
Kuldeep Yadav IPL Wicket Record MI vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 63वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने खास मुकाम हासिल कर लिया है. मुंबई के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने अपना 100वां आईपीएल विकेट लेकर खास उपलब्धि हासिल की. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मैच में रयान रिकेल्टन को आउट कर कुलदीप ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे किए. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के 29वें गेंदबाज बन गए हैं.
कुलदीप यादव ने अपने स्पिन गेंदबाजी से न केवल इस सीजन में टीम के लिए योगदान दिया है, बल्कि लगातार अच्छा प्रदर्शन कर खुद को लीग के सबसे भरोसेमंद स्पिनरों में शामिल किया है. उनके इस शतक के साथ दिल्ली कैपिटल्स को भी बड़ी मजबूती मिली है, जो प्लेऑफ की दौड़ में बना रहना चाहती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं