीय टीम के पूर्व द‍िग्‍गज क्र‍िकेटर मैदान पर नजर आए. इसमें सच‍िन तेंदुलकर, राहुल द्रव‍िड़ और कप‍िल देव शाम‍िल रहे. मह‍िला क्र‍िकेट की द‍िग्‍गज भी ईडन पर नजर आईं.
टी-ब्रेक पर टीम इंड‍िया का स्‍कोर 35/1
टी-ब्रेक पर टीम इंड‍िया का स्‍कोर 12 ओवर में एक व‍िकेट पर 35 रन. मयंक अग्रवाल आउट हुए हैं. रोह‍ित 13 और चेतेश्‍वर पुजारा 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

IND vs BAN: प‍िंक बॉल का असर, अल अमीन ने रोह‍ित शर्मा का आसान कैच छोड़ा
व‍िराट कोहली पहले ही कह चुके हैं, डे-नाइट टेस्‍ट में ऊंचे कैच लपकना आसान नहीं है. पारी के 12वें ओवर में रोह‍ित शर्मा का 12 रन के न‍िजी स्‍कोर पर अल अमीन ने डीप म‍िडव‍िकेट पर आसान कैच छोड़ा. बदकि‍स्‍मत गेंदबाज थे अबू जायद.

India vs Bangladesh: मयंक अग्रवाल आउट
अल अमीन ने बांग्‍लादेश को पहली कामयाबी द‍िलाई. मयंक अग्रवाल 14 रन बनाकर आउट, कैच मेहदी हसन ने गली में पकड़ा. बांग्‍लादेश ने भी पहली सफलता जल्‍द हास‍िल कर ली है. चेतेश्‍वर पुजारा अब रोह‍ित के साथ क्रीज पर हैं.

भारत vs बांग्‍लादेश: तीन ओवर में भारत का स्‍कोर 18 रन
पारी के तीसरे ओवर में मयंक ने अल अमीन को फ‍िर चौका जड़ा. ओवर में 5 रन आए. स्‍कोर 18/0.

भारतीय पारी शुरू, पहले ही ओवर में रोह‍ित ने जड़ा छक्‍का
भारत की पारी की शुरुआत मयंक और रोह‍ित शर्मा की जोड़ी ने की. पारी की पहली ही गेंद पर मयंक ने अल अमीन को चौका मारा, वहीं रोह‍ित ने ओवर की पांचवीं गेंद को छक्‍के के ल‍िए बाउंड्री से पार पहुंचा द‍िया. पहले ओवर में 11 रन बने.
भारत vs बांग्‍लादेश: शमी ने ल‍िया आख‍िरी व‍िकेट, बांग्‍लादेश 106 पर ढेर
बांग्‍लादेश की पारी 106 रन पर स‍िमट गई है. शमी ने आख‍िरी व‍िकेट के रूप में अबू जायद को पुजारा के हाथों कैच कराया. बांग्‍लादेश की टीम 30.3 ओवर ही ट‍िक पाई. तेज गेंदबाजों ने व‍िकेट आपस में बांट ल‍िए. भारत के ल‍िए ईशांत शर्मा ने पांच, उमेश यादव ने तीन और मोहम्‍मद शमी ने दो व‍िकेट ल‍िए.

ईशांत शर्मा का पांचवा व‍िकेट, बांग्‍लादेश की पारी अंत के करीब
बांग्‍लादेश का नौवां व‍िकेट ग‍िरा, ईशांत शर्मा ने नईम हसन को बोल्‍ड क‍िया. भारत की प‍िच पर ईशांत ने 12साल में पारी में पांच व‍िकेट हास‍िल क‍िए हैं.

आख‍िरकार 100 रन के पार पहुंंचा बांग्‍लादेश
बांग्‍लादेश के 100 रन 28.2 ओवर में पूरे हुए लेक‍िन तीन अंकों तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने आठ व‍िकेट गंवा द‍िए. लेग बाय के जर‍िये म‍िले चौके के सहारे टीम 100 रन तक पहुंची.
भारत vs बांग्‍लादेश: आठवां व‍िकेट, मेहदी हसन वापस लौटे
बांग्‍लादेश का एक और व‍िकेट ग‍िरा. मेहदी हसन 8 रन बनाकर ईशांत शर्मा के श‍िकार बन गए. कैच म‍िडव‍िकेट पर पुजारा ने पकड़ा.मेहदी कनकज़न सबस्‍टीट्यूट के रूप में ल‍िटन की जगह बैट‍िंग के ल‍िए उतरे थे.

ल‍िटन के concussion substitute के रूप में आए मेहदी हसन
ल‍िटन दास के कनकशन सबस्‍टीट्यूट के रूप में मेहदी हसन ने मैदान संभाला है. मूल रूप से बॉलर मेहदी इस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे क्‍योंक‍ि उन्‍हें कनकशन सबस्‍टीट्यूट के रूप में मैदान संभाला है.
India vs Bangladesh: बांग्‍लादेश का एक और व‍िकेट ग‍िरा
बांग्‍लादेश का सातवां व‍िकेट ग‍िरा. ईशांत शर्मा ने इबादत हुसैन (1)को बोल्‍ड क‍िया. ईशांत का यह पारी का तीसरा व‍िकेट है.

शमी की गेंद इस बार नईम के हेलमेट पर लगी
शमी की शॉर्टप‍िच गेंद इस बार नईम हसन के हेलमेट पर लगी. फ‍िज‍ियो को मैदान पर बुलाना पड़ा. हालांक‍ि शॉर्टप‍िच पर हेलमेट पर चोट खाने के बाद नईम ने इस ओवर में शमी को दो चौके लगाए और टीम का स्‍कोर 81 रन तक पहुंचा द‍िया.

ईडन गार्डंस पर दर्शकों का उत्‍साह चरम पर
डे-नाइट टेस्‍ट को लेकर कोलकाता में जबर्दस्‍त उत्‍साह है. सारे स्‍टैंड दर्शकों से भरे हुए हैं. बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर फोटो शेयर की है.

IND Vs BAN:दूसरे सेशन का खेल शुरू, र‍िटायर हुए ल‍िटन दास
दूसरे सेशन का खेल शुरू लेक‍िन ल‍िटन दास बैट‍िंग के ल‍िए नहीं उतरे. उन्‍होंने शमी की गेंद हेलमेट पर लगने के बाद र‍िटायर होने का फैसला क‍िया. उनके स्‍थान पर इबादत हुसैन बैट‍िंग के ल‍िए आए.
India vs Bangladesh: टीम इंड‍िया के नाम रहा पहला सेशन
पारी के 21वें ओवर में शमी की शॉर्ट गेंद ल‍िटन के हेलमेट में लगी थी. फ‍िज‍ियो की ग्राउंड में मदद लेने के बाद उन्‍होंने बैट‍िंग जारी रखी थी. पहले सेशन के ठीक पहले उन्‍होंने फ‍िर फ‍िज‍ियो को बुलाया. लंच के समय बांग्‍लादेश का स्‍कोर 73/6 है. ल‍िटन 24 और नईम ब‍िना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं.

भारत vs बांग्‍लादेश: ल‍िटन दास ही कर रहे संघर्ष
लगातार ग‍िरते व‍िकेटों के बीच ल‍िटन दास ही बांग्‍लादेश के आख‍िरी स्‍थाप‍ित बल्‍लेबाज रह गए हैं. पुछल्‍ले बल्‍लेबाजों के साथ म‍िलकर उन पर स्‍कोर को त‍िहरी रनसंख्‍या तक पहुंचाने की ज‍िम्‍मेदारी है. 21वें ओवर में उन्‍होंने शमी और 22वें ओवर में ईशांत को चौका लगाया. उनका साथ नईम हसन दे रहे हैं.

भारत vs बांग्‍लादेश: छठा झटका, महमुदुल्‍ला आउट
बांग्‍लादेश को छठा झटका लगा. ईशांत ने महमुदुल्‍ला (6)को आउट क‍िया. कैच व‍िकेटकीपर साहा ने खूबसूरती से पकड़ा.

India vs Bangladesh: बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों ने क‍िया न‍िराश, महमुदुल्‍ला-ल‍िटन क्रीज पर
शुरुआती डेढ़ घंटे के खेल में ही बांग्‍लादेश पांच व‍िकेट गंवाकर संघर्ष कर चुका है. इसमें से तीन व‍िकेट उमेश यादव के खाते में आए हैं. ईशांत और शमी को एक-एक व‍िकेट म‍िला है. महमुदुल्‍ला और ल‍िटन दास क्रीज पर हैं. 18 ओवर के बाद पहली बार स्‍प‍िनर रवींद्र जडेजा को आक्रमण पर लाया गया है.
India vs Bangladesh: शादमन भी आउट, बांग्‍लादेश को पांचवां झटका
ताश के पत्‍तों की तरह ग‍िर रहे बांग्‍लादेश के व‍िकेट. उमेश ने ल‍िया पारी का अपना तीसरा व‍िकेट. शादमन (29) को व‍िकेटकीपर साहा से कैच कराया.

भारत vs बांग्‍लादेश: अब शमी की बारी, रहीम 0 पर आउट
बांग्‍लादेश का चौथा व‍िकेट ग‍िरा. मोहम्‍मद शमी ने मुशफ‍िकुर रहीम (0)को खाता भी नहीं खोलने द‍िया.

बांग्‍लादेश को तीसरा झटका, मोम‍िनुल के बाथ म‍िथुन भी आउट
उमेश ने इसी ओवर में मो. म‍िथुन को बोल्‍ड क‍िया. मोम‍िनुल और म‍िथुन दोनों ही खाता भी नहीं खोल पाए. उमेश ने एक ही ओवर में इन दोनों बल्‍लेबाजों को आउट क‍िया.
कप्‍तान मोम‍िनुल हक पवेल‍ियन लौटे
मोम‍िनुल (0) ने न‍िराश क‍िया. दूसरे व‍िकेट के रूप में वे उमेश की गेंद पर रोह‍ित शर्मा के हाथों कैच हुए.
आठ ओवर के बाद स्‍कोर एक व‍िकेट पर 16 रन
आठवें ओवर में शमी आक्रमण पर आए. शादमन के ख‍िलाफ काट ब‍िहाइंड की अपील अम्‍पायर ने ठुकराई. टीम इंड‍िया के कप्‍तान ने र‍िव्‍यू ल‍िया लेक‍िन फैसला भारत के ख‍िलाफ. स्‍कोर एक व‍िकेट पर 16 रन.
ईशांत ने द‍िलाई पहली कामयाबी
ग्राउंड अम्‍पायर ने कायस को ईशांत शर्मा की गेंद पर व‍िकेट के पीछे कैच करार द‍िया था लेक‍िन र‍िव्‍यू लेकर बांग्‍लादेशी बैट्समैन बचने में सफल रहा. र‍िव्‍यू में द‍िखा क‍ि गेंद ने बल्‍ले का क‍िनारा नहीं छुआ था. हालांक‍ि कायस ज्‍यादा देर नहीं ट‍िके और इसी ओवर में ईशांत की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए. इसके साथ ही डे-नाइट टेस्‍ट में भारत की ओर से पहला व‍िकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में ईशांत का नाम दर्ज हो गया.
बांग्‍लादेशी पारी का पहला चौका
पारी के चौथे ओवर में शादमनने बांग्‍लादेश की पारी का पहला चौका जड़ा. इस ओवर में शादमन ने एक और चौका भी जड़ा ओवर में 8 रन बने. चार ओवर के बाद स्‍कोर ब‍िना व‍िकेट खोए 13 रन.

इमरुल कायस ने बनाया पहला रन
बांग्‍लादेश का पहला रन इमरुल कायस ने बनाया. दो ओवर के बाद बांग्‍लादेश के खाते में दो ही रन आए हैं.
शेख हसीना ने घंटा बजाकर क‍िया मैच का शुभारंभ
बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना और वेस्‍ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने घंटा मैच का शुभारंभ क‍िया. राष्‍ट्रगान के साथ अब मैच शुरू होने वाला है.बांग्‍लादेश के शादमन और इमरुल कायस क्रीज पर हैं.
बांग्‍लादेश टीम में दो बदलाव
बांग्‍लादेश टीम ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में दो बदलाव क‍िए हैं. अल अमीन ने ताइजुल की जगह ली है जबक‍ि मेहदी हसन की जगह नईम टीम में आए हैं.
बांग्लादेश टीम: शादमन इस्लाम, इमरुल कायस, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक़, लिटन दास, मुशफ़िकुर रहीम, महमुदुल्लाह, अल-अमीन, नईम हसन, अबू जाएद और इबादल हुसैन.
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं
भारत उसी टीम के साथ मैच में उतरा है जो पहले टेस्‍ट में बांग्‍लादेश के ख‍िलाफ इंदौर में खेली थी.
भारतीय टीम: मयंक अग्रवाल, रोह‍ित शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, व‍िराट कोहली (कप्‍तान), अज‍िंक्‍य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्ध‍िमान साहा, उमेश यादव, रव‍िचंद्रन अश्‍व‍िन, ईशांत शर्मा और मोहम्‍मद शमी.
टॉस जीतकर पहले बैट‍िंग करेगा बांग्‍लादेश
बांग्‍लादेश के कप्‍तान मोम‍िनुल ने मैच में टॉस जीता, पहले बैट‍िंग करने का न‍िर्णय ल‍िया.
प‍िंक टेस्‍ट के ल‍िए 'प‍िंक टाई'
ईडन गार्डंस पर डे नाइट टेस्‍ट के ल‍िए कमेंटेटर्स भी प‍िंक कलर की टाई में नजर आए.
डे-नाइट टेस्‍ट के ल‍िए बांग्‍लादेश की पीएम कोलकाता पहुंचीं
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत के खिलाफ ईडन-गार्डंस पर डे-नाइट टेस्‍ट मैच के उद्घाटन के लिए कोलकातापहुंच गई हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हवाई अड्डे पर हसीना का स्वागत किया.
बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना करेगी ऐत‍िहास‍िक टेस्‍ट का शुभारंभ
बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना इस मैच का शुभारंभ करेंगी. भारत में होने वाला यह पहला डे-नाइट टेस्‍ट मैच है.
सनी को रोमांचक मुकाबले की उम्‍मीद
महान क्र‍िकेटर और समीक्षक सुनील गावस्‍कर ने डे-नाइट टेस्‍ट में रोमांचक मुकाबला होने की उम्‍मीद जताई है.
स्‍वागत है
भारत और बांग्‍लादेश के बीच डे-नाइट टेस्‍ट की लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है. यह प‍िंक बाल टेस्‍ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में हो रहा है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: