
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान थिसारा परेरा को सौंपी गई है. टीम में काफी बदलाव हुए हैं और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की लंबे समय बाद वापसी हुई है.
Sri Lanka T20I squad for England match released! #SLvENG
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) October 22, 2018
Thisara Perera - Capt
D Chandimal
N Dickwella
Kusal Perera
Kusal Mendis
Dhananjaya De Silva
D Shanaka
Kamindu Mendis
I Udana
L Malinga
D Chameera
A Dhananjaya
K Rajitha
N Pradeep
L Sadakan https://t.co/ef8TsmwNRK pic.twitter.com/PVDKgrlt83
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच की तुलना में इस टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. उस टीम की कप्तानी करने वाले एंजेलो मैथ्यूज को टीम से बाहर जाना पड़ा तो वहीं सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को भी टीम में जगह नहीं मिली है. इनके अलावा लाहिरू कुमारा, बिनूरू फर्नांडो और शेहान जयसूर्या की भी टीम में नहीं चुना गया है. जयसूर्या को हालांकि चार स्टैंड बाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI 1st ODI: ये खास 'पांच खास बातें' रहीं पहले वनडे मुकाबले की
इन चारों के स्थान पर विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला, स्पिनर कामिंडू मेंडिस तेज गेंदबाज दुशमंथा चामिरा, नुवान प्रदीप को 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है. मलिंगा ने सितंबर-2017 से टी-20 क्रिकेट नहीं खेली है. वह खेल के सबसे छोटे प्रारुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाहीद अफरीदी से सिर्फ आठ विकेट दूर हैं. उनके पास अपने विकेटों की संख्या को बढ़ाने का मौका है. एक इकलौता टी-20 मैच 27 अक्टूबर को खेला जाएगा.
VIDEO: भारत ने राजकोट में विंडीज को रिकॉर्ड अंतर से मात दी थी.
टीम : थिसारा परेरा (कप्तान), दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवेला, कुशल जनिथा परेरा, कुशल मेंडिस, धनंयज डी सिल्वा, दासुन शनका, कामिंडु मेंडिस, इसुरू उदाना, लसिथ मलिंगा, दुशमंथा चामिरा, अकिला धनंजय, कासुन रजिथा, नुवान प्रदीप, लक्षण संदकाना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं