
लूजिंग कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि ये हमारे लिए निराशाजनक हार है| हमने बेहतरीन शुरुआत की थी लेकिन फिर अपनी लय गंवा बैठे| फिर अंत में हमने कुछ ग़लतियाँ की और सामने वाली टीम को मैच में ऊपर आने का बड़ा मौका दे दिया| जोफ्रा आर्चर पर बोले कि वो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे हैं और तेवतिया एक बेहतरीन टैलेंट हैं इस टीम के लिए| कभी-कभी मुकाबला आपके पक्ष में जाता है कभी नहीं लेकिन इस साल हमने कई अहम मौकों पर मुकाबला गंवाया है|
191 रनों को डिफेंड करने इयोन मॉर्गन ने अपने शानदार कप्तानी से 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उनके लिए सबसे बेहतर गेंदबाज़ रहे पैट कमिंस जिन्होंने 4 विकेट अपने नाम करते हुए राजस्थान टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया| उनका साथ देते हुए शिवम् मावी और वरुण चक्रवर्ती के हाथ 2-2 विकेट आई| वहीँ कमलेश नागरकोटी ने भी 1 विकेट अपने खाते में डाला|
192 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करने मैदान पर आई राजस्थान की टीम ने शुरुआत तो छक्के के साथ किया लेकिन वो कहते है ना जल्दी का काम शैतान का होता है| लगातार बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में राजस्थान की आधी टीम पहले पॉवर प्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गई| उथप्पा, स्टोक्स, स्मिथ, सैमसन और रियान पराग टीम के लिए महज़ 37 रन ही जोड़ सके| जिसके कारण टीम जो एक बड़े स्कोर का पीछा कर रही थी वो पहले ही हिम्मत हार गई| हालाँकि जोस बटलर (35) ने कुछ देर क्रीज़ पर टिककर बल्लेबाज़ी किया| लेकिन वो भी रन गती को बढ़ाने के इरादे से बड़ा शॉट लगाने गए और चक्रवर्ती को अपना विकेट दे बैठे| अंत में राहुल तेवतिया (31) ने टीम को कुछ आस दिलाया लेकिन वो भी कितनी देर अकेले क्रीज़ पर चौके और छक्के लगाते| रन रेट के प्रेशर ने तेवतिया को भी ख़राब शॉट लगाने पर मजबूत कर दिया| जिसके बाद टीम को एक के बाद एक झटके लगते रहे जिसके कारण राजस्थान की टीम को 60 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा|
करबो लड़बो जीतबो रे बोलते हुए कोलकाता की टीम ने कभी हार नही मानी है जिसका नमूना आज उन्होंने पेश कर दिया| करो या मरो वाले मुकाबले को अपने नाम करते हुए मॉर्गन एंड आर्मी अभी भी बनी हुई है प्ले ऑफ्स की रेस में पैट कमिंस की (4-0-34-4) शानदार गेंदबाज़ी के दम पर कोलकाता ने राजस्थान को 60 रनों से बड़ी शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में छलांग लगाते हुए चौथे नंबर पर पहुँच गई|
19.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| राजस्थान का सीज़न हुआ समाप्त| कोलकाता आठवें पायदान से चौथे पायदान पर पहुंची| 14 अंक हो गए उनके खाते में| खुद को बचाए रखा है इस प्ले ऑफ्स की दौड़ में और एक बड़ी जीत हासिल की|
19.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!!! छोटी लेंथ की गेंद को पुल लगाने गए लेकिन बीट हुए|
19.4 ओवर (0 रन) हटकर कवर्स की दिशा में गेंद को मारा लेकिन गैप नहीं मिला| क्या यहाँ पर एक बाउंड्री आएगी है?
19.3 ओवर (0 रन) तीखा बाउंसर जो जाकर बल्लेबाज़ के शरीर पर लगा| कोई रन नहीं हुआ| मुकाबला लगभग समाप्त होने पर है|
19.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
19.1 ओवर (1 रन) कट किया पॉइंट की तरफ गेंद को एक रन के लिए|
19.1 ओवर (0 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
18.6 ओवर (0 रन) यॉर्कर के साथ हुई एक बेहतरीन ओवर की समाप्ति| जड़ में डाली गई गेंद का बल्लेबाज़ के पास कोई मौका नहीं बड़ा शॉट लगाने का इसलिए उसे ब्लॉक कर दिया| 6 गेंद 63 रनों की दरकार|
18.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
18.4 ओवर (0 रन) लेग साइड पर फ्लिक करने के प्रयास में बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे थे गेंद|
वरुण आरोन आये हैं बल्लेबाज़ी के लिए...
18.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! मावी वे!!! कॉट एंड बोल्ड!!! धीमी गति से डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेलने गए त्यागी और सीधा गेंदबाज़ की तरफ मार बैठे| अपने दाहिने हाथ से गेंद को लपकना चाहा लेकिन तीन बार में दोनों हाथों में आई गेंद फम्बल के बाद| 129/9 राजस्थान|
18.2 ओवर (1 रन) एक बार फिर से जड़ में डाली गई गेंद जिसे मिड विकेट की तरफ खेला और रन हासिल किया|
18.1 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
17.6 ओवर (0 रन) बाउंसर के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 12 गेंद 65 रनों की दरकार|
17.5 ओवर (1 रन) एक और बार बैकफुट पंच और गैप से सिंगल हासिल किया गया|
17.4 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को खेला एक रन के लिए|
कार्तिक त्यागी बल्लेबाज़ी करने आए...
17.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! 8वीं विकेट राजस्थान की गिरती हुई| जोफ्रा आर्चर एक बड़े शॉट के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे| आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ मरने गए थे| टाइमिंग सही नहीं रही और फील्डर मावी ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 125/8 राजस्थान| कोलकाता अब महज़ दो विकेट दूर इस मुकाबले
17.2 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला सिंगल ही मिल पायेगा|
17.1 ओवर (1 रन) आगे की तरफ गेंद को खेला और सामने से सिंगल हासिल किया|
16.6 ओवर (4 रन) ओहोहो!!! एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि तीसरी बार रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया और चार रन हासिल किया| नारेन को बड़े आसानी से पढ़ते हुए बाउंड्री लगाते हुए गोपाल| 18 गेंद 69 रनों की दरकार|
16.5 ओवर (2 रन) एक और बार रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल लेकिन इस बार सही से बल्ले पर आई नही गेंद और कीपर के ऊपर से निकली| दो रन मिल जायेगा|
16.4 ओवर (4 रन) चौका!! रिवर्स स्वीप का इस्तेमाल किया और गैप से चार रन हासिल किया| गेंद की टर्न के साथ समझदारी से खेला और बाउंड्री हासिल किया|
16.3 ओवर (1 रन) चिप किया सामने की तरफ गेंद को एक रन के लिए|
16.2 ओवर (0 रन) बड़े शॉट के लिए गए बल्लेबाज़ लेकिन गेंद की लाइन से बीट हुए| कीपर द्वारा स्टम्प किया गया लेकिन आर्चर क्रीज़ में थे|
16.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट किया पॉइंट की तरफ लेकिन गैप नहीं मिला|
15.6 ओवर (1 रन) यॉर्कर गेंद को जोफ्रा ने सीधे बल्ले से बॉल को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए सिंगल निकला| 24 गेंदों पर 80 रनों की दरकार|
15.5 ओवर (1 रन) फुल लेंथ कीकी गेंद को कवर्स की ओर खेला 1 रन आया|
15.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश किया 1 रन मिला|
15.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की बॉल को पॉइंट की ओर कट किया 1 रन मिला|
15.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|
15.1 ओवर (1 रन) आगे डाली हुई बॉल को डिफेंड करने गए आर्चर| बल्ले का टॉप एज लेती हुई बॉल लॉन्ग ऑफ की ओर गई 1 रन मिला|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मैच जीतने के बाद बात करने आए कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने बताया कि जब पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हमारी टीम ने शुरुआत में विकेट गँवा दिया था| तो मेरे दिमाग में एक ही बात चल रही थी कि मुझे किसी भी तरह से अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाना है| जिसमे हम कामयाब भी हो सके| आगे मॉर्गन ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने शुरुआत में ही जिस तरह से राजस्थान के बल्लेबाजों पर दबदबा बनाया उसका फ़ायदा हमें विकेट के रूप में मिलाता गया| जाते-जाते मॉर्गन ने कहा कि असल में आज के मुकाबले के रियल हीरो पैट कमिंस है| जिस तरह से कमिंस ने गेंदबाज़ी किया वो काबिले तारीफ़ है|