विज्ञापन

NZ vs PAK, 2nd ODI: वनडे में 99 रन पर नाबाद रहने वाले दुनिया के 16 बल्लेबाज, न्यूजीलैंड के मिशेल हे ने दोहराया इतिहास

Mitchell Hay created history in ODI: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन बनाए थे जिसमें मिशेल हे ने 99 रन की नाबाद पारी खेली, मिशेल हे ने ऐसा कमाल कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

NZ vs PAK, 2nd ODI: वनडे में 99 रन पर नाबाद रहने वाले दुनिया के 16 बल्लेबाज, न्यूजीलैंड के मिशेल हे ने दोहराया इतिहास
NZ vs PAK, 2nd ODIs: Top players to remain not out on 99 in ODIs

List of batsmen with 99 not out in ODI: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच (NZ vs PAK, 2nd ODI) में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज  मिशेल हे (Mitchell Hay created history in ODI) ने इतिहास दोहरा दिया.  मिशेल हे 99 रन बनाकर नाबाद रहे, पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 292 रन का स्कोर बनाया था. बता दे कि मिशेल हे वनडे में 99 रन पर नाबाद रहने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं तो वहीं, दुनिया के केवल तीसरे विकेटकीपर हैं. वहीं, विश्व क्रिकेट में अब वे ऐसे 16वें बल्लेबाज हैं जो 99 रन पर नाबाद रहे हैं.  मिशेल हे से पहले वेस्टइंडीज के एविन लुईस 99 रन पर नाबाद रहे थे. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए ब्रूस एडगर ऐसे पहले बल्लेबाज थे जो वनडे में 99 रन पर नाबाद रहे थे. अब मिशेल हे 99 रन पर नाबाद रहने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज बन गए हैं.  ऐसे में जानते हैं उन 16 बल्लेबाजों के बारे में जो 99 रन पर वनडे में नाबाद रहे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

वनडे में 99 रन पर नाबाद रहने वाले दुनिया के 16 बल्लेबाज (List of batsmen with 99 not out in ODI)

बल्लेबाजटीमबनामसाल
ब्रूस एडगरन्यूजीलैंड भारत     14 फरवरी 1981    
डीन जोन्सऑस्ट्रेलियाश्रीलंका28 जनवरी 1985
रिचर्ड बेंजामिनवेस्टइंडीजपाकिस्तान15 नवंबर 1985
एंडी फ्लॉवरजिम्बाब्वेऑस्ट्रेलिया24 ऑक्टूबर1999
एलिस्टेयर कैम्पबेलजिम्बाब्वेन्यूजीलैंड 01 ऑक्टूबर 2000
रामनरेश सरवनवेस्टइंडीजभारत 15 नंवबर 2002
ब्रैड हॉजऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड 04 फरवरी 2007
मोहम्मद यूसुफपाकिस्तानभारत 15 नवंबर 2007
माइकल क्लार्कऑस्ट्र्रेलियाइंग्लैंड30 जून 2010
वीरेंद्र सहवागभारत श्रीलंका16 अगस्त 2010
मैल्कम नोएल वालरजिम्बाब्वेन्यूजीलैंड25 अक्टूबर 2011
कैलम स्कॉट मैकलियोडस्कॉटलैंडकनाडा11जुलाई 2012
स्वप्निल प्रकाश पाटिलयूएईस्कॉटलैंड01 फरवरी 2014
जेसन होल्डरवेस्टइंडीजपीएनजी08 मार्च 2018
एविन लुईसवेस्टइंडजआयरलैंड07 जनवरी 2020
 मिशेल हेन्यूजीलैंडपाकिस्तान2 अप्रैल 2025

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर 99 रन पर (New Zealand cricketer on 99)

ब्रूस एडगर - 1981 में भारत के विरुद्ध 99*
स्टीफन फ्लेमिंग - 2004 में इंग्लैंड के विरुद्ध 99
ल्यूक रोंची - 2014 में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 99
मिशेल हे - आज पाकिस्तान के विरुद्ध 99*

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 8 विकेट पर 292 रन बनाए थे जिसमें मिशेल हे ने 99 रन की नाबाद पारी खेली. आखिरी ओवर में मिशेल हे  ने 22 रन बनाए जिसके दम पर न्यूजीलैंड 292 रन बना पाने में सफल रही. वहीं, अपनी पारी में मिशेल ने 78 गेंद का सामना किया, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के लगाए. इस मैच को न्यूजीलैंड की टीम 84 रन से जीतने में सफल रही. पाकिस्तान की टीम 41.2 ओवर में 208 रन बनाकर आउट हो गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: